Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 Evening (Answer Key)

Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 September 2019 को Evening Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 22 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – R

Click Here To Download Official Answer Key 22 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

 

HSSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 Evening Shift (Answer Key)

1. भारत का प्रथम आम चुनाव ______ में हुआ।
(A) 1951-52
(B) 1952-53
(C) 1950-51
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
-1, 0, 1, 8, 27, ?
(A) 64
(B) 60
(C) 24
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हालही में, भारतीय चुनाव आयोग के आँकडों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में भारत का सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) लदाख
(B) चाँदनी चौक
(C) मल्काजगिरी
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. यदि 22x – 6.2x + 8 = 0 तो x =
(A) -1, -2
(B) 0, 1
(C) 1, 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में कौनसे प्रेसीडेंसी शहर अंग्रेजों भारत में स्थापित किये थे?
(A) दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास
(B) बंगाल, दिल्ली, बॉम्बे
(C) बॉम्बे, बंगाल, मद्रास
(D) मद्रास, बंगाल, दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. श्रृंखला पूर्ण कीजिए।
8, 9, 7, 8, 6, 7, ?
(A) 12
(B) 5
(C) 6
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. हरियाणा औरते सोने से बने हुए गहना पर्लि को कहाँ पहनते हैं ?
(A) उँगलियाँ
(B) गर्दन
(C) नाक
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 0.5, 0.55, 0.65, 0.8, ?
(A) 0.95
(B) 1
(C) 0.9
(D) 0.82

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कक्षा C नेटवर्क IP पतों की श्रेणी
(A) 192.0.0.0 से 223.255.255.0
(B) 128.255.0.0 से 192.255.0.255
(C) 1.0.0.0 से 127.0.0.0
(D) 128.0.0.0 से 191.255.0.0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. यह उत्तर पूर्वी भारत में ताजा पानी की सबसे बड़ी झील है। उसके ऊपर तैरते हुए फुमदियों की वजह से विश्व में एकमात्र तैरते हुए झील के रूप में जाना जाता है। उक्त कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से यह कौन-सी झील है ?
(A) डल झील
(B) लोकताक झील
(C) वूलर झील
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हरियाणा में बेनेटन समूह की एक शाखा है, जो जूते, कपड़ा, बैग आदि का उत्पादन करती है, वह स्थान है
(A) भिवानी
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि EXAMINATION का कूट 125 है, तो HARDWORK का कूट संख्या क्या होगा?
(A) 98
(B) 68
(C) 521
(D) 250

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. अंतर्राष्ट्रीय आर्कटिक अनुसंधान बेस, नॉर्वे पर भारत के सबसे पहले अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है ?
(A) सह्याद्री
(B) शेषाद्री
(C) हिमाद्री
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. AG : IO : : EK: ?
(A) SY
(B) PV
(C) LR
(D) MS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक 30° नत समतल के साथ 10 मीटर तक एक 100 किग्रा के खंड की सम्भाव्य ऊर्जा है
(A) शून्य
(B) 980J
(C) 245J
(D) 490J

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. मोरनी और टिपरा श्रेणियाँ _______ द्वारा अलग होती है।
(A) नदी यमुना
(B) नदी मार्कंड
(C) नदी घग्गर
(D) नदी सारस्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राजा हर्षवर्धन ने एक प्रसिद्ध नाटक _____लिखा ।
(A) भरतांजलि
(B) नारायणीयम
(C) नागानंद
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. हरियाणा में कौनसा शहर स्टील सिटी के रूप में जाना जाता है ?
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) हिसार
(D) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. बोरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पीएच रेंज क्या है ?
(A) 5.9-8.0
(B) 6.8-9.2
(C) 2.2 – 3.8
(D) 4.0-6.2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि दो संख्याओं का मसप और लसप क्रमश: 9 और 360 है और यदि एक संख्या 45 है, तो दूसरी है
(A) 7
(B) 72
(C) 36
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!