BPSC Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key

141. किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. एशिया कप 2007 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(a) दिलीप टिर्की
(b) प्रभजोत सिंह
(c) बलजीत सिंह
(d) बरिन्दर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. भारत में प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त, 1987 में कहां हुई थी?
(a) त्रिवेन्द्रम
(b) अहमदाबाद
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. निम्नलिखित में से किस विदेशी नागरिक को भारत रत्न प्रदान किया गया है?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) बिल क्लिंटन
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) बोरिस येल्तसिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) पत्रकारिता
(b) विज्ञान
(c) खेल
(d) उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. भारत-अमेरिका परमाणु संधि के सम्बन्ध में अमेरिका का कौन सा कानून विवादास्पद बना?
(a) किसिंजर एक्ट
(b) हाइड एक्ट
(c) मुनरो एक्ट
(d) बुश एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु कहां हुई थी?
(a) लाहौर
(b) रावलपिंडी
(c) करांची
(d) इस्लामाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2007 को सांस्कृतिक विविधता के लिए इस भारतीय महिला को मानव उपाधि प्रदान की
(a) अरून्धति राय
(b) किरण बेदी
(c) शर्मिला टैगोर
(d) शिल्पा शेट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. फोयूँन पत्रिका के अनुसार 2007 में विश्व का सबसे धनी व्यक्ति है
(a) कार्लोस स्लिम
(b) बिल गेट्स
(c) लक्ष्मी मित्तल
(d) वारेन बफेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. राधा मोहन कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) पोलो
(b) फुटबाल
(c) क्रिकेट
(4) टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

  1. Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!