61. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में है?
(A) लोथल
(B) डाबरकोट
(C) कालीबंगा
(D) राखीगढ़ी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
62. चोल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) विजयालय
(B) करीकाल
(C) आदित्य प्रथम
(D) राजराजा प्रथम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
63. प्रथम बौद्ध संगीति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) वसुमित्र
(B) महाकश्यप
(C) संघरक्ष
(D) पार्श्वक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
64. ‘किरातार्जुनीय’ पुस्तक किसने लिखा था?
(A) भट्टी
(B) शूद्रक
(C) कालिदास
(D) भारवि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
65. कुतुब मीनार किसके द्वारा पूरा किया गया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) उलुग खान
(D) रजिया सुल्तान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
66. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(A) देवराय प्रथम
(B) कृष्णदेवराय
(C) हरिहर-बुक्का
(D) वीर नरसिंहराय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
67. किस मुगल शासक के समय में सर थॉमस रो भारत आया था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
68. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई थी?
(A) अब्दुल कादिर
(B) अकबर
(C) ख्वाजा निजामुद्दीन
(D) अबुल फज़ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
69. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई थी?
(A) गुजरात
(B) मद्रास
(C) बम्बई
(D) उड़ीसा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
70. 1857 के विद्रोह को किसके द्वारा ‘प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में वर्णित किया गया था?
(A) वी० डी० सावरकर
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) आर० सी० मजुमदार
(D) दादाभाई नौरोजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
71. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसेन्ट
(C) कस्तूरबा गाँधी
(D) अरुणा आसफ़ अली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
72. ‘बहिष्कृत भारत’ जर्नल किसने शुरू किया था?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) करसनदास मुलजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बाबासाहेब अम्बेडकर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
73. फॉरवर्ड ब्लॉक किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) सरदारसिंहजी राणा
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) लक्ष्मी सहगल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
74. अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री कौन थे?
(A) लियाकत अली खान
(B) सरदार पटेल
(C) एम० ए० जिन्ना
(D) जवाहरलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
75. ई० स० 1855 में संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) सिदो और कान्हू
(B) बुधु भगत और तेजा भगत
(C) मुलु मानेक और जोधा मानेक
(D) मदारी पासी और सहदेव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
76. गाँधीजी को चंपारण आने का आमंत्रण किसने दिया था?
(A) राजकुमार शुक्ल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) कृष्ण सहाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
77. बोधगया में किसे ज्ञान-प्राप्ति हुई थी?
(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) सीमंधर स्वामी
(D) पार्श्वनाथ स्वामी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
78. ई० स० 1913 में पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की थी?
(A) रामानन्द सिन्हा
(B) सतीश झा
(C) सचिन्द्रनाथ सान्याल
(D) बिपिन झा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
79. बिहार समाजवादी पार्टी (ई० स० 1931) का गठन किन्होंने किया था?
(A) फूलनचंद तिवारी और राजेन्द्र प्रसाद
(B) फूलनप्रसाद वर्मा और जयप्रकाश नारायण
(C) राजकुमार शुक्ल और स्वामी अग्निवेश
(D) स्वामी सहजानंद और स्वामी योगानंद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
80. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) सासाराम
(B) मनेर
(C) सीतामढ़ी
(D) पावापुरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Hii
Question 6 ka answer wrong hai
B is the right answer
Sir, kutubminar ko banwaya tha Kutubuddin Ebbak ewam pura karwaya tha Eltutmis. Then why your answer is ‘E’ please define.
Raiyatwadhi Byaywatha sarbpratham Madhras me lagu kiya gaya tha. What’s your action on this. Please define sir.
Sorry sir, my comments are wrong. All that is right.