BPCS 65th Pre Re-Exam 2020 Answer Key

Bihar PCS 65th Re Exam Paper 2020 (Official Answer Key)

February 22, 2020

81. निम्न में से सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला है
(A) हिमालय
(B) आल्प्स
(C) रॉकी
(D) हिंदुकुश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘क्राल’ एक प्रकार की निर्मित संरचना है
(A) दक्षिणी अफ्रीका की
(B) दक्षिणी अमेरिका की
(C) पूर्वी यूरोप की
(D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. कौन-सा वैश्विक सम्मेलन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों में कमी के लिए आयोजित वैश्विक समझौते की दिशा में पहला कदम था?
(A) वियना (1985)
(B) मॉन्ट्रियल (1987)
(C) रियो (1992)
(D) क्योटो (1997)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. दुनिया के कुल बड़े बाँधों की संख्या का लगभग आधा हिस्सा किस देश में है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)
भारत और चीन में मिलाकर दुनियाँ भर के बड़े बाँधों की लगभग आधी संख्या है

85. विश्व का सबसे शुष्क रेगिस्तान है
(A) सहारा
(B) सोनोरान
(C) टकलामकान
(D) आटाकामा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. तुम्मालपल्ले खदान, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम का भंडार माना जाता है, अवस्थित है
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) तमिलनाडु में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. जवाहर सुरंग का निर्माण निम्न में से किस दरें के अंतर्गत किया गया है?
(A) शिपकी ला
(B) बनिहाल दर्रा
(C) बरालाचा ला
(D) रोहतांग दर्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. दक्कन ट्रैप पठार का गठन किस काल में हुआ था?
(A) टर्शियरी
(B) पर्मियन
(C) क्रीटेसियस
(D) ट्रायसिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. पश्चिमी घाट, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की पहाड़ियों और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पाये जाने वाले वनों को चुनिए।
(A) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन
(B) उष्णकटिबंधीय पतझड़ वन
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(D) पर्वतीय वन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. निम्न में से किस राज्य में वन का विस्तार 75% से अधिक नहीं है?
(A) मिज़ोरम
(B) नागालैंड
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही की पहचान कीजिए:
I. ग्रेटर हिमालय अपनी निरंतरता के लिए जाना जाता है।
II. निम्न हिमालय अपनी व्यापकता और अनुप्रस्थ घाटियों के लिए जाना जाता है।
III. शिवालिक, वाह्य हिमालय है जो उत्पत्ति में सबसे नवीनतम है।
(A) केवल I और II
(B) केवल II और III
(C) केवल I और III
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. मणिपुर राज्य का गठन हुआ था
(A) 1972 में
(B) 1987 में
(C) 1985 में
(D) 1963 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. भारत के एक राज्य की निम्न विशेषताएँ हैं :
1. इसका उत्तरी भाग शुष्क और अर्ध-शुष्क है।
2. इसके मध्य भाग में कपास की खेती होती है।
3. खाद्यान्न फसलों की तुलना में नकदी फसलों को प्रमुखता दी जाती है।
सटीक राज्य का चुनाव कीजिए।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

*प्रश्न संख्या 94 से 100 तक प्रश्नपत्र में साफ मुद्रित नहीं होने के कारण उपलब्ध नहीं किये गए है, अगर किसी अभियार्थी के पास SET – A का प्रश्नपत्र हो तो प्रश्न संख्या 94 से 100 तक के प्रश्न भेजने की कृपया करें।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop