Physics MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Physics MCQ Part – 5

 

1. कुहारा (स्प्रेयर) निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
(A) बरनौली सिद्धान्त
(B) आर्कमिडीज सिद्धान्त
(C) पास्कल नियम
(D) प्लवन सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौन-सी है जो सिग्नल (संकेत) को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अन्तरित कर देती है ?
(A) डायोड
(B) ट्रांजिस्टर
(C) संधारित्र (कैपिसिटर)
(D) प्रेरक (इण्डक्टर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारन नहीं होता, क्योंकि –
(A) उसमें उच्च प्रतिरोध शद्रि होती है।
(B) उसका शरीर भूमि से सम्पर्क कर जाता है।
(C) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है।
(D) उसके पैर सु-विद्युतरोधी होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से किस विकल्प से सूचनास प्रौद्योगिकी का संयोजन होता है ?
(A) परिकलन, व्यवसाय तथा संचार
(B) व्यवसाय, इंटनरेट तथा सॉफ्टवेयर
(C) सूक्ष्मइलेक्ट्रॉनिकी, परिकलन तथा संचार
(D) डाटा बेस प्रबन्ध, संचार तथा इंटरनेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. किसी ‘मिडी’ फाइल में अनुदेशों से ध्वनि उत्पन्न करने वाली । इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है
(A) संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
(B) क्रमवीक्षक (स्कैनर)
(C) स्पीकर
(D) प्रतिदर्शित्र (सैम्पलर)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से संजीवन (एनीमेशन) उत्पन्न करने वाली वह कौन-सी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है ?
(A) अन्त:स्थापन
(B) श्रृंखलीकरण (लिकिंग)
(C) आकृतिक निरूपण (मार्फिग)
(D) क्रमवीक्षण (स्कैनिंग)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती है, क्योंकि –
(A) धारारेखन आवश्यक होता है
(B) वह गहराई के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(C) वह क्षैतिज समतल (होरिजटल प्लेन) में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
(D) वह वायुमण्डलीय दाब के साथ बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है
(A) बेरिलियम
(B) सिलिकॉन
(C) टैन्टेलम
(D) अतिशुद्ध कार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी थी ?
(A) अल्बर्ट आईन्स्टाइन ने सामान आपेक्षिकता सिद्धान्त प्रस्तुत किया
(B) मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धानत का प्रतिपादन किया
(C) मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
(D) मैडम मेरी क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. दूरदर्शन (टी.वी.) के ध्वनि संकेत होते हैं –
(A) आयाम माडुलित
(B) आवृत्ति माडुलित
(C) अमाडुलित
(D) वेग माडुलित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!