Bihar Police Constable - 2012

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2012

November 3, 2018

81. 10 सेमी. की फोकस दूरी के उत्तल लेंस एवं 20 सेमी. फोकस दूरी के एक अवतल लेंस को समान अक्षीय स्थिति में सटाकर रखा जाता है। संयुक्त लेंस एक-
(A) अवतल लेंस का काम करता है।
(B) उत्तल लेंस का काम करता है।
(C) कभी उत्तल लेंस कभी अवतल लेंस का काम करता है
(D) समतल पटिटका जैसा काम करता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – B

82. तीन संख्याएँ 1: 2 : 3 के अनुपात में हैं और उसका महत्तम समापवर्तक 12 है। संख्याएँ कौन-सी है?
(A) 12, 24, 36
(B) 5, 10, 15
(C) 4, 8, 12
(D) 10, 20, 30

Show Answer/Hide

उत्तर – A

83. यदि गोला का क्षेत्रफल 1386 सेमी2 है ,तो इस आयतन
(A) 1617 सेमी3
(B) 3234 सेमी3
(C) 4851 सेमी3
(D) 9702 सेमी3

Show Answer/Hide

उत्तर – C

84. निम्नलिखित में से कौन -सी संख्या परिमेय है?
(A)
(B)
(C)
(D) 7√2

Show Answer/Hide

उत्तर – C

85. समीकरण 5(x+1)+5(2-x)=126 के मूल हैं
(A) 2, 1
(B) -2,1
(C) 2. -1
(D) -2, -1

Show Answer/Hide

उत्तर – C

86. यदि चतुर्भुज का विकर्ण समान अनुपात में विभाजित करता है, तो चतुर्भुज
(A) समान्तर चतुर्भुज
(B) समलम्ब चतुर्भुज
(C) आयत
(D) वर्ग

Show Answer/Hide

उत्तर – D

87. log10 [0.00001] का मान क्या होगा?
(A) -4
(B) -5
(C) 0
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – B

88. यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2,तो इन (m+n) संख्याओं का औसत होगा
(A) 48
(B) m+n
(C) mn
(D) 480

Show Answer/Hide

उत्तर – C

89. ₹ 30,000 का 7% वार्षिक व्याज की दर से किसी समय अन्तराल के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 4347 है। समय का अन्तराल ज्ञात करें।
(A) 2 वर्ष
(B) 2.5 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Show Answer/Hide

उत्तर – A

90. समद्विबाहु ΔABC, में यदि AC=BC एवं AB2 = 2BC2 ,तो ∠C= ?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

Show Answer/Hide

उत्तर – D

91. खाद्य पदार्थों के डिबों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा होता है।
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Show Answer/Hide

उत्तर – D

92. नाभिकीय ऊर्जा ग्रहों में कौन-सा ईंधन प्रयोग होता है?
(A) प्राकृतिक यूरेनियम
(B) U238
(C) U236
(D) सवंर्धित

Show Answer/Hide

उत्तर – D

93. Cr3+ तथा (So4)-2 का यौगिक है
(A) Cr3(SO4)2
(B) Cr(SO4)3
(C) Cr(SO4)2
(D) Cr2(SO4)3

Show Answer/Hide

उत्तर – D

94. प्राकृतिक रबर निम्न में से किसका बहुलक है?
(A) प्रोपीन
(B) आइसोप्रीन
(C) इथीन
(D) क्लारोप्रीन

Show Answer/Hide

उत्तर – B

95. निम्न में से किसमें कणों का आकार अधिरोधी क्रम में होता है?
(A) वास्तविक विलयन<कोलाइडी विलयन<निलंबन
(B) निलंबन<कोलाइडी विलयन<वास्तविक विलयन
(C) वास्तविक विलयन< निलंबन<कोलाइडी विलयन
(D) कोलाइडी विलयन<निलंबन<वास्तविक विलयन

Show Answer/Hide

उत्तर – A

96. 6C14 में न्यूट्रान की संख्या होती है
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14

Show Answer/Hide

उत्तर – C

97. जब तनु JCI का लौह चूर्ण पर डाला जाता है, तो गैस निकलती है
(A) Cl2
(B) H2
(C) Cl2 एवं H2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – B

98. सूर्य में उपस्थिति नाभिकीय ईधन कौन-सा है?
(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) हाइड्रोजन
(D) अल्फा कण

Show Answer/Hide

उत्तर – C

99. निम्न में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा का स्रोत नहीं है-
(A) लकड़ी
(B) गोबर
(C) हाइड्रोजन
(D) कोयला

Show Answer/Hide

उत्तर – C

100. पदार्थ का सबसे छोटा कण जो पदार्थ की सब विशेषता बताता हो, वह है
(A) यौगिक
(B) तत्व
(C) मिश्रण
(D) अणु

Show Answer/Hide

उत्तर – B

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop