Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Answer Key

Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

61. पहली इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को किसने बनाया था?
(A) वान न्यूमैंन
(B) जोसेफ. एम. जैक्वार्ड.
(C) जे प्रेस्पर एकर्ट
(D) दोनों (A) और (B)

Show Answer/Hide

Answer – (*)

62. निम्न में से कौन-सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) जीबी
(B) केबी
(C) एमबी
(D) टीबी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

63. प्रोग्राम जो हार्डवेयर के रूप में स्थाई तौर पर रौम में संग्रहीत होता है ______ के रूप में जाना जाता है।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) रोमवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

64. ______ डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर में विभाजित करने की प्रक्रिया है:
(A) ट्रैकिंग
(B) फॉर्मेटिंग
(C) क्रेशिंग
(D) एलॉटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (*)

65. आपके कंप्यूटर में निर्मित स्थाई मेमोरी को क्या कहा जाता है?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सीपीयू
(D) रोम

Show Answer/Hide

Answer – (*)

66. एक कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि ______ की मैट्रिक्स से बनी होती है।
(A) बाइट
(B) पिकसेल्स
(C) बिट
(D) पैलेट

Show Answer/Hide

Answer – (*)

67. (DPI) डॉट्स प्रति इंच क्या मापता है?
(A) बिट्स की संख्या
(B) कंप्यूटर स्क्रीन पर पिक्सल का घनत्व
(C) डिस्क पर बिट्स का घनत्व
(D) हार्ड डिस्क पर संग्रहीत ग्राफिक फाइल का घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (*)

68. डाटाबेस मैनेजमेंन्ट सिस्टम का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया टाइप है:
(A) फ्लैट डाटाबेस
(B) नेटवर्क डाटाबेस
(C) रिलेशनल डाटाबेस
(D) पदानुक्रमित डाटाबेस

Show Answer/Hide

Answer – (*)

69. डाटा फ्लो डायग्राम पर सर्कल क्या प्रदर्शित करते हैं ?
(A) डाटा सोर्स और सरिमोशन
(B) डाटा फ्लो
(C) ट्रैरफामेश पक्रिया
(D) डाटा भडार

Show Answer/Hide

Answer – (*)

70. एक सर्वर ______ ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग क्लाइन्ट कंप्यूटर के सपोर्ट के लिए करता है
(A) बैक एन्ड
(B) फ्रन्ट एन्ड
(C) प्रोग्रामिंग
(D) जावा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

71. टीजी-37 ए निम्नलिखित फसल की एक किस्म है
(A) मूंगफली
(B) गेहूं
(C) पर्ल बाजरा
(D) मक्का

Show Answer/Hide

Answer – (*)

72. अरहर (कबूतर मटर) को आमतौर पर ______ के रूप में जाना जाता है।
(A) काला चना
(B) लाल चना
(C) बंगाल चना
(D) हरा चना

Show Answer/Hide

Answer – (*)

73. मूंग के बीज में अंकुरण का प्रकार ______ 
(A) एपिजील
(B) हाइपोगियल
(C) हाइपो-एपिजील
(D) एपि-हाइपोगीयल

Show Answer/Hide

Answer – (*)

74. सोयाबीन में ______ प्रतिशत प्रोटीन सामग्री होती है
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (*)

75. मूंगफली के बीज में सामान्य रूप से ______ प्रतिशत प्रोटीन और ______ प्रतिशत तेल पाया जाता है
(A) 20 और 45
(B) 25 और 45
(C) 30 और 50
(D) 35 और 50

Show Answer/Hide

Answer – (*)

76. कपास ______ परिवार से संबंधित है: –
(A) सम्मिश्र
(B) मालवेसी
(C) क्रूसीफेरा
(D) लिनेसी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

77. तंबाकू में ‘टॉपिंग’ का मतलब ______ 
(A) पत्तियों की धुरी में कलियों को हटाना
(B) पत्तियों को हटाना
(C) टर्मिनल कलियों को हटाना
(D) पत्तियों का जलना.

Show Answer/Hide

Answer – (*)

78. 2, 4-डी’ एक ______ है
(A) बीडसाइड
(B) ग्रोथ रेगुलेटर्स
(C) ग्रोथ रिटाडेंट्स
(D) A और B

Show Answer/Hide

Answer – (*)

79. गेहूँ मैं पहली सिंचाई सामान्यत: ______ पर करने की अनुशंसा की जाती है।
(A) जुताई चरण
(B) क्राउन रूट दीक्षा चरण
(C) पुष्पन अवस्था
(D) अंकुर घरण

Show Answer/Hide

Answer – (*)

80. राज. 3785 निम्नलिखित फसल की एक किस्म है ______ 
(A) मक्का
(B) गेहू
(C) सरसों
(D) चना

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!