61. दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3: 1 है, तो 10 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा कितनी है ?
(A) 3 लीटर
(B) 2.5 लीटर
(C) 1 लीटर
(D) 1.5 लीटर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
62. यदि (x + 2)/5 = (x – 1)/2 है, तो x का मान है
(A) 4
(B) 5
(C) 1
(D) 3
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
63. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) गुरुग्राम
(C) नई दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
64. भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलूरु
(C) लखनऊ
(D) हैदराबाद
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
65. 16 और 24 का महत्तम समापवर्तक है।
(A) 4
(C) 8
(B) 2
(D) 16
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
66. हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नारनौल
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) भिवानी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
67. यदि एक परिवार में 3 लड़कियों की औसत आयु 4 वर्ष है, तो उनकी आयु का योग क्या है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 7 वर्ष
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
68. 9 से 54 के बीच की कितनी संख्याएँ 9 से पूर्णत: विभाज्य है परंतु 3 से नहीं ?
(A) कोई नहीं
(B) 8
(C) 6
(D) 5
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग वायु वेग मापने के लिए किया जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोग्राफ
(C) पाइरेडियोमीटर
(D) एनीमोमीटर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
70. यदि 18 मार्च को बुधवार हो, तो 1 मार्च को कौन-सा दिन होगा ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(D) रविवार
(C) गुरुवार
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
71. एक अम्पीयर ________ के बराबर है ।
(A) एक कूलंब प्रति सेकंड
(B) एक वोल्ट प्रति सेकंड
(C) एक जूल प्रति कूलंब
(D) एक सेकंड प्रति कूलंब आवेश
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
72. 20 नवंबर को मनाए गए विश्व बाल दिवस 2023 का विषय क्या था ?
(A) हर बच्चे के लिए बेहतर भविष्य की कल्पना करें
(B) आज के बच्चे, कल के हमारे रखवाले
(C) हर बच्चे के लिए, हर अधिकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
73. भारतीय मनोविश्लेषण के जनक कौन हैं ?
(A) सुधीर कक्कड़
(B) सुमन रंगनाथ
(C) सुहास मिश्रा
(D) शमंत सिंह
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
74. एक प्रतिरोधक में विद्युत इसके _______ के व्युत्क्रमानुपाती है ।
(A) विभवांतर
(B) प्रतिरोध
(C) विद्युत आवेश
(D) ऊष्मा क्षय
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
75. एक निश्चित कोड भाषा में ‘134’ का अर्थ ‘good and tasty’ है, ‘478’ का अर्थ ‘see good pictures’ है और ‘729’ का अर्थ ‘pictures are faint’ है। निम्नलिखित में से कौन-सा अंक ‘see’ को दर्शाता है ?
(A) 9
(B) 2
(C) 1
(D) 8
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
76. यदि 3/4 – 5/x = 7/x है, तो x का मान है।
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
77. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा ?
P, R, T, V, ?
(A) Q
(B) L
(C) M
(D) X
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
78. 23 + 103 का मान है
(A) 1080
(B) 38
(C) 1008
(D) 1800
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से किस जिले को हरियाणा राज्य का पेरिस कहा जाता है ?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) गुड़गाँव
(D) रोहतक
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
80. विश्व के पहले पोर्टेबल अस्पताल का अनावरण कहाँ किया गया ?
(A) गुरुग्राम
(B) रांची
(C) पटना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide