41. पारिस्थितिक-तंत्र में ऊर्जा का स्रोत _____ है।
(A) ऑक्सीजन
(B) डी.एन.ए.
(C) सूर्य
(D) भूवैज्ञानिक भंडार
Show Answer/Hide
42. इनमें से वायुमंडल की कौन-सी परत पृथ्वी की सतह के सबसे निकट है ?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
Show Answer/Hide
43. ______ प्रजातीकरण तब होता है जब एक प्रजाति दो अलग-अलग समूहों में पृथक होती है जो एक दूसरे से अलग होती हैं।
(A) विस्थानिक
(B) पेरिपैट्रिक
(C) पैरापैट्रिक
(D) सिमपैट्रिक
Show Answer/Hide
44. आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों में जीवित प्रजातियों की आबादी में वृद्धि की क्षमता ______ कहलाती है।
(A) पारिस्थितिक क्षमता
(B) जैविक क्षमता
(C) बहुआयामी क्षमता
(D) आनुवंशिक क्षमता
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पारिस्थितिकी-तंत्र में माँसाहारी है ?
(A) जिराफ़
(B) हाथी
(C) हिरन
(D) डॉल्फिन
Show Answer/Hide
46. इनमें से कौन-सा शहरीकरण का एक कारण नहीं है ?
(A) शिक्षा
(B) खेती
(C) औद्योगीकरण
(D) आर्थिक कारण
Show Answer/Hide
47. इनमें से कौन-सा शहरीकरण का पर्यावरणीय प्रभाव नहीं है ?
(A) वायु प्रदूषण
(B) ठोस कचरा (अपशिष्ट)
(C) अचानक आई बाढ़
(D) अपराध
Show Answer/Hide
48. एक महानगरीय शहर का अर्थ है
(A) यह एक राजधानी शहर है।
(B) यह कम आबादी वाला शहर है।
(C) यह विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बना शहर है।
(D) यह बड़े वित्तीय केंद्रों वाला शहर है।
Show Answer/Hide
49. पाक जलडमरूमध्य ____ के बीच स्थित है ।
(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(C) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
(D) तुर्की के एशियाई और यूरोपीय भाग
Show Answer/Hide
50. बुसान बंदरगाह _____ में स्थित है ।
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुज़रती ?
(A) मेक्सिको
(B) म्याँमार
(C) भारत
(D) ब्राज़ील
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का द्वीप नहीं है ?
(A) होकैडो
(B) होंशु
(C) शिकोकू
(D) सिन कोवे
Show Answer/Hide
53. फॉकलैंड द्वीपसमूह को लेकर फॉकलैंड विवाद _____ के बीच है।
(A) मेक्सिको और सं. रा. अमेरिका
(B) उरुग्वे और अर्जेंटीना
(C) यू.के. और अर्जेंटीना
(D) उरुग्वे और पराग्वे
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
55. अरावली पहाड़ियों की श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) गुरुशिखर
(B) धूपगड़
(C) पंचमढ़ी
(D) अनामुडी
Show Answer/Hide
56. भारत का सबसे बड़ा ट्युलिप गार्डेन, जम्मू और काश्मीर के ______में स्थित है।
(A) कोकरनाग
(B) वेरिनाग
(C) श्रीनगर
(D) पहलगाम
Show Answer/Hide
57. माउंट गिरनार गुजरात के ______ जिले में स्थित है।
(A) मेहसाना
(B) जूनागढ़
(C) खेड़ा
(D) पोरबंदर
Show Answer/Hide
58. किस धातु के लिए, धरती से बॉक्साइट निकाला जाता है ?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) अल्युमिनियम
(D) मैंगनीज़
Show Answer/Hide
59. फरक्का जल सहभाजन संधि _____ के बीच है।
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और चीन
(D) भारत और बांग्लादेश
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र नहीं है ?
(A) नरोरा
(B) कुदनकुलम
(C) कैगा
(D) रामपुरा आगुचा
Show Answer/Hide
SIR PLEASE UPLOADED THE UP CURRENT AFFAIR 2019. TO COMING THE NEXT UPCOMING EXAM ARO, UPSSSC .