BPCS 65th Pre Re-Exam 2020 Answer Key

Bihar PCS 65th Re Exam Paper 2020 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई पुनः संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (65वीं)(BPSC Prelims 65th Re-Exam 2020) की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2020 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 65th Re- Exam 2020 Answer Key . Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 65th CCE Prelims Re-Exam 2020 held on 17 February 2020 between 12.00 PM to 02.00 PM. This  (BPSC 65th CCE Prelims Re-Exam 2020) Question Paper available here with official Answer. 

परीक्षा (Exam) – BPSC (65th) Re Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam)17 February 2020

बिहार PCS 65th पुनः प्रारंभिक परीक्षा 2020
(BPCS
65th Pre  Re Exam 2020)
(Official Answer Key)

1. विद्युत धारा की इकाई
(A) फूलम्ब
(B) चोल्ट
(C) वॉर
(D) ऐम्पिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नही/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ISRO संक्षिप्त रूप है
(A) इंडियन सैटेलाइट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन का
(B) इंडियन साइंटिफिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का
(D) इंटरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. दृष्टि की खराबी ‘निकट दृष्टि’को के नाम से जाना जाता है।
(A) हाइपरमेट्रोपिया
(B) प्रेस्बायोपिया
(C) ग्लूकोमा
(D) मोतियाबिन्द
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)
Myopia या Shortsightedness

4. एक वस्तु का भार पृथ्वी की सतह पर मापने पर 100 N आता है। इसका भार चंद्रमा की सतह पर मापने पर कितना होगा?
(A) 1.67 N
(B) 100N
(C) 10N
(D) 16.7 N
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. LED (प्रकार सर्जक दायोड) के संदर्भ में, कौन-सा कथन गलत है?
(A) LED प्रकाश ग्रीन ऊर्जा की काम खपत करते है
(B) LED, प्रकाश-बन्यों से अधिक अवधि तक कार्य करते है।
(C) LED में पारा प्रयुक्त होता है, जो मनुष्यों के लिए हानिकारक है।
(D) LED का ट्रैफिक सिग्नल लाइट्री में प्रयोग किया जाना है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सीर भट्टी में प्रयुक्त होता है
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल लेंस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सौर मंडल का सबसे चमकदार ग्रह कौन-सा है?
(A) पृथ्वी
(B) यूरेनस
(C) नेपच्यून
(D) शुक्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. अति सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रकाशिक उपकरण है
(A) माइक्रोस्कोप
(B) इलेक्ट्रोस्कोप
(C) स्पेक्ट्रोस्कोप
(D) स्टेथोस्कोप
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारत द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किए गए अंतरिक्ष-वान चंद्रयान-2 के एक भाग लैंडर का नाम है
(A) बिक्रम
(B) प्रज्ञान
(C) रोवर
(D) सतीश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अल्ट्रासोनिक तरंगें।
(A) 20kHz से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगे हैं
(B) 20 kHz से ज्यादा आवृत्ति की ध्वनि तरंगे हैं
(C) 20 Hz और 20 KHz के बीच की आवृत्ति की ध्वनि तरंगें हैं
(D) विद्युत्-चुंबकीय तरंगें हैं
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. रसायन-विज्ञान के अनुसार, निम्न में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है?
(A) लोहे में जंग लगना
(B) पानी का उबलना
(C) लकड़ी का जलना
(D) ताँबे के बरतनों पर हो रंग का स्तर बनना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्न में से कौन-सा एक अलौह धात्विक खनिज है?
(A) मैंगनीज़
(B) निकल
(C) कोबाल्ट
(D) टिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)
टिन, कोबाल्ट

13. ट्यूब लाइटों तथा परखनालियों में प्रयोग किया जाने वाला ग्लास किससे बनता है।
(A) सिलिका
(B) फैल्सियम कानिट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) ग्लास के टुकड़े
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

14. निम्न में से किस धातु की विद्युत् चालकना सबसे अधिक है?
(A) सोना
(B) रजत
(C) ताँबा
(D) लोहा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पृथ्वी के वातावरण में सबसे प्रचुर मात्रा में पायी जाने वाली गैस है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ऐल्कोहॉल को कार्बोक्सिलिक अम्ल में परिवर्तित किया जा सकता है
(A) मात्र ऑक्सिडेशन द्वारा
(B) मात्र रिडक्शन द्वारा
(C) एस्टरीफिकेशन द्वारा
(D) ऑक्सिडेशन तथा रिडक्शन दोनों द्वारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. नाभिकीय शिक्टर में नाभिकीय विखंडन से विद्युत् उत्पन्न करने के लिए साधारणतः प्रयोग किया जाने वाला तत्व है
(A) रेडियम
(B) प्लूटोनियम
(C) यूरेनियम
(D) ड्यूटेरियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्न में से सबसे अच्छा अग्निशामक कौन-सा है?
(A) मिट्टी
(B) जल
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. फुलरीन अथवा बकीबॉल कार्बन परमाणुओं का बना होता है।
(A) 20
(B) 40
(C) 45
(D) 50
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (E)

20. अधिक ऊंचाइयों पर द्रवों का क्वथनांक
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) बढ़ने के बाद घटता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!