Computer Security

कम्प्यूटर सिक्योरिटी (Computer Security)

November 15, 2018

पासवर्ड (Password)

यह एक प्रकार का गोपनीय शब्द या कैरेक्टर्स की एक स्टिंग है। जिसे उपयोगकर्ता को प्रमाणित करने के लिए प्रयोग किया जाता है, ताकि उपयोगकर्ता की पहचान या एक्सेस स्वीकृति को सत्यापित किया जा सके व संसाधनों के एक्सेस को प्राप्त किया जा सके। पासवर्ड के सामान्यतः दो प्रकार होते हैं,
(a) कमजोर पासवर्ड (Weak Password) इन्हें आसानी से याद किया जा सकता है, जैसे कि- नाम, जन्म दिवस, फोन नम्बर आदि।

(b) मजबूत पासवर्ड (Strong Password) ये एल्फाबेट्स तथा सकेंतों का कॉम्बीनेशन है जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।

फाइल एक्सेस परमिशन (File Access Permission)

अधिकांश रूप से वर्तमान फाइल सिस्टम में अनुमति को प्रदान करने के कई तरीके या अधिकार होते हैं, जिन्हें केवल कुछ खास उपयोगकर्ता और उपयोगकर्ताओं का ग्रुप ही एक्सेस कर सकता हैं।
ये तीन विशेष अनुमति निम्न हैं।

1. रीड परमिशन (Read Permission) यदि आप को किसी फाइल को रीड करने की अनुमति है तो आप सिर्फ उसके कन्टेंट्स को देख सकते है।

2. राइट परमिशन (Write Permission) यह उपयोगकर्ता को फाइल के कन्टेंटों को रिमूव या उसमें बदलाव इत्यादि करने की अनुमति देता है।

3. एक्जीक्यूट परमिशन (Execute Permission) यह उपयोगकर्ता को फाइल को मात्र क्रियान्वित करने की अनुमति देता है।

Read Also …..

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop