Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Answer Key

Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

21. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
स्पर्श : महसूस करना : : अभिवादन : __?__
(A) मुस्कान
(B) स्वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्टाचार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहन है, अतुल सोनिया का पुत्र है, तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है?
(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. यदि ‘-’ का अर्थ है भाग, ‘+’ का अर्थ है घटाना, ‘÷’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?
(A) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 44
(B) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 21
(C) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 341
(D) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है
(A) 40 – 5
(B) 60 – 12
(C) 32 – 4
(D) 88 – 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. एक आदमी अपने कार्यालय से चला और 5 किलोमीटर पूर्व की ओर गया। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किलोमीटर चला। फिर वह दोबारा बाएँ घूमा और 5 किलोमीटर चला। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 3 किमी.
(B) 4 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 7 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
33, 28, 24, _?_, 19, 18
(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 23

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. यदि ‘LIBERALIZATION’ को एक कूट भाषा में 34256134918470 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘AERATION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 15168470
(B) 1518647
(C) 15618470
(D) 51618471

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।
वक्तव्य :
I. कुछ पक्षी बादल हैं।
II. घोड़ा पक्षी हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ बादल पक्षी हैं।
II. घोड़ा बादल नहीं है।
(A) निष्कर्ष I निकलता है।
(B) निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा IIनिकलता है।
(D) ना तो निष्कर्ष और ना ही निष्कर्ष II निकलता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से सातवाँ है तथा वेंकट दाएँ से बारहवाँ। यदि वे अपना स्थान बदल ले, तो श्रीनाथ बाएँ से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं?
(A) 19
(B) 31
(C) 33
(D) 34

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों. में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Answer Key
(A) 223
(B) 224
(C) 225
(D) 227

Show Answer/Hide

Answer – (C)
8 x 2 -1 = 15
15 x 2 – 1 = 29
29 x 2 – 1 = 57
57 x 2 – 1 = 113
113 x 2 -1 = 225

31. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
घंटा : सेकंड : : तृतीयक : __?__
(A) साधारण
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) मध्यवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा,“इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है” गोपाल से गोविन्द का क्या संबंध है?
(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पुत्र
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. यदि ‘- चिन्ह ‘÷’ के लिए हो, ‘+’ चिन्ह ‘×’ के लिए, ‘÷’ चिन्ह ‘-’ के लिए और ‘x’ चिन्ह ‘+’ के लिए हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(A) 49 × 7 + 3 ÷ 5 – 8 = 16
(B) 49 ÷ 7 × 3 + 5 – 8 = 26
(C) 49 + 7 – 3 × 5 ÷ 8 = 20
(D) 49 – 7 + 3 ÷ 5 × 8 = 24

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है
(A) 121 – 196
(B) 144 – 225
(C) 36 – 83
(D) 16 – 49

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. मोहन ने पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर की यात्रा की, बायीं ओर घूमकर 3 किलोमीटर की यात्रा की, और दायीं ओर घूमकर 9 किलोमीटर की यात्रा की। वह फिर उत्तर की ओर 3 किलोमीटर गया। वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?
(A) 5 किमी.
(C) 6 किमी.
(B) 3 किमी.
(D) 14 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
1, 1, 6, 6, 11, 11, 16, _?_, _?_
(A) 13, 11
(B) 16, 21
(C) 17, 21
(D) 21, 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन कहा जाए. तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा?
(A) शिक्षक
(B) डॉक्टर
(C) पुलिस
(D) वकील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों को सत्य समझें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए वक्तव्यों में से लिया गया है।
कथन :
कुछ भारतीय शिक्षित हैं।
शिक्षित व्यक्ति छोटे परिवार को पसंद करते हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी छोटे परिवार शिक्षित हैं।
II. कुछ भारतीय छोटे परिवार को पसन्द करते हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II, दोनों ही निकलते हैं।
(D) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II निकलते

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बायीं और दो स्थान स्थानान्तरित (खिसकाया)किया गया, तो वह बाएँ सिरे से सातवा हो गया। पंक्ति के दायीं ओर से उसकी पूर्व स्थिति (प्रारंभिक स्थान) क्या थी?
(A) 7वां
(B) 8वां
(C) 9वां
(D) 10वां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Answer Key
(A) 127
(B) 31
(C) 216
(D) 328

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!