101. निर्देश: दो कथनों I और II के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं ।
कथन : I
सभी हफ्तों में सात दिन होते हैं।
कथन : II
बुधवार, हफ्ते के बीच में पड़ता है।
निष्कर्ष: I
आगे के हफ्ते में छः दिन होंगे।
निष्कर्ष: II
बृहस्पतिवार, आगामी हफ्ते के ठीक बीच में नहीं पड़ेगा।
अपने उत्तर को चिह्नित कीजिए :
(A) यदि केवल निष्कर्ष I का पालन होता है।
(B) यदि केवल निष्कर्ष II का पालन होता है।
(C) यदि I और II दोनों का पालन होता है।
(D) यदि न तो I न ही II का पालन होता है।
Show Answer/Hide
102. आर्यमान के पास नॉन-डिजिटल साधारण-सी घड़ी है जिसमें घंटे और मिनट की सुई है। यदि यह मान लें कि यह घड़ी पूरे चौबीस घंटे लगातार ठीक से चलती है, तो 24 घंटे निरंतर अवधि के दौरान कितनी बार दोनों सुइयाँ ठीक एक-दूसरे के ऊपर होंगी ?
(A) 22
(B) 24
(C) 12
(D) 48
Show Answer/Hide
103. कैथेरिन एक साधारण पासां से खेल रही है। यदि उसे पासे के ऊपरी हिस्से में संख्या पाँच मिलती है, तो उसके ठीक विपरीत कौन-सी संख्या मिलेगी ?
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 2
Show Answer/Hide
104. रुचित अड़तालीस छात्रों की कतार में बायें किनारे से बत्तीसवें स्थान पर खड़ा है। तो उसी कतार में दायें किनारे से उसका स्थान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 16
(C) 32
(D) 18
Show Answer/Hide
105. ______ पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए आपके स्वास्थ्य में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) प्लाज्मा
(D) प्लेटलेट्स
Show Answer/Hide
106. गतिज ऊर्जा की मानक इकाई क्या है ?
(A) एम्पीयर-घंटा
(B) कूलम्ब
(C) जूल
(D) किलोवाट-घंटा
Show Answer/Hide
107. वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण का नाम बताइए।
(A) डेसिबल मीटर
(B) बैरोमीटर
(C) हर्ट्ज़
(D) एनेमोमीटर
Show Answer/Hide
108. न्यूक्लीक अम्ल की खोज सबसे पहले किसने की ?
(A) फ्रेडरिक मिशर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Show Answer/Hide
109. ______ लिंक्स का रेखीय नेटवर्क है, जो उत्पादक जीव से शुरू होता है और शीर्ष परभक्षी प्रजातियों पर जाकर खत्म होता है।
(A) आहार जाल
(B) खाद्य शृखला
(C) खाद्य पिरामिड
(D) भोजन पद
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का अजैविक घटक नहीं है ?
(A) जीव
(B) प्रकाश
(C) जल
(D) मिट्टी
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन-सा अनवीकरणीय संसाधन है ?
(A) जैव-ईंधन
(B) बायोमास
(C) बायोगैस
(D) कोयला
Show Answer/Hide
112. धरती की सबसे बाहरी परत कौन-सी है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य-मंडल
(C) एस्थेनोस्फेयर
(D) थलमंडल
Show Answer/Hide
113. उस विषय का नाम बताइए जिसमें चट्टानों के अंतनिहित गुणों का उपयोग कर चट्टानों, जीवाश्मों और तलछट की आय का निर्धारण किया जाता है।
(A) भूकालानुक्रमण (जियोक्रोनोलॉजी)
(B) जैव भू-रासायनिक विज्ञान (बायोजियोकेमिस्ट्री)
(C) प्रस्तुर विज्ञान (पेट्रोलॉजी)
(D) पालामुखी विज्ञान (बोल्कैनोलॉजी)
Show Answer/Hide
114. ‘ट्यूबरक्यूलोसिस’ (तपेदिक) के उत्पादन कारक क्या हैं ?
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) कवक
(D) परजीवी
Show Answer/Hide
115. 106वें इंडियन साइंस कांग्रेस का थीम क्या है ?
(A) भावी भारत : विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए अगम्य तक पहुँच
(C) राष्ट्र विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(D) मानव विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
Show Answer/Hide
116. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय भारत में कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरू
(D) कोलकाता
Show Answer/Hide
117. __________ में लिंग पूजा के डर को समाप्त कर इसे आधिकारिक अनुष्ठान के रूप में मान्यता दी गई थी।
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
Show Answer/Hide
118. सम्राट अशोक की मृत्यु के बाद _____ का तेजी से पतन हुआ था।
(A) मौर्य राजवंश
(B) चोल राजवंश
(C) चालुक्य राजवंश
(D) गुप्त राजवंश
Show Answer/Hide
119. ______सबसे प्रसिद्ध चहमान शासक था, जिसे बाद में चौहान के नाम से जाना गया और जिसने सन् 1191 में सुल्तान मोहम्मद गोरी नामक अफ़ग़ान शासक को हराया था ।
(A) अशोक
(B) प्रशस्ति
(C) हरिश्चंद्र
(D) पृथ्वीराज तृतीय
Show Answer/Hide
120. _______ राज्यादेशों का एक संग्रह है जिसमें मौर्य सम्राट अशोक मौर्य द्वारा बनाई गई नीतियाँ हैं, जो 296 ईसा पूर्व के आसपास आधुनिक भारत में मौर्य सिंहासन पर विराजमान हुए थे।
(A) धम्म
(B) नियम
(C) धर्म
(D) कर्म
Show Answer/Hide
SIR PLEASE UPLOADED THE UP CURRENT AFFAIR 2019. TO COMING THE NEXT UPCOMING EXAM ARO, UPSSSC .