BPSC School Teacher (SangeetKala) Exam - 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher (Sangeet/Kala) Exam – 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

PART – II (GENERAL STUDIES)

31. राम एक कार को 12 घंटे में मरम्मत कर देता है। राम और श्याम, जब एक-साथ काम करते हैं, उस कार को 8 घंटे में मरम्मत कर सकते हैं। यदि श्याम अकेले काम करता है, तो वह उस कार की मरम्मत कितने घंटे में कर देगा?
(A) 16
(B) 24
(C) 10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. 297 कि० मी० की दूरी तय करने के लिए एक ट्रक को 54 लि० डीज़ल की आवश्यकता होती है। 550 कि० मी० की दूरी तय करने के लिए उस ट्रक को आवश्यक डीज़ल की मात्रा है
(A) 25 लि०
(B) 100 लि०
(C) 50 लि०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. नीचे दिए गए चित्र में, AMNO एक समकोण त्रिभुज है। इसकी भुजाएँ MN और NO क्रमशः 6 से० मी० और 8 से० मी० हैं । भुजा MO पर लम्ब NP की लम्बाई क्या है ?
BPSC School Teacher (Sangeet) Exam - 07 Dec 2023
(A) 3.6 से० मी०
(B) 2.4 से० मी०
(C) 4.8 से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. एक पेंटर बाबू चार कारों को कितने तरीकों से रंग सकता है, यदि उसके पास 10 रंग हैं और प्रत्येक कार को अलग-अलग रंगों से रंगा जाए?
(A) 6!
(B) 10P4
(C) 10C4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. शीला एक काम को 20 दिनों में पूरा कर देती है, जबकि मीना उसी काम को केवल 15 दिनों में पूरा कर देती है। यदि दोनों मिलकर काम करती हैं, तो उन्हें उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे ?
(A) 6 ½
(B) 8 4/7
(C) 10 ⅔
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. एक व्यक्ति को ₹7,500 प्रतिमाह की तनख्वाह पर नियुक्त किया गया है। यदि प्रत्येक वर्ष के पश्चात् उसकी तनख्वाह एक नियत राशि ₹ 325 से बढ़ा दी जाती है, तो उसकी तनख्वाह आठ वर्ष पश्चात् क्या होगी ?
(A) ₹9,775
(B) ₹12,350
(C) ₹15,550
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. x-अक्ष पर बिन्दुओं ( 2, 3) और (-1, 5) से बराबर दूरी पर स्थित बिन्दु है
(A) (-2, 4)
(B) (½, 4)
(C) (-13/6, 0)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. एक शंक्वाकार टोपी की आधार त्रिज्या 20 से० मी० है और इसकी ऊँचाई 10 से० मी० है। टोपी का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल क्या है?
(A) 100 वर्ग से० मी०
(B) 100√5 वर्ग से० मी०
(C) 100√3 वर्ग से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. रक्त पट्टिकाणु मदद करते हैं
(A) आर० बी० सी० उत्पादन में
(B) रक्त स्कन्दन में
(C) डब्ल्यू० बी० सी० उत्पादन में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ऐरोमैटिक यौगिकों का मुख्य स्रोत है
(A) फल
(B) विंटरग्रीन का तेल
(C) पेट्रोलियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. किसी पेड़ की उम्र की गणना की जा सकती है
(A) शाखाओं की संख्या की गणना से
(B) जमीन से 1 मीटर ऊपर तने के घेरे की मापसे
(C) पेड़ की ऊँचाई की माप से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. गुणसूत्र पर जीन की व्यवस्था होती है।
(A) चक्रीय
(B) विसरित
(C) रैखिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. अनुलिपिकरण समापन त्रिक् होता है
(A) UAA
(B) UAU
(C) UGC
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. केंचुए में कितने पार्श्व हृदय होते हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. ग्लूकोस को एथिल अल्कोहल में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है
(A) इन्वर्टेस
(B) माल्टेस
(C) जाइमेज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. डायोड को प्रयोग में लाया जाता है
(A) प्रवर्धक के रूप में
(B) दिष्टकारी के रूप में
(C) दोलित्र के रूप में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. G-20 का अगला शिखर सम्मेलन किस देश में होगा ?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) जापान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ किससे सम्बन्धित है?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय बिहार का कौन-सा दल सक्रिय था ?
(A) सियाराम दल
(B) आजाद दस्ता
(C) आनन्द दल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. ‘बिहार का गाँधी’ के रूप में कौन जाने जाते हैं?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!