Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ

Ancient India History (Indus Valley Civilization) MCQ Part – 5

/

21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. मोहन जोदड़ो में आवास निर्माण में कभी चूना गारा का प्रयोग नहीं हुआ।
2. धौलावीरा में आवास निर्माण में कभी पत्थर का प्रयोग नहीं हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. भारत मे रेशम का प्राचीनतम साक्ष्य किस पुरातत्त्व स्थल से प्राप्त होता है?
(a) भगवानपुरा
(b) नेवासा
(c) रंगपुर
(d) रोपड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित कथन के रिक्त शब्द को इंगित कीजिएहड़ प्पा‚ मोहनजोदड़ों तथा कालीबंगा में दुर्ग नगर के ______ में स्थित है।
(a) पूर्व
(b) पश्चिम

(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित हड़प्पीय फसलों में से किनका पश्चिमी एशिया से प्रसार माना जाता है –
1. गेहूँ
2. चावल
3. कपास
4. यव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) 1 एवं 4 (b) 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4 (d) 1, 2 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. भारतीय टेराकोटा प्रसिद्ध है –
(a) भारतीय वास्तुकला की देन के लिए
(b) जन सामान्य की भारतीय संस्कृति एवं जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करने के लिए
(c) अपनी आध्यात्मिक महत्ता के लिए
(d) उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है─
(a) पूर्व आर्य (Pre Aryan)
(b) उत्तर वैदिककाल

(c) मौर्यकाल
(d) कुषाण काल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. पुरास्थल जूनी-कुराल से किस निर्माण के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) बन्दरगाह-गोदी
(b) जलाशय

(c) अन्नभण्डारगृह
(d) स्टेडियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. ‘ऋग्वेदिक आर्य और हड़प्पा संस्कृति के लोग एक ही थे।’ इस सिद्धान्त का प्रतिपादक कौन है?
(a) आर. एस. शर्मा
(b) रोमिला थापर

(c) बी. बी. लाल
(d) एच. डी. सांकलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(a) सरस्वती
(b) सिन्धु
(c) व्यास
(d) रावी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्वज्ञ ने पूर्व-हड़प्पा संस्कृति और परिपक्व हड़प्पा संस्कृति के बीच समानताओं को सर्वप्रथम अभिज्ञात किया?
(a) अमलानंद घोष
(b) राखालदास बनर्जी

(c) दया राम साहनी
(d) सर जॉन मार्शल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. परिपक्व हड़प्पा शिल्प की प्रमुख विशेषता के रूप में मनका बनाने के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a) हड़प्पा के मनके सोने‚ ताँबे‚ शंखों‚ लाजवर्दों‚ हाथीदाँतों तथा विभिन्न प्रकार के उपरत्नों से बने थे
(b) पुरातत्वज्ञों ने मनके बनाने वाली दुकानों को अपरिष्कृत वस्तुओं के जमाव के आधार पर पहचाना है
(c) चन्हुदड़ों में औजार‚ भट्ठी एवं तैयारी के विभिन्न चरणों में मनके पाये गये हैं
(d) बनावली में संरचना में बहुत सारे मनके परिष्कृत‚ अर्ध-परिष्कृत एवं अपरिष्कृत दशाओं में प्राप्त हुये हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. हड़प्पा स्थलों में व्यापक रूप से अनाज का पाया जाना यह इंगित करता है कि
(a) हड़प्पावासी अपने खेतों में हल चलाते थे
(b) हड़प्पावासी अपने खेतों में बीजों की छिटका बुआई करते थे
(c) हड़प्पा स्थलों में कृषि का व्यापक प्रचलन था
(d) हड़प्पा काल में खाद्यान्न जैसी थोक मदों में व्यापार सुस्थापित था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्नलिखित वाक्य हड़प्पा सभ्यता के एक स्थल को वर्णित करते हैं –
‘यह बस्ती दो अनुभागों में बँटी है‚ एक अपेक्षाकृत छोटा किंतु उच्चतर और दूसरा काफी बड़ा किन्तु निम्नतर। पुरातत्वविद् इन्हें क्रमश: नगर-दुर्ग और निचले नगर के रूप में अभिहित करते हैं। दोनों ही प्राचीर युक्त थे। अनेक भवन चबूतरों पर बने थे जो आधार केरूप में काम आते है।’ यह निम्नलिखित में से किस स्थल को निर्दिष्ट करता है?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. हड़प्पा की सभ्यता वर्तमान दक्षिण एशिया के विस्तृत क्षेत्र में फैली थी। जिन भौगोलिक स्थानों में यह सभ्यता फैली थी‚ उनमें कौन-कौन से स्थान शामिल है?
(a) कश्मीर‚ पंजाब‚ सिंध और उत्तरपूर्वी सीमांत
(b) पंजाब‚ सिंध‚ उत्तरपश्चिमी सीमांत और कश्मीर
(c) पंजाब‚ सिंध और उत्तरपश्चिमी सीमांत का एक भाग
(d) पंजाब‚ सिंध‚ उत्तरपश्चिमी सीमांत का एक भाग‚ कठियावाड़ और गंगा-यमुना दोआब का एक भाग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. हड़प्पा सभ्यता का कौनसा स्थल हरियाणा में स्थित है?
(a) कालीबंगा
(b) रोपड़

(c) धौलावीरा
(d) वणावली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘हल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
(a) धौलावीरा
(b) बनावली

(c) कालीबंगा
(d) लोथल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. भारत में हड़प्पा का बृहत् स्थल है
(a) राखीगढ़ी
(b) धौलावीरा

(c) कालीबंगन
(d) लोथल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!