Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

61. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जिप्सम नामक खनिज में पाया जाता है, जिसके निर्माण उद्योग में अत्यधिक अनुप्रयोग है?
(1) कैल्शियम
(2) सोडियम
(3) कॉपर
(4) निकेल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. एक परावर्तक से एक ध्वनि की गूंज सुनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम दूरी कितनी है? (v = ध्वनि का वेग)
(1) v
(2) v/5
(3) v/10
(4) v/20

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. हीलियम गैस से भरे एक बंद बेलनाकार नलिका से होकर प्रकाश गुजरती है। यदि गैस को धीरे-धीरे बाहर निकाल दिया जाए, तो नलिका के अंदर मौजूद प्रकाश की गति :
(1) घट जाएगी
(2) एक समान बनी रहेगी
(3) पहले बढ़ेगी और फिर घटेगी
(4) बढ़ जाएगी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपरिमेय संख्या है?
(1) √4/√25
(2) √63/√28
(3) √12/√3
(4) √20/√4

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. A, B और C का औसत वजन 58 किग्रा. है। यदि A और B का औसत वजन 44 किग्रा. है तथा B और C का औसत वजन 51 किग्रा. है, तो B का वजन कितना होगा?
(1) 16 किग्रा.
(2) 15 किग्रा.
(3) 22 किग्रा.
(4) 18 किग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. यदि ‘p’ संख्या ‘73p’ की इकाई की जगह पर अंक है, तो ‘p’ का सबसे छोटा मान क्या है जिससे ‘73p’ संख्या 3 से पूर्णतः विभाज्य हो जाए?
(1) 2
(2) 1
(3) 0
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. निम्नलिखित में से किस संख्या के न्यूनतम भाजक है?
(1) 256
(2) 644
(3) 572
(4) 630

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. एक फूल विक्रेता 12 रुपए प्रति दर्जन की दर से 240 गुलाब खरीदता है। यदि वह 2 रुपए प्रति फूल की दर से बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(1) 110%
(2) 100%
(3) 50%
(4) 90%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. अमित और रोहन की औसत मासिक आय 5050 रुपए है। रोहन और अनुज की औसत मासिक आय 6250 रुपए है और अमित और अनुज की औसत मासिक आय 5200 रुपए हैं अमित की मासिक आय कितनी है?
(1) 6000 रुपए
(2) 4000 रुपए
(3) 3150 रुपए
(4) 4300 रुपए

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न सबसे छोटा है?
7/6, 7/9, ⅘, 5/7
(1) 5/7
(2) 7/9
(3) 7/6
(4) 4/5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

मानसिक योग्यता

71. घन की तीन स्थितियाँ दी गई हैं। दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द “CELL” शब्द के विपरीत हो सकता है?
Bihar Assembly Assistant Exam 2018 Paper
(1) ROLL
(2) CELL
(3) GEL
(4) DULL

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. करण को भाई प्रेम और दो बहन नीशा और नीता हैं। करण की पत्नी नाज है और उनकी बेटी नक्षा है। नक्षा ने अकबर के साथ विवाह किया और उनके एक बेटा है जिसका नाम राजा है। अकबर की पत्नी का नीता के साथ क्या संबंध है?
(1) चाची
(2) माँ
(3) भतीजी
(4) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. यदि एक कूट भाषा में “DAY” को “EBZ” के रूप में कूट बद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में “TODAY” का कूट क्या होगा?
(1) UPEBZ
(2) ZEPUB
(3) BUPZE
(4) PUBEZ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. दिए गए निम्नलिखित चार विकल्पों में से एक का चयन करें जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा :
Stamp : Philatelist :: Coin : ______
(1) Orthodontist
(2) Philographist
(3) Prosthodontist
(4) Numismatist

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. एक बॉक्स है जिसके प्रत्येक फलक पर, चित्र में दिखाए गए अनुसार, ‘शब्द में एक संख्या’ लिखी हुई है जो दो अलग-अलग कोनों से दिखाई देती है। बॉक्स पर उस फलक के विपरीत कौन-सा अक्षर हो सकता है जिस पर ‘एक’ लिखा है?
Bihar Assembly Assistant Exam 2018 Paper

(1) छह या चार
(2) छह या पाँच
(3) दो या पाँच
(4) तीन या पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (1)

76. एक निश्चित कोड में FAT=9 और RAT=13 है, उसी कोड में MAP का मान क्या होगा?
(1) 5
(2) 17
(3) 10
(4) 11

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. निम्नलिखित चार विकल्पों में से एक का चयन करें जो दूसरी जोड़ी को दिए गए पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा :
NAIL : LIAN : : HAMMER : __?__
(1) MMEHAR
(2) REMMAH
(3) AHMMRE
(4) RMEMHA

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. यदि PERFUME को FNVGSF के रूप में कोड किया गया है, तो उसी कोड में SCENT को कैसे कोड किया जाएगा?
(1) UOFDT
(2) TBFMS
(3) PBNOS
(4) RBDOU

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. 6 छात्र एक दौड़ में भाग ले रहे हैं। विजेताओं के पहले तीन स्थानों को कितने तरीके से भरा जा सकता है?
(1) 18
(2) 120
(3) 60
(4) 30

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. एक संख्या ‘W’ सबसे छोटा वर्ग है, जो 3, 5 और 15 से विभाजित होता है। ‘W’ का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(1) 15
(2) 75
(3) 45
(4) 25

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!