61. बिहार के क्षेत्रफल में कुल बोयी गई भूमि का प्रतिशत
(a) 60
(b) 40
(c) 80
(d) 70
Show Answer/Hide
62. बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है
(a) 1260 करोड़ टन
(b) 303 करोड़ टन
(c) 25310 करोड़ टन
(d) 16 करोड़ टन
Show Answer/Hide
63. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा मतदान देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी?
(a) 48वां
(b) 57वां
(c) 61वां
(d) 63वां
Show Answer/Hide
64. द्वितीय हरित क्रांति का सम्बन्ध है
(a) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(b) गेहूं के उत्पादन से
(c) चावल के उत्पादन से
(d) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
Show Answer/Hide
65. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की–प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है।
(a) 76
(b) 56
(c) 67
(d) 52
Show Answer/Hide
66. निम्न शब्दों पर विचार करें
(A) समाजवादी
(B) प्रजातांत्रिक
(C) सार्वभौमिक
(D) धर्म-निरपेक्ष
इन शब्दों को संविधान के प्रस्तावना में उल्लेख के क्रम में लगाएं
(a) C, A, D, B
(b) C, D, A, B
(c) C, D, B, A
(d) D, A, C, B
Show Answer/Hide
67. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है –
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
Show Answer/Hide
68. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
Show Answer/Hide
69. भारत के संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
(a) 32वें संशोधन अधिनियम
(b) 42वें संविधान संशोधन
(c) 15वें संशोधन अधिनियम
(d) 46वें संविधान संशोधन
Show Answer/Hide
70. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए –
(a) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(b) एक श्रम-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(c) एक व्यापार-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(d) एक पूंजी-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
Show Answer/Hide
71. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखंड में
(d) बिहार में
Show Answer/Hide
72. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) महान्यायवादी
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Show Answer/Hide
73. सुमेलित कीजिए
A. अत्यधिक गरम 1. चिली
B. अत्यधिक ठंडा 2. चेरापूंजी
C. अत्यधिक वर्षा 3. अंटार्कटिका
D. अत्यधिक सूखा 4. सहारा
कूट
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
74. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
(a) 22 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
Show Answer/Hide
75. हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल –
(a) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
(b) प्रत्येक पांच वर्ष में समाप्त हो जाता है
(c) प्रत्येक छ: वर्ष में समाप्त हो जाता है
(d) समाप्त होने का विषय नहीं है
Show Answer/Hide
76. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ के समीप स्थित है
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
Show Answer/Hide
77. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है
(a) आल्पस
(b) हिमालय
(c) एण्डीज
(d) रॉकी
Show Answer/Hide
78. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?
(a) जब वह संसद के दोनों सदनों में पारित हो जाता है
(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
(c) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Show Answer/Hide
79. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,027,015,247
(b) 1,02,710,1012
(c) 10,12,52,751
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. भारत में 1991-2001 में साक्षरता दर वृद्धि है
(a) 10.8 प्रतिशत
(b) 12.6 प्रतिशत
(c) 14.3 प्रतिशत
(d) 15.5 प्रतिशत
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .