131. प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
(A) आंत्र रस में
(B) जठर रस में
(C) पित्त रस में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
132. अंतरापर्शुक पेशियाँ पायी जाती हैं
(A) उदर में
(B) मध्यपट में
(C) पसलियों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. भूमि – फलनी फल है
(A) आलू
(B) मूँगफली
(C) प्याज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
134. मानवों में द्विगुणित गुणसूत्रों की संख्या है
(A) 46
(B) 44
(C) 48
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
135. फ्लोरिडी स्टार्च की संरचना निम्नलिखित में से किसके जैसी है ?
(A) एमिलोपेक्टिन तथा ग्लाइकोजेन
(B) मैनीटॉल तथा एलगिन
(C) लैमिनेरिन तथा सेलुलोस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
136. जन्तुओं में निम्नलिखित में से कौन – सा प्रोटीन सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) लेक्टिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) कोलैजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
137. सन हेम्प रेशे प्राप्त किये जाते हैं
(A) पत्ती से
(B) पोषवाह से
(C) दारु से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में क्षारीय अमीनो अम्ल को पहचानिए ।
(A) ग्लूटैमिक अम्ल
(B) लाइसीन
(C) टाइरोसीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. रासायनिक रूप में इन्सुलिन है, एक
(A) प्रोटीन
(B) स्टीरॉयड
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
140. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है
(A) क्लोरोफिल का
(B) RNA का
(C) कार्बोहाइड्रेट का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
141. निम्नलिखित में से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी है ?
(A) मोतियाबिंद
(B) कोढ़
(C) फेनिलकीटोन्यूरिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. DNA मुख्यतः पाया जाता है
(A) केन्द्रक में
(B) साइटोप्लाज़्म में
(C) न्यूक्लिओलस में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. RQ है
(A) C/N
(B) N/C
(C) CO2/O2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन नहीं है?
(A) जिबरेलिन
(B) इंडोल एसीटिक अम्ल (IAA)
(C) फ्लोरिजेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
145. पादप वर्णक क्या हैं?
(A) क्रोमोप्रोटीन
(B) ग्लाइकोप्रोटीन
(C) फ्लैवोप्रोटीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. बटुलिज़्म है
(A) भोज्य पदार्थ से होने वाला संक्रमण
(B) भोज्य पदार्थ से होने वाला विषैलापन
(C) जल-जनित संक्रमण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. न्यूक्लिक अम्ल का आधारी एकक है
(A) न्यूक्लिओटाइड
(B) न्यूक्लिओसाइड
(C) न्यूक्लिऑइड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. हमारे शरीर में उपस्थित प्रतिरक्षी हैं जटिल
(A) स्टेरॉयड
(B) प्रोस्टैग्लैनडिन
(C) ग्लाइकोप्रोटीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वप्रतिरक्षित रोग नहीं है?
(A) सोरियासिस
(B) अल्जाइमर बीमारी
(C) विटिलिगो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
150. ऐगार – ऐगार प्राप्त होता है
(A) जेलिडियम से
(B) यूलोथ्रिक्स से
(C) सरगासम से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai