BPSC School Teacher (SangeetKala) Exam - 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher (Sangeet/Kala) Exam – 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

111. ‘क्लाउड गेट’ किस कलाकार का कला- कार्य है?
(A) अनीश कपूर
(B) ब्रांकुसी
(C) अंबर्टो बोकियोनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. क्षितीन्द्रनाथ मजूमदार का चित्र ‘रास लीला’ किस माध्यम में बना है ?
(A) तैल चित्र
(B) टेम्परा
(C) जल रंग, टेम्परा शैली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. “जहाँगीर मेडोना की तस्वीर हाथ में पकड़े हुए” – यह चित्र किसके द्वारा बनाया गया ?
(A) अबुल हसन
(B) मिसकिन
(C) जगन्नाथ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्न में से कौन-सा ‘नौ रस’ का हिस्सा है?
(A) शान्त रस
(B) करुण रस
(C) श्रृंगार रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. ‘सप्तमातृका मूर्ति’ किसकी व्याख्या करती है ?
(A) वैष्णवी
(B) चामुण्डा
(C) इन्द्राणी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. हस्तनिर्मित लघु चित्र कागज़ किस प्रकार का होता है?
(A) वासली कागज़
(B) वेलवेट कागज़
(C) कारू कागज़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. निम्न में से कला – तत्त्व की पहचान कीजिए ।
(A) रेखा
(B) रंग
(C) बुनावट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. इनमें से कौन अमूर्त कला आन्दोलन से संबद्ध थे?
(A) केन्डेन्स्की
(B) मेलविक
(C) पीट मॉन्ड्रीयन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. कुषाण संरक्षकों के अधीन कौन-सा मुख्य शिल्प फला-फूला?
(A) गंधर्व (ग्रीको भारतीय)
(B) पाल
(C) मथुरा (देशी)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. ‘धौलावीरा’ किस सभ्यता अवशेष के लिए जाना जाता है?
(A) मेसोपोटामिया
(B) हड़प्पा
(C) डूंगर नगर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

121. निम्न में से कौन – सा प्रमुख स्थल सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित है ?
(A) बनावली
(B) बालू
(C) माण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. ‘जपोनिज्म’ किस यूरोपियन कलावाद को प्रभावित करता है?
(A) अमूर्त कला
(B) प्रभाववाद
(C) यथार्थवाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. स्टेनली विलियम हेटर ने किस तकनीक में कार्य किया?
(A) ड्राइ पॉइंट
(B) श्यानता (ऐचिंग / इन्टेग्लियो)
(C) काष्ठ-कट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. सबसे पहले किस यूरोपियन चित्रकार ने ज्यामितीय आकारों को अपने चित्र में जगह दी ?
(A) पॉल सेजान
(B) विंसेंट वान गॉग
(C) पीट मोन्द्रियन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. जगमोहन, कलश और अमलक किस वास्तु के अंग हैं?
(A) चर्च
(B) मन्दिर
(C) मस्जिद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. प्रथम कला मेला भारत में कहाँ और कब हुआ?
(A) 1990, मुम्बई जहाँगीर आर्ट गैलरी
(B) 2008, प्रगति मैदान, दिल्ली
(C) 2010, आधुनिक कला संग्रहालय, दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. चट्टान से तराशा गया शिल्प ‘माराविजय’ किस गुफा में है ?
(A) एलोरा गुफा
(B) एलीफैन्टा गुफा
(C) अजन्ता गुफा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. कोणार्क सूर्य मन्दिर का पहिया किसको व्यक्त करता है?
(A) 12 महीने और 8 पहर
(B) 12 साल और 8 त्यौहार
(C) 12 देवता और 8 देवी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. कला आकृतियों का गाँवों में विभिन्न अवसरों पर मूलतः व्यवहार को क्या कहते हैं ?
(A) त्यौहार कला
(B) अवसर कला
(C) लोक कला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. चित्र सतह का आचरण, जिस पर चित्र बनाया जाता, यह मुलायम, खुरदरा, दानेदार या रेखाकार और भी, क्या कहलाता है ?
(A) अनुपात
(B) बुनावट
(C) संरेखण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!