21. (क) केकी, (ख) विहंग, (ग) खग, (घ) पिक विकल्पों में से कौन – सा युग्म ‘पक्षी’ के पर्याय का है?
(A) (क) और (ख)
(B) (ख) और (ग)
(C) (ग) और (घ)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. विलोम शब्द का कौन – सा युग्म सही है ?
(A) कापुरुष – कायर
(B) कुत्सा – निंदा
(C) सकल – विकल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) यह कहना आपकी गलती है।
(B) चरखा चलाना चाहिए ।
(C) मुझसे यह काम संभव नहीं ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. रचना के आधार पर कौन – सा विकल्प वाक्य का भेद नहीं है ?
(A) उपवाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. जिन शब्दों से न्यूनता, लघुता, हीनता या तुच्छता का बोध हो, उसे क्या कहते हैं?
(A) ऊनार्थक शब्द
(B) एकार्थी शब्द
(C) अनेकार्थी शब्द
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. ‘जिसे बुलाया न गया हो’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक शब्द क्या होगा ?
(A) अनासक्त
(B) अदेय
(C) अनाहूत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. संज्ञा की माप-तौल का बोध कराने वाले विशेषण कहलाते हैं
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. रचना के आधार पर ‘जल’ शब्द किस कोटि का है?
(A) रूढ़ शब्द
(B) यौगिक शब्द
(C) योगरूढ़ शब्द
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन – सा मात्रिक छन्द है?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) इंद्रवज्रा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. “उदित उदयगिरि मंच पर रघुवर बाल पतंग।
बिकसे संत सरोज सब हरषे लोचन भृंग।।”
उपर्युक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide