Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening (Answer Key)

Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

September 24, 2019

21. भारत में निम्नलिखित में से किस खेल प्रतियोगिता के साथ ईरानी ट्रॉफी जुड़ी है ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. हरियाणा का कौन-सा जिला लोहे के पाइपों का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) अंबाला
(B) पंचकुला
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान वैज्ञानिक और सर्जिकल उपकरणों का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिस वजह से वह विज्ञान शहर कहलाता है ?
(A) यमुनानगर
(B) सिरसा
(C) सोनीपत
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. सबनेट का परिचालन कौन-सा लेयर नियंत्रित करता है ?
(A) फिजिकल लेयर
(B) टांसपोर्ट लेयर
(C) डाटा लिंक लेयर
(D) नेटवर्क लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. वह शब्द चुनिए जो समूह के अन्य शब्दों से सबसे कम मिलता है।
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) पीतल
(D) टिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. यदि एक निश्चित भाषा में ‘REMOTE’ को ‘ROTEME’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो किस शब्द का कट PNIICC होगा?
(A) PICCNI
(B) PCIINC
(C) PICNIC
(D) PINCIC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. हरियाणा में पीतल नगरी कौन-सी है ?
(A) सोनीपत
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) रेवाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. यदि x = 3 + 2√2, तो (√x – 1/√x) का मान क्या होगा?
(A) 1
(B) 3√3
(C) 2√2
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. यदि 52/x = √169/√289, तो x का मान क्या होगा?
(A) 52
(B) 68
(C) 62
(D) 58

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. चंडीगढ उच्च न्यायालय के भवन का डिझाइन किसने किया ?
(A) एडविन ल्यूटिन्स्
(B) ली कार्बुसियर
(C) लौरी बेकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. x = [10]
def add_list():
x = [30,40]
x.append(50)
print x
add_list()
print x
उपर्युक्त उदाहरण ______ को मुद्रित करता है ।
(A) [10] [30,40,50]
(B) प्रोग्राम में त्रुटि है।
(C) [30,40,50]
(D) [10] [30,40]

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से किसे राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के सूची में अंतर्गत नहीं किया है ?
(A) धार्मिक अधिकार
(B) मुफ्त शिक्षा के लिए अधिकार
(C) ग्राम पंचायत को सहायता करना
(D) विश्व शांति का प्रचार करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. बिंदु (1, 1) के माध्यम से गुजरने वाली वक्र का समीकरण क्या है, जिसका अवकल समीकरण । xdy = (2x2 + 1)dx, x ≠ 0 है ?
(A) log x2
(B) x2 + ½ log|x|
(C) x3/3
(D) x2 + log |x|

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. जब एक पाँसे के युग्म फेंके जाते है, तो प्रत्येक पाँसे पर एक सम संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता है
(A) 0
(B) 1/36
(C) 1/6
(D) 1/3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. “साइमन कमीशन” में संसद के कितने ब्रिटिश सदस्य थे ?
(A) ग्यारह
(B) सात
(C) पाँच
(D) नौ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. हरियाणा में 50 किलोमीटर तक बहने वाली गैर-बारहमासी नदी कौन-सी है ?
(A) दोहान
(B) चौटांग
(C) राक्षी
(D) इंदौरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. यू.के. द्वारा विकसित वैश्विक लिंग समानता सूचकांक में भारत का स्थान कौन-सा है ?
(A) 81 वाँ
(B) 31 वाँ
(C) 95 वाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. डब्ल्यू. एच.ओ. और यूनिसेफ के हाल ही में संपन्न “अस्ताना डिक्लरेशन्” का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) दक्षिण एशियाई देशों में किशोर लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना
(B) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना
(C) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. यदि → का अर्थ +, ← का अर्थ -, ↑ का अर्थ ÷, ↓ का अर्थ x, ◻️ का अर्थ =, तो सही विकल्प चुनें।
(A) 2 ↓ 5 ← 6 → 2 ◻️ 6
(B) 7 ← 43 ↑ 6 ↓ 11 ◻️ 4
(C) 3 ↓ 6 ↑ 2 → 3 ← 6 ◻️ 5
(D) 5 → 7 ← 3 ↑ 2 ◻️ 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. समुद्री मार्गों से भारत में आने वाला पहला यूरोपीयन देश है
(A) फ्रान्स
(B) डच
(C) ब्रिटेन
(D) पुर्तगाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop