आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Polity MCQ Part – 5
1. लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे ?
(A) 1950-51 ई०
(B) 1951-52 ई०
(C) 1952-543 ई०
(D) 1956-57 ई०
Show Answer/Hide
2. निम्न में से किसे “संसद-जननी” कहा जाता है ?
(A) जर्मनी की संसद
(B) अमेरिका की संसद
(C) फ्रांस की संसद
(D) ब्रिटेन की संसद
Show Answer/Hide
3. किसने कहा था कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी (पशु) है?”
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) सुकरात
Show Answer/Hide
4. सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Show Answer/Hide
5. नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत –
(A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टित है
(B) राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है
(C) संविधान की उद्देशिका में रेखांकित है
(D) संविधान में उपेक्षित है
Show Answer/Hide
6. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला था ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी. डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला
Show Answer/Hide
7. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी आयु में कम-से-कम –
(A) 12 वर्ष हो
(B) 14 वर्ष हो
(C) 18 वर्ष हो
(D) 20 वर्ष हो
Show Answer/Hide
8. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 11वीं
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों को क्रमानुसार उत्तरोत्तर (प्रारंभिक से अंतिम तक) क्रमबद्ध करें
1. डा. जाकिर हुसन
2. डॉ. एस. राधाकृष्णन
3. फखरुद्दीन अली अहमद
4. वी. वी. गिरि
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 2, 1, 4, 3
Show Answer/Hide
10. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
(A) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पहले
(B) मतदान समाप्त होने से 24 घंटे पहले
(C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले
(D) मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले
Show Answer/Hide