61. निम्नलिखित में से किस देश ने चीनी युआन को अपनी कानूनी मुद्रा घोषित की है ?
(A) ग्रीस
(B) ईजिप्ट
(C) जिम्बाब्वे
(D) नामीबिया
Show Answer/Hide
62. सल्मा बाँध परियोजना निम्नलिखित में से किस देश में पुनर्निर्माणाधीन है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किस देश ने DAMPE सैटेलाइट स्थापित किया
(A) चीन
(B) रूस
(C) जापान
(D) यू. एस. ए.
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व का पहला डेंगू वैक्सीन अनुमोदित किया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
65. अमरीका के निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फेलोशिप आरम्भ की है ?
(A) हावर्ड विश्वविद्यालय
(B) साउथ फ्लोरिडा विश्वविद्यालय
(C) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली
(D) शिकागो विश्वविद्यालय
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौनसा देश अभी विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू. टी. ओ.) का नया सदस्य बना है ?
(A) सूडान
(B) अफगानिस्तान
(C) भूटान
(D) इथियोपिया
Show Answer/Hide
67. स्वच्छ भारत अभियान के लिए निम्न लिखित में से किस संगठन द्वारा 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण दिया गया है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई.एम एफ
(C) ए.डी.बी.
(D) जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन
Show Answer/Hide
68. भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की धारा 142 में प्रावधानित अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में लोकायुक्त नियुक्त किया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा इसरो के पी.एस.एल.वी.-सी 29 का उपयोग करते हुए सैटेलाइट सफलतापूर्वक छोड़ा गया है ?
(A) कनाडा
(B) सिंगापुर
(C) इण्डोनेशिया
(D) सऊदी अरब
Show Answer/Hide
70. मानव विकास रिपोर्ट (HDR), 2015 के अनुसार वर्ष 2014 के लिए मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत का स्थान कौनसा था ?
(A) 121
(B) 130
(C) 132
(D) 138
Show Answer/Hide
71. हरित क्रान्ति से अभिप्राय है
(A) हरी खाद का प्रयोग
(B) अधिक फसल उगाना
(C) उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम
(D) हरी वनस्पति
Show Answer/Hide
72. पेडोलॉजी किस वैज्ञानिक अध्ययन से सम्बन्धित है ?
(A) वायुमण्डल
(B) मिट्टी
(C) प्रदूषक
(D) बीज
Show Answer/Hide
73. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है
(A) फैराड
(B) वोल्ट
(C) ऐम्पियर
(D) ओम
Show Answer/Hide
74. हमारे तन्त्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है
(A) ग्लुकोस का अपघटन
(B) क्रेब्स चक्र
(C) अन्तिम श्वास श्रृंखला
(D) जल-अपघटन
Show Answer/Hide
75. पीतल मिश्रधातु है
(A) ताँबा एवं लोहा का
(B) जस्ता एवं लोहा का
(C) ताँबा एवं जस्ता का
(D) लोहा एवं निकल का
Show Answer/Hide
76. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश के पुंज एक स्थान पर पड़ते हैं, तब प्रकाश का रंग हो जाता है
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) पीला
(D) सफेद
Show Answer/Hide
77. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
(A) कान
(B) मस्तिष्क
(C) आँख
(D) पेट
Show Answer/Hide
78. यदि आप 60 वाट का एक इलेक्ट्रिक बल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग करते हैं, तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली की खपत होगी?
(A) 12
(B) 9
(C) 6
(D) 3
Show Answer/Hide
79. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर –
(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) अम्लीय प्रकृति का है
(D) एक अपचायक है
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौनसी खरीफ की फसल नहीं है?
(A) मूंगफली
(B) मक्का
(C) मसूर
(D) धान
Show Answer/Hide