21. ‘पावल कुट’ नामक जनजातीय पर्व पारंपरिक रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) सिक्किम
(d) मिजोरम
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस वर्ष में बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में, कांग्रेस के अलग हुए गुट फिर से एक हो गए थे?
(a) 1918
(b) 1917
(c) 1915
(d) 1916
Show Answer/Hide
23. जुलाई, 2020 में केंद्र सरकार ने ‘प्रेरक दौर सम्मान’ नामक एक नया पुरस्कार प्रारंभ करने की घोषणा की। यह पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) कौशल विकास
(b) प्रौढ़ साक्षरता
(c) जैविक खेती
(d) स्वच्छता
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से किस राज्य में इंद्रावती नदी पर चित्रकूट जलप्रपात स्थित है ?
(a) झारखण्ड
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer/Hide
25. सिबिल (CIBIL ) के संक्षिप्त नाम से जानी जाने वाल अभिकरण (एजेंसी) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधि है?
(a) बैंकिंग क्षेत्र
(b) बीमा क्षेत्र
(c) शर्करा क्षेत्र
(d) वाहन क्षेत्र
Show Answer/Hide
26. जनवरी, 2020 में सरस्वती सम्मान के लिए चयनित प्रतिष्ठि लेखक और कवि वासदेव मोही ________ भाषा में अपनी कृतिय के लिए जाने जाते हैं।
(a) तमिल
(b) सिंधी
(c) मलयालम
(d) बांग्ला
Show Answer/Hide
27. सितंबर, 2020 में जारी मूड़ीज पूर्वानुमान (Moody forecast) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरा भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर रहेगी।
(a) 8.8%
(b) 9.8%
(c) 8.5%
(d) 10.6%
Show Answer/Hide
28. पी. एम. स्वनिधि नामक योजना के लिए लक्षित समूह निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) रेहड़ी वाले
(b) दुग्ध उत्पादक
(c) सीमांत किसान
(d) भूमिहीन खेतिहर मजदूर
Show Answer/Hide
29. भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रबंधन निम्नलिखित में किसके द्वारा किया जाता है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(c) भारतीय बैंक संघ
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
Show Answer/Hide
30. जून, 2020 में विश्व बैंक के द्वारा जारी अनुमानों के अनुसासार भारत की अर्थव्यवस्था में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान ________ की गिरावट होने की संभावना है।
(a) 2.1%
(b) 3.2%
(c) 4.1%
(d) 3.7%
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से किस राज्य में दैमाबाद नाम ताम्रपाषाणकालीन संस्कृति स्थल स्थित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
32. असहयोग आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किस प्रांत में चौरी-चौरा कांड घटित हुआ था ?
(a) ओडिशा
(b) संयुक्त प्रांत
(c) उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत
(d) मध्य प्रांत
Show Answer/Hide
33. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह घोषणा करता है, कि सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय होगा?
(a) अनुच्छेद-135
(b) अनुच्छेद-119
(c) अनुच्छेद-111
(d) अनुच्छेद-129
Show Answer/Hide
34. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएंगे?
(a) अनुच्छेद-36
(b) अनुच्छेद-34
(c) अनुच्छेद- 40
(d) अनुच्छेद- 48
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन-सा शिलालेख, ‘सुदर्शन झील’ नामक झील का पुनरुद्धार कार्य किए जाने का वर्णन करता है?
(a) पुलकेशिन का ऐहोल शिलालेख
(b) समुद्रगुप्त की इलाहाबाद प्रशस्ति
(c) खारवेल का हाथीगुंफा शिलालेख
(d) रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
Show Answer/Hide
36. केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार, _______ तक ₹1 लाख करोड़ मत्स्य उत्पाद निर्यात का लक्ष्य रखा गया है।
(a) 2023-24
(b) 2025-26
(c) 2024-25
(d) 2022-23
Show Answer/Hide
37. जिस दर पर किसी देश का केंद्रीय बैंक अपने क्षेत्र में वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) द्वितीयक ऋण दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) प्राथमिक ऋण दर
(d) रेपो दर
Show Answer/Hide
38. धमेख स्तूप निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
39. 1946 में अंतरिम सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया था?
(a) बलदेव सिंह
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) आसफ अली
Show Answer/Hide
40. पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी का अधिकार भारत के बजट निम्नलिखित में से किस देश को दिया गया है?
(a) फ्रांस
(b) यू.एस. (US)
(c) सर्बिया
(d) रूस
Show Answer/Hide