81. निम्न में से सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला है
(A) हिमालय
(B) आल्प्स
(C) रॉकी
(D) हिंदुकुश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
82. ‘क्राल’ एक प्रकार की निर्मित संरचना है
(A) दक्षिणी अफ्रीका की
(B) दक्षिणी अमेरिका की
(C) पूर्वी यूरोप की
(D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
83. कौन-सा वैश्विक सम्मेलन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों में कमी के लिए आयोजित वैश्विक समझौते की दिशा में पहला कदम था?
(A) वियना (1985)
(B) मॉन्ट्रियल (1987)
(C) रियो (1992)
(D) क्योटो (1997)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
84. दुनिया के कुल बड़े बाँधों की संख्या का लगभग आधा हिस्सा किस देश में है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
भारत और चीन में मिलाकर दुनियाँ भर के बड़े बाँधों की लगभग आधी संख्या है
85. विश्व का सबसे शुष्क रेगिस्तान है
(A) सहारा
(B) सोनोरान
(C) टकलामकान
(D) आटाकामा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
86. तुम्मालपल्ले खदान, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम का भंडार माना जाता है, अवस्थित है
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) तमिलनाडु में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
87. जवाहर सुरंग का निर्माण निम्न में से किस दरें के अंतर्गत किया गया है?
(A) शिपकी ला
(B) बनिहाल दर्रा
(C) बरालाचा ला
(D) रोहतांग दर्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
88. दक्कन ट्रैप पठार का गठन किस काल में हुआ था?
(A) टर्शियरी
(B) पर्मियन
(C) क्रीटेसियस
(D) ट्रायसिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
89. पश्चिमी घाट, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की पहाड़ियों और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पाये जाने वाले वनों को चुनिए।
(A) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन
(B) उष्णकटिबंधीय पतझड़ वन
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(D) पर्वतीय वन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
90. निम्न में से किस राज्य में वन का विस्तार 75% से अधिक नहीं है?
(A) मिज़ोरम
(B) नागालैंड
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
91. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही की पहचान कीजिए:
I. ग्रेटर हिमालय अपनी निरंतरता के लिए जाना जाता है।
II. निम्न हिमालय अपनी व्यापकता और अनुप्रस्थ घाटियों के लिए जाना जाता है।
III. शिवालिक, वाह्य हिमालय है जो उत्पत्ति में सबसे नवीनतम है।
(A) केवल I और II
(B) केवल II और III
(C) केवल I और III
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
92. मणिपुर राज्य का गठन हुआ था
(A) 1972 में
(B) 1987 में
(C) 1985 में
(D) 1963 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
93. भारत के एक राज्य की निम्न विशेषताएँ हैं :
1. इसका उत्तरी भाग शुष्क और अर्ध-शुष्क है।
2. इसके मध्य भाग में कपास की खेती होती है।
3. खाद्यान्न फसलों की तुलना में नकदी फसलों को प्रमुखता दी जाती है।
सटीक राज्य का चुनाव कीजिए।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
*प्रश्न संख्या 94 से 100 तक प्रश्नपत्र में साफ मुद्रित नहीं होने के कारण उपलब्ध नहीं किये गए है, अगर किसी अभियार्थी के पास SET – A का प्रश्नपत्र हो तो प्रश्न संख्या 94 से 100 तक के प्रश्न भेजने की कृपया करें।
SABSE SHUSHK MARUSHTHAL AATAKAMA H