61. द्वितीय नगरीकरण में किस धातु का प्रमुख योगदान था?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा
Show Answer/Hide
62. महावीर का जन्म-स्थान था
(A) कौशाम्बी
(B) कुंडग्राम
(C) सारनाथ
(D) प्रयाग
Show Answer/Hide
63. महात्मा बुद्ध की माता का नाम था
(A) महामाया
(B) प्रभावती
(C) शकुन्तला
(D) राजश्री
Show Answer/Hide
64. पाटलीपुत्र किस राजवंश की राजधानी थी?
(A) काशी
(B) कोशल
(C) अंग
(D) मगध
Show Answer/Hide
65. अवन्ती राज्य की राजधानी थी
(A) पाटलीपुत्र
(B) कौशाम्बी
(C) उज्जैन
(D) गया
Show Answer/Hide
66. कौटिल्य अथवा चाणक्य किस सम्राट का प्रधानमंत्री था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्ष
Show Answer/Hide
67. अशोक ने किस राज्य पर आक्रमण किया था?
(A) काशीरा
(B) कौशाम्बी
(C) कलिंग
(D) अंग
Show Answer/Hide
68. चौथी बौद्ध संगीति किसके द्वारा बुलाई गई थी?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) हर्ष
Show Answer/Hide
69. चन्द्रगुप्त द्वितीय किस साम्राज्य के शासक थे?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) वर्धन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. मेहरौली लौह स्तम्भ अभिलेख का ‘चन्द्र’ सम्बन्धित है
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य से
(B) चन्द्रगुप्त से
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय से
(D) चंदबरदाई से
Show Answer/Hide
71. भारत के प्राचीनतम सिक्के हैं
(A) जनजातीय सिक्के
(B) आहत सिक्के
(C) नागा सिक्के
(D) कुषाण सिक्के
Show Answer/Hide
72. स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रपति कौन था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer/Hide
73. किस शासक ने गुलामों हेतु विभाग स्थापित किया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) रजिया सुलतान
(C) सिकन्दर लोदी
(D) महमूद गजनी
Show Answer/Hide
74. अकबरनामा के कितने खण्ड हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
75. रज्जनामा किस हिन्दी ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) रामचरितमानस
(D) कवितावली
Show Answer/Hide
76. दिल्ली का अन्तिम हिन्दू शासक कौन था?
(A) हेमचन्द्र विक्रमादित्य
(B) विक्रमादित्य
(C) दारा शिकोह
(D) वीर सावरकर
Show Answer/Hide
77. अंग्रेज़ों का फोर्ट विलियम कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
Show Answer/Hide
78. अभिज्ञान शाकुन्तलम् का लेखक है
(A) कालिदास
(B) तुलसीदास
(C) बाणभट्ट
(D) चंदबरदाई
Show Answer/Hide
79. सन् 1582 ई० में दीन-ए-ईलाही लागू किया गया था
(A) शेरशाह सूरी द्वारा
(B) बाबर द्वारा
(C) अकबर द्वारा
(D) औरंगजेब द्वारा
Show Answer/Hide
80. ‘खिलाफत आन्दोलन’ किसने प्रारम्भ किया?
(A) मौलाना मुहम्मद अली एवं शौकत अली
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer/Hide