BPSC School Teacher (SangeetKala) Exam - 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher (Sangeet/Kala) Exam – 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

91. इनमें से कौन चित्रकार दिल्ली शिल्पी – चक्र समूह से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) कंवल कृष्ण
(B) धनराज भगत
(C) एफ० एन० सूजा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. चक्रधरपुर की गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. बिहार में रॉड – कठपुतली को परम्परागत किस नाम से जाना जाता है ?
(A) यमपुरी
(B) पावाकुथु
(C) पुतुल नाच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्न में से कौन-स – सा विकल्प सही नहीं बैठता है?
(A) पटचित्र – ओडिशा
(B) मंजूषा – बिहार
(C) फड़ चित्र – कर्नाटक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भारतीय तैल चित्र के जनक कौन हैं?
(A) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(B) नन्दलाल बोस
(C) राजा रवि वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. मंजूषा लोकचित्र को ________ नाम से भी जाना जाता है।
(A) अंगिका चित्र
(B) थंगका चित्र
(C) तलपत्र चित्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. पुस्तक, आर्ट ऐज एक्सपिरियंस के लेखक कौन हैं ?
(A) जॉन डेवी
(B) ई० डिकिंसन
(C) जियोर्जियो वासरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ‘स्टिल लाइफ के साथ प्याज’ चित्र किस चित्रकार द्वारा बनाया गया ?
(A) लॉरेंजो घिबर्टी
(B) एडवर्ड मंच
(C) एडुआर्ड माने
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. इकोले डेस बीक्स कला – स्कूल शेरगिल के कला – अध्यापक कौन थे ?
(A) पिकासो लूसियन
(B) जे० साइमन
(C) हेनरी मातिस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. लस्ट फॉर लाइफ उपन्यास किस चित्रकार के जीवन पर आधारित है ?
(A) लियोनार्दो द विन्ची
(B) माइकेलएंजेलो
(C) विंसेंट वान गॉग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

101. अन्तर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला कहाँ होता है ?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) हरियाणा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की स्थापना किसने की ?
(A) अलेक्जेन्डर कनिंघम
(B) ली० कार्बूजियर
(C) एम० एस० रंधावा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. कोल्हुआ का अशोक ‘सिंह’ स्तम्भ किस पदार्थ का है?
(A) संगमरमर पत्थर
(B) लाल पत्थर / लाल बलुआ
(C) कोटा पत्थर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. चित्र ‘महिषासुर’ किस चित्रकार द्वारा बनाया गया?
(A) राजा रवि वर्मा
(B) रामकुमार
(C) तैयब मेहता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. दृश्यकला में ऐसी तकनीक को, जहाँ प्लेट सतह को खुरचकर चित्र में प्रकाश पैदा किया जाता है, कहा जाता है
(A) स्पैटरिंग
(B) स्ग्रैफिटो
(C) स्टीपलिंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. जल रंग आधारित ऐसी चित्र तकनीक, जिसमें पारदर्शिता, मोटी परत तथा मिट्टी और चूने जैसी मोटी हो, है
(A) गम अरेबिक
(B) ग्रेफाइट
(C) गौशे (गौचे)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. भारत महोत्सव ( 1985-86 ) की प्रदर्शनी विषय ‘न्यू तन्त्र’ कहाँ आयोजित हुई थी ?
(A) लॉस एंजेलिस
(B) लंदन
(C) पेरिस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. ‘कला एक नकल है’ इस विचार पर किस दार्शनिक ने टिप्पणी की थी ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) हेगेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. कामसूत्र के अनुसार, ‘षडंग’ किन गुणों को व्यक्त करता है?
(A) कला तत्त्व
(B) कला के रंग
(C) कला सिद्धान्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. भारतीय पुनर्जागरण कला आन्दोलन की महिला चित्रकार हैं
(A) सुनयनी देवी
(B) प्रतिमा देवी
(C) सुकुमारी देवी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!