Bihar Police Constable - 2010

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2010

81. फेटिंग विलयन परीक्षण निम्नलिखित के लिये उपयुक्त हो सकता है
(A) ऐल्डिहाइड
(B) अम्ल
(C) ऐल्कोहल
(D) ईथर

Show Answer/Hide

उत्तर – A

82. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल संतृप्त है?
(A) क्रोटोनिक अम्ल
(B) ऐक्रेलिक अम्ल
(C) ओलीक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – D

83. हाइड्रोजन आबन्ध निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक प्रबलता से प्रदर्शित होता है?
(A) HF
(B) H2Se
(C) H2S
(D) H20

Show Answer/Hide

उत्तर – A

84. एक एंग्स्ट्रॉम बराबर होता है?
(A) 10-7 सेमी
(B) 10-8 सेमी
(C) 10-5 सेमी
(D) 10-6 सेमी

Show Answer/Hide

उत्तर – B

85. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन कमरे के ताप पर द्रव है?
(A) प्रोपेन
(B) एथेन
(C) पेन्टेन
(D) ब्यूटेन

Show Answer/Hide

उत्तर – C

86. ऐसीटिलीन अविलेय है

(A) ऐसीटोन
(B) ऐल्कोहल
(C) जल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – C

87. क्लोरोफार्म किस ऐमीन के संयोजन में प्रविष्ट होता है कि ऐमीन कार्बिलेमीन अभिक्रिया देने लगे ?
(A) प्राथमिक
(B) किसी भी प्रकार का
(C) तृतीयक
(D) द्वितीयक मीठा फ्लैट

Show Answer/Hide

उत्तर – A

88. ग्लाइकोल का स्वाद होता है
(A) फ्लैट
(B) मीठा
(C) तीखा
(D) खट्टा

Show Answer/Hide

उत्तर – A

89. ऑक्सीकरण पर ग्लाइकोल देता है
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) ग्लाइऑक्सल
(C) ग्लाइकोलिक अम्ल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – D

90. एक यौगिक जिसका आण्विक सूत्र C3H6O है, हो सकता हैं
(A) एक असान्द्र ऐल्कोहल
(B) एक कीटोन
(C) एक ऐल्डिहाइल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – D

91. यदि x=0, तो होगा
(A) 1.5
(B) 1.2
(C) 1
(D) 0

Show Answer/Hide

उत्तर – C

92. व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए यदि √i2 =1
(A) -1
(B) 1 और 0
(C) 0
(D) 1

Show Answer/Hide

उत्तर – A

93. यदि एक वस्तु की लागत 26 रूपये है और उसे 15% लाभ से बेचा जाता है तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹ 32.60
(B) ₹ 29.90
(C) ₹ 41.60
(D) ₹ 41

Show Answer/Hide

उत्तर – B

94. एक 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी जो 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है, एक टेलीफोन के खम्भे को पार करने में कितने सेकेण्ड का समय लेगी ?
(A) 18
(B) 21
(C) 12
(D) 15

Show Answer/Hide

उत्तर – A

95. किस न्यूनतम संख्या को 6155 में से घटाया जाए कि उत्तर संख्या पूर्ण वर्ग हो?
(A) 61
(B) 71
(C) 51
(D) 55

Show Answer/Hide

उत्तर – B

96. निम्न में से कौन सी भिन्न का मान सबसे अधिक है ?
(A) 14/33
(B) 11/19
(C) 64/150
(B) 3/7

Show Answer/Hide

उत्तर – B

97. यदि (x2 – 5x + 8) = (x + 2)(x-3) +2 तो x का मान क्या है ?
(A) -2
(B) 3
(C) -3
(D) 2

Show Answer/Hide

उत्तर – C

98. sinθ का अधिकतम एवं न्यूनतम मान है ?
(A) 1 और -1
(B) 1 और 0
(C) 360° और 0°
(D) 102° और 0°

Show Answer/Hide

उत्तर – A

99. कितने मूलधन को 5% वार्षिक ब्याज दर पर 3 महीने के लिए जमा करने पर मिश्रधन 2025 रूपये हो जायेगा ?
(A) ₹ 2010
(B) ₹ 1900
(C) ₹ 1950
(D) ₹ 2000

Show Answer/Hide

उत्तर – D

100. A, B और C एक कारोबार शुरू करते हैं। A, B से 3 गुना पैसा लगाता है और B, C से दो-तिहाई पैसा लगाता है। A, B और C की पूँजियों का अनुपात है –
(A) 3:9:2
(B) 6:10:15
(C) 6:2:3
(D) 5:3:2

Show Answer/Hide

उत्तर – C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!