81. बनारस (काशी) हिन्दू विश्वविद्यालय किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) पं० मदन मोहन मालवीय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सुचेता कृपलानी
Show Answer/Hide
82. दि इण्डियन वार ऑफ इण्डिपेन्डेन्स, 1857 के लेखक कौन हैं?
(A) राजा राममोहन राय
(B) बी० डी० सावरकर
(C) सरोजनी नायडू का
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
83. ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ किसने प्रारम्भ किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) महात्मा गाँधी
Show Answer/Hide
84. चौरी-चौरा की घटना कब घटित हुई?
(A) 5 फरवरी, 1922
(B) 26 जनवरी, 1857
(C) 15 अगस्त, 1857
(D) 25 दिसम्बर, 1925
Show Answer/Hide
85. राष्ट्रीय स्वयं-सेवक संघ (RSS) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) नागपुर
Show Answer/Hide
86. पर्वतीय भूआकृति का अधिकतम प्रतिशत (2000 मीटर से अधिक) किस राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का है?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
Show Answer/Hide
87. भारत की निम्नलिखित बड़ी नदी-द्रोणियों में से क्षेत्र की दृष्टि से सबसे छोटी नदी-द्रोणी कौन-सी है?
(A) साबरमती
(B) ब्राह्मणी
(C) पेन्नार
(D) माही
Show Answer/Hide
88. उस राज्य को पहचानिए, जिसकी सीमा सबसे अधिक राज्यों की सीमा से मिलती हो।
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखण्ड
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) दोड्डाबेट्टा – तमिलनाडु
(B) गुरु शिखर – राजस्थान
(C) गोरखनाथ – गुजरात
(D) महेन्द्रगिरि – आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
90. सूची-I के साथ सूची-II को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
a. कोयला भण्डार 1. विन्ध्यन क्रम
b. पेट्रोलियम भण्डार 2. कैम्ब्रियन से परमियन क्रम
c. स्वर्ण भण्डार 3. इयोसिन से मायोसिन
d. हीरा भण्डार 4. धारवाड़ क्रम
कूट :
. a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 3 2 1 4
(C) 2 3 4 1
(D) 1 3 2 4
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) कॉयर बोर्ड – तिरुवनन्तपुरम्
(B) स्पाइस बोर्ड – कोचीन
(C) कॉफी बोर्ड – बेंगलुरु
(D) टी बोर्ड – कोलकाता
Show Answer/Hide
92. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
93. वेनगंगा ______ की सहायक नदी है।
(A) महानदी
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Show Answer/Hide
94. सूची-I के साथ सूची-II को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(रेलवे क्षेत्र) (मुख्यालय)
a. पूर्व-मध्य 1. सिकन्दराबाद
b. दक्षिण-मध्य 2. जबलपुर
c. पश्चिम-मध्य 3. इलाहाबाद
d. उत्तर-मध्य 4. हाजीपुर
कूट :
. a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सर्वाधिक प्रतिशत वाला वनक्षेत्र – मध्य प्रदेश
(B) मैंग्रोव क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वाला – पश्चिम बंगाल
(C) मूंगा चट्टानों से आवृत सर्वाधिक क्षेत्र – अन्दमान और निकोबार
(D) नम भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र – गुजरात
Show Answer/Hide
96. धूसर और भूरी जमीन अधिकतम कहाँ पाई जाती है?
(A) महाराष्ट्र और कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु
(C) झारखण्ड और छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान और गुजरात
Show Answer/Hide
97. सूची-I के साथ सूची-II को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
a. प्लैटिनम 1. मध्य प्रदेश
b. सिल्वर 2. कर्नाटक
c. डायमंड 3. ओडिशा
d. टंग्स्टन 4. राजस्थान
कूट :
. a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 4 3 2 1
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित भारत के बड़े बन्दरगाहों में से किसका नाम ‘दीनदयाल पोर्ट’ के नाम से फिर से रखा गया है?
(A) नवा शेवा
(B) एनोर
(C) कण्डला
(D) तुतीकोरिन
Show Answer/Hide
99. सूची-I के साथ सूची-II को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से । सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (राज्य) सूची-II (सरोवर)
a. पुलीकट 1. पंजाब
b. हरीके 2. गुजरात
c. नल सरोवर 3. तमिलनाडु
d. वेदान्तंगल 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट :
. a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 4 1 2 3
(C) 2 3 4 1
(D) 1 4 3 2
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) विश्व का सबसे बड़ा एक स्थानीय सौर ऊर्जा संयन्त्र – कमुथी
(B) विश्व का सबसे बड़ा सौर पार्क – कर्नूल
(C) बंसुरा सागर बांध चल सौर ऊर्जा संयन्त्र – केरल
(D) पावागढ़ सौर पार्क – गुजरात
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|