निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही / सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
61. एक शिक्षक कक्षा का आरंभ एक दिए गए भोजन के नमूने में मंड का रासायनिक परीक्षण का प्रदर्शन करके करता है । उपरोक्त कथन में रेखांकित शब्द से संबंधित संज्ञानात्मक प्रक्रिया है।
(1) बोध करना।
(2) सृजन करना।
(3) विश्लेषण करना ।
(4) अनुप्रयोग करना ।
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि बच्चों में सक्रिय अधिगम का प्रावधान नहीं करेगी?
(1) कक्षा में व्याख्यान सुनना
(2) विज्ञान क्लब की स्थापना
(3) क्षेत्र भ्रमण का आयोजन
(4) विज्ञान का कोना बनाना
Show Answer/Hide
63. विज्ञान में निम्नलिखित में से किसके द्वारा सीखने में कमी का पता लगाया जाता है ?
A. अवधारणा मानचित्र
B. वर्णन अभिलेख
C. पोर्टफोलियों
D. सत्र अंत उपलब्धि परीक्षण
(1) B,C और D
(2) केवल D
(3) A और D
(4) A, B और C
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सा साधन अवलोकन आधारित है?
(1) वर्णन अभिलेख
(2) मौखिक परीक्षण
(3) लिखित परीक्षण
(4) काग़ज पैंसिल परीक्षण
Show Answer/Hide
65. नीचे दिए गए कथनों में से कौन से कथन सही हैं?
A. पशमीना शाल बकरी के बालों से बनता है।
B. अंगोरा एक प्रकार की ऊन है जो खरगोश से प्राप्त होती है।
C. ऊँट की ऊन कॉर्पेट बनाने में उपयोग होती
D. पशमीना ऊन खरगोश से प्राप्त होती है।
(1) C और D
(2) A और C
(3) A और B
(4) B और C
Show Answer/Hide
66. नीचे दिए गए लक्षणों के आधार पर जन्तु को पहचानिए:
A. लम्बा मेरुदंड (रीढ़)
B. बहुत सी मांसपेशियाँ
C. आगे को धकेलने के लिए शरीर अनेक वलयों में मुड़ा
(1) अंकुश-कृमि
(2) सर्प
(3) केंचुआ
(4) घोंघा
Show Answer/Hide
67. नीचे दिया गया कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) धमनियों की भित्तियाँ प्रत्यास्थ होती हैं।
(2) सभी धमनियाँ ऑक्सीजन समृद्ध रक्त को ले जाती हैं।
(3) सभी धमनियाँ ऑक्सीजन को हृदय से अन्य भागों में ले जाती हैं।
(4) धमनियों की भित्तियाँ मोटी होती हैं।
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन मिलानों के सही क्रम को निरूपित करता है?
A. एसीटिक अम्ल I. दही
B. लैक्टिक अम्ल II. पालक
C. ऑक्सैलिक अम्ल III. निम्यू-वंश फल
D. एस्कॉर्बिक अम्ल IV. सिरका
(1) A-II; B-IV; C-I; D-III
(2) A-II; B-III; C-IV; D-IV
(3) A-I; B-II; C-III; D-IV
(4) A-IV; B-I; C-II; D-III
Show Answer/Hide
69. ‘X’ वह रसायन है जो हमारे आमाशय में उपस्थित है तथा भोजन के पाचन के लिए आवश्यक है । जब ‘X’ आधिक्य में स्रावित होता है, तो यह अपाचन जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न करता है | ‘Y’ वह रसायन है जिसका उपयोग ऐसी ही परिस्थिति में उपचार के लिए किया जाता है।’X’ और ‘Y’ क्या है?
(1) X मिल्क ऑफ मैग्नीशिया तथा Y एस्कॉर्बिक अम्ल है।
(2) X हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा Y सोडियम कार्बोनेट है।
(3) X मिल्क ऑफ मैग्नीशिया तथा Y हाइड्रोक्लोरिक अम्ल है।
(4) X हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा Y मिल्क ऑफ मैग्नीशिया है।
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में बैक्टीरिया (जीवाणुओं) का उपयोग नहीं होता ?
(1) नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में
(2) दही बनने में
(3) डबल रोटी पकने में
(4) गन्ने के रस के किण्वन में
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में कौन सा अन्य से भिन्न है ?
(1) संरक्षण
(2) वनोन्मूलन
(3) मरुस्थलीकरण
(4) अपरदन
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) क्रिस्टलीकरण एक रासायनिक परिवर्तन है।
(2) पाचन एक रासायनिक परिवर्तन है।
(3) प्रकाश-संश्लेषण एक रासायनिक परिवर्तन है।
(4) श्वसन एक रासायनिक परिवर्तन है।
Show Answer/Hide
73. कणों के साइज़ (आकार) के अनुसार कौन सा आरोही क्रम को निरूपित करता है ?
(1) चट्टान, बजरी, रेत (बालू), गाद, मृत्तिका
(2) चट्टान, मृत्तिका, रेत (बालू), बजरी, गाद
(3) मृत्तिका, गाद, रेत (बालू), बजरी, चट्टान
(4) गाद, मृत्तिका, रेत (बालू), बजरी, चट्टान
Show Answer/Hide
74. मछली (मत्स्य) में क्लोम (गिल) का कार्य होता है
(1) जल में अपशिष्टों को उत्सर्जित करना ।
(2) वायु से ऑक्सीजन ग्रहण करना ।
(3) जल में उपस्थित पोषकों को अवशोषित करना।
(4) जल में उपस्थित विलेय (घुलनशील) ऑक्सीजन अवशोषित करना ।
Show Answer/Hide
75. यदि संयोजक तार नहीं है, तो विद्युत परिपथ को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?
(1) ब्लेड
(2) कागज़ की पट्टिका
(3) रबड़ की पेटी (पट्टिका)
(4) लकड़ी की छड़
Show Answer/Hide
qtn 89 plz check answer
Thank you so much
great!!! very helpful dear, i think after some time i will develop this kind of platform.
you are best
qn 59 answer