Bihar Police Constable - 2012

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2012

61. उल्लू की आँख में क्या पाया जाता है?
(A) शलाका कोशिकाएँ
(B) शंकु कोशिकाएँ
(C) सीलिया
(D) स्टेपीज

Show Answer/Hide

उत्तर – A

62. गाय का दूध कैसा होता है?
(A) पीला नहीं होता है।
(B) कम वसा युक्त होता है।
(C) ज्यादा वसा युक्त होता है।
(D) सफेद होता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – B

63. अण्डा देने वाला स्तनधारी कौन-सा है?
(A) इकिड्ना
(B) हिप्पापोटामस
(C) गिब्बन
(D) व्हेल

Show Answer/Hide

उत्तर – D

64. दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) इब्रालिम लोदी
(D) सिकंदर लोदी

Show Answer/Hide

उत्तर – A

65. इनमें से कौन-सा घरेलू अपशिष्ट जैव अनिम्नकरणीय नहीं है।
(A) प्लास्टिक की थैली
(B) अल्युमिनियम की थैली
(C) कांच
(D) कागज

Show Answer/Hide

उत्तर – A

66. शैवाल, जल, पक्षी, बड़ी मछली और छोटी मछली से बनी आहार श्रृंखला में डीडीटी (DDT) का साद्रण किस जीव में सबसे अधिक होगा?
(A) जल पक्षी
(B) शैवाल
(C) छोटी मछली
(D) बड़ी मछली

Show Answer/Hide

उत्तर – A

67. फंफूदीं क्या है?
(A) परजीवी
(B) सैपरोफिटिक
(C) परजीवी एवं सैपरोफिटिक दोनों
(D) उत्पादक

Show Answer/Hide

उत्तर – C

68. एडिटिव भोजन में क्या होता है?
(A) रोगनाशक खनिज
(B) खनिज
(C) रोगनाशक एवं खनिज दोनों
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

उत्तर – C

69. किस पदार्थ के परिवहन के लिये पौधों को ऊर्जा चाहिये?
(A) पानी
(B) खनिज
(C) सुकरोस
(D) स्टार्च

Show Answer/Hide

उत्तर – B

70. एक अवतल लेंस के लिये वस्तु की दूरी की चिह्न क्या होगा?
(A) ऋण
(B) धन
(C) कभी धन कभी ऋण
(D) वस्तु की लेंस से दूरी पर निर्भर करता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – A

71. किसी 100Ω वाले प्रतिरोध से 2.2 एम्पीयर धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर कितना होगा?
(A) 100V
(B) 220V
(C) 200V
(D) 150V

Show Answer/Hide

उत्तर – B

72. वेलामेन कोशिकाओं की उपस्थिति लाक्षणिक होती है
(A) हैलोफाइट्स में
(B) जीरोफाइट्स में
(C) एपीफाइट्स में
(D) हेलियोफाइट्स में

Show Answer/Hide

उत्तर – C

73. ‘G’ का मान क्या होता है?
(A) 6.67×10-11 न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(B) 2.6×10-11 न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(C) 9.8 × 10-11 न्यूटन-मी.2/ किग्रा.
(D) 1.2×10-11 न्यूटन-मी.2/ किग्रा.

Show Answer/Hide

उत्तर – A

74. एक वस्तु किसी ऊँचाई ‘h’ से मुक्त रूप में गिर रही है। उसके लिये किस बिन्दु पर गतिज ऊर्जा का मान न्यूनतम होगा?
Bihar Police Constable
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – A

75. एक व्यक्ति विभिन्न रंगों में अन्तर नहीं कर पाता है। व्यक्ति में निम्न माग की समस्या है
(A) कार्निया
(B) पक्षमाक्षी पेशियाँ
(C) कोन्स
(D) रॉडस

Show Answer/Hide

उत्तर – C

76. रेखांकित वस्तु पर कितना प्रतिफल बल लग रहा है?

Bihar Police Constable

(A) 20 न्यूटन
(B) 30 न्यूटन
(C) 10 न्यूटन
(D) 0 न्यूटन

Show Answer/Hide

उत्तर – D

77. दो 5 Ω और 10 Ω के प्रतिरोध किसी परिपथ में श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। निम्न विकल्प संभव हैं
(i) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभावन्तर अलग-अलग होगा।
(ii) दोनों प्रतिरोधों के बीच विभावन्तर समान होगा।
(ii) 5 Ω प्रतिरोध के लिये विभवान्तर 10 Ω वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा।
(iv) 10 Ω प्रतिरोध के लिये विभवान्तर 5 Ω वाले प्रतिरोध से दुगुना होगा।
उपर्युक्त विकल्पों में कौन कौन-से विकल्प सही हैं?
(A) (i) व (ii)
(B) (ii) व (iii)
(C) (i) व (iv)
(D) (ii) व (i)

Show Answer/Hide

उत्तर – C

78. निम्न में से कौन-सा तारामंडल अप्रैल महीने में आकाश के उत्तरी भाग में दिखाई देता है?
(A) आरियन
(B) लघु सप्तऋषि
(C) वृहत्त सप्तऋषि
(D) स्कॉर्पिया

Show Answer/Hide

उत्तर – C

79. यदि तो का मान बताइये:
(A) 32
(B) 17
(C) 13
(D) 25

Show Answer/Hide

उत्तर – A

80. जब किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंका जाये तब उच्चतम बिन्दु पर वेग का मान क्या होगा?
(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम लेकिन 0 नहीं
(C) 0
(D) √9.8

Show Answer/Hide

उत्तर – C

1 Comment

  1. Sir please Bihar police constable ka Jo 20 Jan -2020 ke dono shift ke paper upload kar do .Mai aapka bahut aabhari rahunga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!