Allahabad High Court

Allahabad High Court Group D (Driver) Exam 2019 (Answer key)

21. 3x2 और -5xy3 का गुणनफल है।
(A) 15x2y3
(B) – 15x3y3
(C) 3x2y3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. दो संख्याओं का योगफल 95 है। यदि पहली दूसरी से 15 अधिक है, तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 50, 45
(B) 40, 55
(C) 50, 35
(D) 40, 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. x3 + ax2 – bx + 10 यदि x2 – 3x + 2 से विभाज्य हो, तो a और b के मान ज्ञात कीजिए।
(A) 2, 13
(B) 3, 13
(C) 3, 14
(D) 13, 13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. पारुल की मासिक आय ₹ 90,000 है । वह प्रत्येक महीने के ₹ 30,000 खर्च करती है। उसके द्वारा कमाए गए पैसे का उसके द्वारा बचाए गए पैसे से अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 : 3
(B) 9 : 3
(C) 3 : 9
(D) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. रूबी के पिता उससे 5 गुना बड़े हैं और रूबी अपने भाई अमन से दुगुनी बड़ी है । दो वर्ष के समय में, उनकी आयु का योगफल 58 वर्ष हो जाएगा । रूबी की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 8 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. “संज्ञा” शब्द “________” के मेल से बना है ।
(A) सम् + ज्ञा
(B) स + ज्ञा
(C) सना + ज्ञा
(D) सन + ज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. दिए गए वाक्य में से भाववाचक संज्ञा बताइए। इस तालाब में गहराई अधिक है।
(A) अधिक
(B) गहराई
(C) तालाब
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. अनमोल शब्द में उपसर्ग क्या है ?
(A) मोल
(B) उन
(C) अन
(D) अ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. दिया गया वाक्य कौन-से काल का है ?
सीमा गाना गा रही है ।
(A) वर्तमान काल
(B) भविष्यत् काल
(C) भूत काल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित वाक्य में कर्म कारक क्या है ?
राम ने रावण को मारा ।
(A) रावण
(B) राम
(C) मारा
(D) रावण और राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित शब्द किसके पर्यायवाची हैं ?
शाला, सदन
(A) घर
(B) चोर
(C) किरण
(D) कृपा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. मेल में बड़ी शक्ति होती है, यह किस मुहावरे का अर्थ है ?
(A) एक और एक ग्यारह होते हैं
(B) आ बैल मुझे मार
(C) नौ दो ग्यारह होना
(D) रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित शब्द किसका विलोम है ?
उधार
(A) नकद
(B) अस्त
(C) गंभीर
(D) अनीश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखें ।
धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य
(A) अधर्म
(B) नाधर्म
(C) आधारम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित वाक्य को अशुद्ध करने वाला शब्द निकालें ।
मुझे सफल होने की निराशा है ।
(A) सफल
(B) होने की
(C) निराशा
(D) मुझे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ क्या है ?
गाँठ का पूरा, आँख का अंधा
(A) धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति
(B) कमाई का पता चलना
(C) रहस्य मालूम होना
(D) महँगाई बढ़ना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. दिए गए विकल्पों में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ।
(A) प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुलाया ।
(B) प्रधानाचार्य अध्यापक को बुला भेजा ।
(C) प्रधानाचार्य अध्यापक को बुलाया ।
(D) प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुला भेजा ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित वाक्य के प्रकार का चयन कीजिए ।
ग़रीब मेहनत करता है लेकिन उसे उसका श्रम नहीं मिल पाता ।
(A) संयुक्त वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित लोकोक्ति के सही अर्थ का चयन कीजिए ।
खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है।
(A) बुरी संगत का प्रभाव पड़ता है।
(B) समूह में सभी लोग परस्पर समान व्यवहार करते हैं।
(C) एक खेत के सब खरबूजे समान होते हैं।
(D) एक-दूसरे की नकल करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित समास-विग्रह को अन्य किस नाम से संबोधित किया जाता है ?
“नीला है कण्ठ जिसका”।
(A) शिव
(B) कार्तिकेय
(C) इंद्र
(D) विष्णु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

  1. Math ke question mein Ans. With solution diya jaai tab acha hoga math question ko samjhne me.
    Thx….Exam pillar team
    T&C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!