Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
30 May, 2024 (Thursday)
1. अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 सितंबर
(B) 1 अगस्त
(C) 11 जुलाई
(D) 14 जून
व्याख्या – प्रतिवर्ष 12 सितंबर को दक्षिणी क्षेत्र के देशों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को बढ़ावा देने हेतु ‘अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस’ का आयोजन किया जाता है। मूलतः ‘दक्षिण-दक्षिण सहयोग’ का आशय ‘ग्लोबल साउथ’ की परिधि में आने वाले विकासशील देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है। अतः विकल्प A सही है।Show Answer/Hide
2. 73वें संवैधानिक संशोधन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में भाग-7 जोड़ा गया था।
2. इसकी बुनियादी इकाइयों के रूप में ग्राम सभाओं (ग्राम) को रखा गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
व्याख्या – 73वें संवैधानिक संशोधन की मुख्य विशेषताएँ 3. सागरमाला परियोजना किससे संबंधित है? व्याख्या – 4. निम्नलिखित में से किसका संबंध शून्य अभियान से है? व्याख्या – अतः विकल्प A सही है। 5. आर्सेनिक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: व्याख्या – 6. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्त्व किसके द्वारा किया गया था? व्याख्या – 7. ‘अप्पिको आंदोलन’ केंद्रित था: व्याख्या – 8. भारतीय सविधान का कौन-सा अनुच्छेद अंतर्राज्यीय परिषद के गठन से संबंधित है? व्याख्या – 9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: व्याख्या – अत: कथन 2 सही है। 10. निम्नलिखित समितियों पर विचार कीजिये: व्याख्या – जनजातीय समुदायों से संबंधित समितियाँ: अतः विकल्प (D) सही है।
Show Answer/Hide
(A) बंदरगाहों के आधुनिकीकरण
(B) समुद्र स्वच्छता
(C) राजमार्गों का निर्माण
(D) समुद्री जैव विविधताShow Answer/Hide
(A) नीति आयोग
(B) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(C) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
(D) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयShow Answer/Hide
1. यह एक गंधहीन और स्वादहीन उपधातु है।
2. यह अपने अकार्बनिक रूप में अत्यधिक विषैला होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2Show Answer/Hide
(A) महात्मा गांधी
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) अंबिका बेन पटेलShow Answer/Hide
(A) उत्तर भारत में
(B) दक्षिण भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) पश्चिम भारत मेंShow Answer/Hide
(A) अनुच्छेद 262
(B) अनुच्छेद 263
(C) अनुच्छेद 264
(D) अनुच्छेद 265Show Answer/Hide
1. अनुच्छेद 80 में राज्यसभा की संरचना का वर्णन दिया गया है।
2. अनुच्छेद 84 में संसद सदस्यों हेतु अहर्ताएँ निर्धारित की गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2Show Answer/Hide
1. शाशा समिति (2013)
2. भूरिया आयोग (2002 – 2004)
3. लोकुर समिति (1965)
उपर्युक्त में से कौन-सी/सीं समितियाँ जनजातीय समुदायों से संबंधित है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2, 3Show Answer/Hide
Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs
Click Here
All Daily MCQs
Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)
Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper
Click Here