Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

September 19, 2021

61. ____ एक टेबल में एक कॉलम है जिसमें एक रिकॉर्ड के भीतर जानकारी का एक विशिष्ट भाग होता है।
(A) फील्ड
(B) डेटाशीट
(C) रिपोर्ट
(D) फ़िल्टर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. हरियाणा पुलिस के दक्षिण रेंज में निम्नलिखित जिले में से कौन शामिल नहीं है?
(A) पलवल
(B) रेवाड़ी
(C) झज्जर
(D) महेंद्रगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. फोटो में एक महिला की ओर इशारा करते हुए राजीव ने कहा, “उसकी मां को एकमात्र पोता है जिसकी माँ मेरी पत्नी है’ उस फोटो की महिला का राजीव से क्या संबंध है?
(A) डाटा पर्याप्त नहीं
(B) बहन
(C) चचेरी बहन
(D) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. उत्प्रेरक शक्ति वाले प्रोटीनों को क्या नाम दिया गया है ?
(A) अम्ल
(B) एंजाइम
(C) क्षार
(D) हार्मोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. हरियाणा में केंद्र सरकार द्वारा वित्त-पोषित कितने अर्धसैनिक बटालियन हैं जिसे इंडिया रिजर्व बटालियन कहा जाता है?
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. पाइप A और B एक टंकी को क्रमशः 5 और 6 घंटे में भर सकते हैं। पाइप C उसे 12 घंटे में खाली कर सकता है। यदि तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 4 1/2 घंटे

(B) 1 13/17 घंटे
(C) 3 9/17 घंटे
(D) 3 8/11 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. पंजाब पुलिस नियम कब बनाए गए थे?
(A) 1966
(B) 1934
(C) 1954
(D) 1944

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. 20Ω प्रतिरोध की एक विद्युत इस्त्री में 5A की विद्युत है। 30 सेकंड में विकसित ऊष्मा है।
(A) 0.4×104 J
(B) 3.5×104 J
(C) 1.5×104 J
(D) 2.4×104 J

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. वर्ष 1979 में हरियाणा पुलिस का पहला कंप्यूटर केंद्र कहाँ अस्तित्व में आया था ?
(A) चंडीगढ़
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. P, Q, R, S, T और U छह दोस्त एक क्लब के सदस्य है और अलग-अलग खेल फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और वालीबॉल खेलते हैं । T, जो कि P और S से लंबा है, टेनिस खेलता है। इन सब में जो सबसे लंबा है, वह बास्केटबॉल खेलता है । जो सबसे छोटा है, वह वालीबॉल खेलता है। और S न वाली बॉल खेलते हैं न बास्केटबॉल | R काली बॉल खेलता है । T की लंबाई फुटबॉल खेलने वाले और P के बीच है। इनमें से कौन बास्केटबॉल खेलता है ?
(A) U
(B) S
(C) Q
(D) R

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. _____ सूचना की एक संपूर्ण डेटाबेस सूची है।
(A) फ़ील्ड
(B) फॉर्म
(C) टेबल
(D) रिकॉर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक चालू घड़ी में सुबह के 8 बजे हैं। दोपहर के 2 बजे का समय दिखाने के लिए घंटे की सुई कितने डिग्री का कोण दिखाएगी?
(A) 180°
(B) 144°
(C) 168°
(D) 150°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने के लिए भारत के कृषि मंत्रालय ने हाल ही में छह राज्यों के 100 गाँवों में एक पायलट परियोजना के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीकी दिग्गज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) गूगल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) फेसबुक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एक पूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, नोटबुक कंप्यूटर या एक मोबाईल कंप्यूटिंग युक्ति पर काम करता है ____ ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है ।
(A) रियल टाइम
(B) सर्वर
(C) स्टैन्ड-अलोन
(D) मोबाइल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. अंकों, अक्षरों और चिन्हों के निम्नलिखित व्यवस्था का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
F14K B59 # DR 2 # 7MG % HV T38* 1JA
यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी चिन्हों को हटा दिया जाए, तो दाएँ से सातवें अक्षर/अंक के बाएँ से तीसरा निम्नलिखित में कौन होगा?
(A) M
(B) G
(C) D
(D) R

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. किसी ब्राउज़र का उपयोग करके वेब पेज का पता लगाने के लिए आपको ब्राउज़र के एड्रेस या लोकेशन बार में उसका___टाइप करना होगा।
(A) बाहरी लिंक
(B) हाइपरलिंक
(C) आंतरिक लिंक
(D) युनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. वनस्पति पदार्थ का कम्पोस्ट में विघटन ____ एक उदाहरण है।
(A) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(B) रेडोक्स अभिक्रिया
(C) ऊष्मावशोषी अभिक्रिया
(D) ऊष्मोत्सर्जी अभिक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. A एक काम को 15 दिनों में और B उसे 20 दिनों में कर सकता है । यदि वे 4 दिनों तक एक साथ उस काम को करते हैं, तो काम का कितना भाग शेष रह जाएगा?
(A) 8/15
(B) 1/4
(C) 1/10
(D) 7/15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. नीचे एक पाँसे की तीन स्थितियाँ दी गई हैं।
Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)
कौन-सी संख्या 5 के सम्मुख है ?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ____एक विशेष संवाद बॉक्स है जिसमें टेबल के सभी फ़ील्ड शामिल हैं।
(A) रिकॉर्ड
(B) डेटा फॉर्म
(C) फ़ील्ड
(D) टेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop