46. प्रियदर्शिनी ने 4.8 kg बादाम, 2500 g किशमिश और 3.5 kg काजू को मिला दिया तथा इस मिश्रण के बराबर-बराबर तीन दर्जन पैकेट बना दिए । प्रत्येक पैकेट का भार क्या है ?
(1) 650g
(2) 250g
(3) 300g
(4) 500g
Show Answer/Hide
47. एक वर्ग की भुजा 5 cm है दुगुनी कर दी जाए, तो नया यदि इस वर्ग की भुजा क्षेत्रफल कितने गुना हो जाएगा ?
(1) 8 गुना
(2) 2 गुना
(3) 3 गुना
(4) 4 गुना
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित समूहों में से किसमें सभी त्रि-आयामी आकृतियाँ हैं ?
(1) घन, घनाभ, अर्ध-वृत्त, शंकु
(2) घन, घनाभ, वृत्त, शंकु
(3) घन, घनाभ, वृत्त, त्रिभुज
(4) घन, घनाभ, गोला, बेलन
Show Answer/Hide
49. संगीता एक साबुन खरीदना चाहती है, जिसका मूल्य ₹10 है। उसके पास एक पाँच रुपए का सिक्का, 2 एक रुपए के सिक्के और 5 पचास पैसे के सिक्के हैं। उसे साबुन खरीदने के लिए और कितनी धनराशि की ज़रूरत है ?
(1) ₹ 2.50
(2) ₹ 0.50
(3) ₹ 1.50
(4) ₹ 2.00
Show Answer/Hide
50. बढ़ते हुए क्रम में भिन्नों के समूह का चयन कीजिए :
(1) ¼ < ⅓ < ½
(2) ½ < ¼ < ⅓
(3) ½ < ⅓ < ¼
(4) ⅓ < ¼ < ½
Show Answer/Hide
51. नीचे दिए गए पैटर्न में लुप्त संख्या क्या है ?
1, 6, 15, ___, 45, 66, 91
(1) 36
(2) 28
(3) 32
(4) 25
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित तालिका को पढ़िए:
रक्त समूह | विद्यार्थियों की संख्या |
A | 9 |
B | 6 |
O | 12 |
AB | 3 |
कुल | 30 |
सबसे अधिक और सबसे कम पाए जाने वाले रक्त समूहों का अनुपात क्या है ?
(1) 1 : 4
(2) 1 : 3
(3) 4 : 1
(4) 3 : 1
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) यदि एक पतंग के सम्मुख कोण बराबर हों, तो वह एक आयत बन जाती है ।
(2) यदि एक आयत की सभी भुजाएँ बराबर हों, तो वह एक वर्ग बन जाता है ।
(3) यदि एक समचतुर्भुज के सभी कोण बराबर हों, तो वह एक वर्ग बन जाता है ।
(4) यदि एक समांतर चतुर्भुज के सभी कोण बराबर हों, तो वह एक आयत बन जाता है।
Show Answer/Hide
54. अम्मिनी 36 सर्वसम वर्गों को अलग-अलग प्रकार के आयतों में व्यवस्थित कर रही है । वह इन वर्गों द्वारा अलग-अलग प्रकार के कितने आयत बना सकती है ?
(1) आठ
(2) चार
(3) पाँच
(4) छ:
Show Answer/Hide
56. रूबीना ने कार से 16:50 बजे अपनी यात्रा शुरू की और उसी दिन 21:15 बजे समाप्त की । यात्रा पूरा करने में लिया गया समय है :
(1) 4 घंटे 35 मिनट
(2) 3 घंटे 25 मिनट
(3) 4 घंटे 25 मिनट
(4) 3 घंटे 35 मिनट
Show Answer/Hide
56. 100 में एक पूर्ण संख्या जोड़ी जाती है और फिर वही संख्या 100 में से घटा दी जाती है। इस प्रकार प्राप्त हुई दोनों संख्याओं का योगफल है :
(1) 200
(2) 0
(3) 50
(4) 100
Show Answer/Hide
57. ‘एक सौ लाख’ को निम्नलिखित रूप में भी जाना जाता है :
(1) एक बिलियन
(2) दस करोड़
(3) एक करोड़
(4) एक मिलियन
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था संख्याओं को अवरोही क्रम में निरूपित करती है ?
(1) 10.5, 1.50, 1.055, 1.05, 1.005, 0.155
(2) 1.05, 1.005, 1.50, 1.055, 10.5, 0.155
(3) 10.5, 1.05, 1.055, 1.50, 1.005, 0.155
(4) 10.5, 1.50, 1.05, 1.055, 1.005, 0.155
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन-सा 3630 का एक गुणनखण्ड नहीं है ?
(1) 11
(2) 3
(3) 5
(4) 9
Show Answer/Hide
60. 5 – 5 + 5 – 5 + 5 – 5 ……. के विषम संख्या पदों का योगफल है :
(1) 15
(2) 0
(3) – 5
(4) 5
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Answer key
Math main 40 questions kaa answer -Bhaskara 1 de rakha hai jbki Aryabhatta aana chahiye..
Good 👍
Cdp m do answer glt h
Haa c.d.p me do answer glt h…..
Right 👍
Baki questions k answer v dikhaooo
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गणित की प्रकृति के बारे में सबसे उपयुक्त है
Paper acha tha