Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening (Answer Key)

Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

September 24, 2019

41. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समकालीनों द्वारा लिखित विषयक स्रोतों को संदर्भित करता है, जिसमें कालों का इतिहास सम्मिलित होता है ?
(A) गाथागीता
(B) चर्मपत्र
(C) कालवृत्त
(D) जन वार्तार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. वह नदी जो सोलन जिले में दगशाई नामक स्थान के पास शिवालिक श्रेणी में जन्म लेती है, उसका क्या नाम है ?
(A) सरस्वती
(B) घग्गर
(C) टांगरी
(D) मारकंडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत में हरियाणा का स्थान कौन-सा है ?
(A) 13 वाँ
(B) 28 वाँ
(C) 21 वाँ
(D) 15 वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ऑप्टिकल फाइबर किस पर आधारित है ?
(A) कुल आंतरिक परावर्तन
(B) न्यून अवशोषण गुणांक
(C) अपवर्तन
(D) न्यून बिखराव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. 6 और 34 के बीच की सभी संख्याओं का औसत क्या है, जो पाँच से विभाज्य है ?
(A) 18
(B) 30
(C) 24
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. समरूपता पूर्ण कीजिए :
हिमोग्लोबिन : आइरन : : क्लोरोफिल : ?
(A) कॉपर
(B) कैल्सियम
(C) कोबाल्ट
(D) मैग्नेसियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. अवकल समीकरण (1 – y2) dx/dy + yx = ay (जहाँ |y|< 1) का समाकलन गुणक है।
(A) 1/(y2 -1)
(B) 1/√(1 – y2)
(C) 1/√(y2 – 1)
(D) 1/(1 – y2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. हरियाणा में पवित्र मानी जाने वाली नदियाँ दृषद्वती और _____ है।
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) शिवालिक
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. श्रृंखला पूर्ण कीजिए
6, 17, 39, 72, ? ___
(A) 94
(B) 116
(C) 83
(D) 127

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. चौथे कोटि की एक अवकल समीकरण के विशेष हल में स्वेच्छ अचर की संख्या है
(A) 5
(B) 0
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. यमुनानगर से फ़रीदाबाद तक बहने वाली यमुना नदी बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निर्माण करती है । ये प्रवण क्षेत्र दो हिस्सों में विभाजित होते हैं, इसमें निचले हिस्से को क्या कहा जाता है ?
(A) नेल्ली
(B) शिवालिक
(C) दलदली
(D) खादर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. श्रृंखला पूर्ण कीजिए :
138, 161, 185, 210, ?
(A) 216
(B) 272
(C) 258
(D) 236

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. 17” के रंगीन मॉनिटर वाले पीसी को _____ यू.पी.एस. की आवश्यकता होती है।
(A) 500VA
(B) 440VA
(C) 250VA
(D) 600VA

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. अरावली पहाड़ी का सबसे ऊँचा क्षेत्र जिसकी ऊँचाई 652 m है, उसे _____ कहा जाता है ।
(A) सिरसा पहाड़ियाँ
(B) हिसार पहाड़ियाँ
(C) धंसी पहाड़ियाँ
(D) करनाल पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंगालीला राष्ट्रीय पार्क स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटका
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. गले में परिधान किए जाने वाले ऊन से बने मफलर को _____भी कहा जाता है।
(A) पाग
(B) गुलीबंद
(C) दोहर
(D) सफा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित में से किस समिति ने हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक नीति का मसौदा प्रस्तुत किया ?
(A) माधव गाडगील समिति
(B) रघुराम राजन समिति
(C) डॉ. के. कस्तूरीरंगन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. तीन-टियर क्लाइंट/सर्वर डाटाबेस वास्तु में, मध्यवर्ती परत _____ कहलाती हैं।
(A) क्लाइंट
(B) एप्लिकेशन सर्वर
(C) डाटाबेस सर्वर
(D) वेब इंटरफेस
(D) लेलोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. x के मानों की श्रेणी जिसमें f(x) = x2 – 6x + 3 वर्धित होता है, वह है
(A) (-∞, 3]
(B) [-3, 3]
(C) [0, 3]
(D) [3, ∞]

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ग्रिगनार्ड अभिकर्मकों से अभिक्रिया करके अल्काइल साइनाइड ____ बनाता है।
(A) ईथर 5200
(B) अमाइन
(C) कीटोन
(D) एल्डीहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop