Allahabad High Court

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019 (Answer key)

81. ए.आर. रहमान एक प्रसिद्ध भारतीय _______ है।
(A) क्रिकेटर
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) वैज्ञानिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. भारतीय महाकाव्य महाभारत के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन अर्जुन और द्रौपदी के पुत्र के रूप में जाना जाता था ?
(A) अभिमन्यु
(B) श्रुतकीर्ति
(C) बभ्रुवाहन
(D) इरावन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित में से कौन-सा सूर्य से उनकी दूरी के बढ़ते हुए क्रम में ग्रहों का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति
(B) यूरेनस, मंगल, शनि
(C) शुक्र, शनि, बृहस्पति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. जी.एस.टी. का पूरा रूप क्या है ?
(A) गुड्स एंड सर्विसिज़ टैक्स
(B) ग्लोबल सर्विस ट्रांसपोर्ट
(C) ग्रुप ऑफ़ सेल्स एंड ट्रांसपोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. राज्य सरकार का कार्यकारी प्रमुख _______ होता है ।
(A) प्रधान मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्य मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. 2017 में आई.पी.एल. किसने जीता था ?
(A) राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
(B) कोलकता नाइट राइडर्स
(C) सनराइज़र्स हैदराबाद
(D) मुंबई इंडियन्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. भारतीय महाकाव्य रामायण के अनुसार, निम्न राक्षसों में से किसने हरिण के रूप में सीता का अपहरण करने में रावण की मदद की थी ?
(A) मारीच
(B) शूर्पणखा
(C) ताड़का
(D) कबंध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. चंडीगढ़ ______ की राजधानी है ।
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) पंजाब और हरियाणा दोनों ही
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिसंबर 2018 टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान का नाम बताइए ।
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) विराट कोहली
(C) रोहित शर्मा
(D) भुवनेश्वर कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. चाँद पर पहली बार कदम रखने वाला व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) चार्ल्स कॉनराड
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) एलन बीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. निम्नलिखित में से कौन-से कार्टूनिस्ट ने “चाचा चौधरी” लिखी थी ?
(A) प्राण कुमार शर्मा
(B) आर.के. लक्ष्मण
(C) कुट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. दिल्ली NCR में NCR का पूरा रूप क्या है ?
(A) नेशनल क्राइम रिपोर्ट
(B) नेशनल कैपिटल रीजन
(C) नेचर कन्ज़र्वेशन रिसोर्सेज़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में, केसरिया रंग का शीर्ष बैंड क्या इंगित करता है ?
(A) देश की ताकत और साहस
(B) शांति और सत्य
(C) भूमि की उर्वरता, वृद्धि और शुभता
(D) कानून का चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत में शिक्षक दिवस _____ की जयंती पर मनाया जाता है ।
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. “PUC” प्रमाण-पत्र शब्द से आप क्या समझते हैं ?
(A) पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
(B) पॉल्यूशन अंडर चेक सर्टिफिकेट
(C) पॉल्यूशन यूटिलिटी कंट्रोल सर्टिफिकेट
(D) पुलिस अर्बन केयर सर्टिफिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी या सामान्य नागरिक वाहनों की संख्या प्लेटों का रंग इंगित करता है ?
(A) काले अक्षरों के साथ पीली पृष्ठभूमि
(B) पीले अक्षरों के साथ सफ़ेद पृष्ठभूमि
(C) काले अक्षरों के साथ सफ़ेद पृष्ठभूमि
(D) काले अक्षरों के साथ लाल पृष्ठभूमि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. दिए गए ट्रैफिक संकेत का सही मतलब पहचानिए ।
AHC Group D Driver
(A) अनिवार्य ही आगे (COMPULSORY AHEAD ONLY)

(B) बायाँ मोड़ निषिद्ध (LEFT TURN PROHIBITED)
(C) अनिवार्य ही आगे या दायाँ मोड़ (COMPULSORY AHEAD OR RIGHT TURN) (D) ओवरटेकिंग निषिद्ध (OVERTAKING PROHIBITED)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. दिए गए ट्रैफिक संकेत का सही मतलब पहचानिए ।
AHC Group D Driver
(A) एक-तरफ़ा संकेत (ONE WAY SIGN)
(B) हाथ गाड़ी निषिद्ध (HAND CART PROHIBITED)
(C) सभी मोटर वाहन निषिद्ध (ALL MOTOR VEHICLES PROHIBITED)
(D) ओवरटेकिंग निषिद्ध (OVERTAKING PROHIBITED)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. दिए गए ट्रैफिक संकेत का सही मतलब पहचानिए ।
AHC Group D Driver
(A) एक-तरफ़ा संकेत (ONE WAY SIGN)
(B) बायाँ मोड़ निषिद्ध (LEFT TURN PROHIBITED)
(C) सभी मोटर वाहन निषिद्ध (ALL MOTOR VEHICLES PROHIBITED)
(D) अनिवार्य ही आगे (COMPULSORY AHEAD ONLY)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. दी गई भारतीय नृत्य विधा की पहचान कीजिए ।
AHC Group D Driver
(A) कथकली
(B) भरतनाट्यम
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also … 

 

1 Comment

  1. Math ke question mein Ans. With solution diya jaai tab acha hoga math question ko samjhne me.
    Thx….Exam pillar team
    T&C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!