UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 31 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UP Police Constable Paper Exam 31 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)
1. ‘चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी।’ रस भेद बताइए ।
(A) भक्ति रस
(B) वीर रस
(C) हास्य रस
(D) श्रृंगार रस
Show Answer/Hide
2. ‘मानव’ शब्द का विशेषण निम्नलिखित में से क्या बनेगा?
(A) मानवीकरण
(B) मनुष्य
(C) मानवता
(D) मानवीय
Show Answer/Hide
3. ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) शेखर जोशी
(B) उषा प्रियंवदा
(C) उदय प्रकाश
(D) ज्ञानरंजन
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘काटना ‘ का तत्सम है?
(A) कटन
(B) कटित
(C) कर्तन
(D) कट्टित
Show Answer/Hide
5. ‘इंदिरा – इंद्रा’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए ।
(A) भोजन – भेट
(B) चन्द्रमा – चूहा
(C) आइना – संकट
(D) लक्ष्मी – इंद्राणी
Show Answer/Hide
6. बोलते समय मुख के कितने उच्चारण स्थानों का प्रयोग किया जाता है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) तीन
Show Answer/Hide
7. ‘महिला जब भाषण दे रही थी, उसकी आवाज़ में एक आकर्षण था।’ निम्नलिखित में से कौन-सा इस वाक्य में प्रयुक्त ‘आकर्षण’ शब्द का विलोम नहीं है?
(A) अनाकर्षण
(B) विपकर्षण
(C) अपकर्षण
(D) विकर्षण
Show Answer/Hide
8. ‘कवीश्वर’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) कवी + अश्वर
(B) कवी + ईश्वर
(C) कवि + श्वर
(D) कवि + ईश्वर
Show Answer/Hide
प्र. सं. 9 से 13 गद्यांश प्रश्न
लंदन शहर टेम्स नदी के किनारे पर बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफ़ी पानी रहने के कारण, लंदन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज़ सैकड़ों जहाज़ आते-जाते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल जाता है और वहाँ से आता है। लंदन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिए जहाज़ों का आना-जाना बन्द हो जाए, तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिए ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती।
9. लंदन बन्दरगाह कहाँ पर स्थित है?
(A) समुद्र तट पर
(B) काफ़ी गहरे पानी पर
(C) नदी के तट पर
(D) जहाज़ों के जंगल में
Show Answer/Hide
10. ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति क्यों इतनी प्रबल बना ली?
(A) कोई शत्रु इसे हरा न सके
(B) कोई लंदन पर आक्रमण न कर सके
(C) कोई इसके जहाज़ों का आना-जाना न रोक सके
(D) लंदन शहर को कोई क्षति न पहुँच सके
Show Answer/Hide
11. मस्तूलों का जंगल कहने से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(A) मस्तूलों की पंक्तियाँ
(B) असंख्या मस्तूल
(C) मस्तूलों का आकर्षक दृश्य
(D) मस्तूलों की बहार
Show Answer/Hide
12. ‘ त्राहि-त्राहि मच जाने’ का क्या अर्थ है?
(A) हल्ला – गुल्ला आरम्भ होना
(B) हल्ला मच जाना
(C) हाहाकार मच जाना
(D) शोर-शराबा होना
Show Answer/Hide
13. ‘टक्कर लेने’ का अर्थ है:
(A) मुकाबला करना
(B) तुलना करना
(C) लोहा मानना
(D) टकराना
Show Answer/Hide
14. ‘जिसका कोई आकार न हो’ के लिए एक शब्द है:
(A) आकार
(B) निराकार
(C) गोलाकार
(D) साकार
Show Answer/Hide
15. बाल का स्त्रीलिंग है:
(A) बालिका
(B) वालिका
(C) बाला
(D) वाली
Show Answer/Hide
16. ‘पर्णकुटी’ शब्द में समास है:
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अव्यय नहीं है?
(A) आज
(B) कल
(C) इधर
(D) किसे
Show Answer/Hide
18. ‘गंगातट’ पर कुछ लोग भजन कर रहे थे। रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
Show Answer/Hide
19. ‘जाति’ शब्द का बहुवचन है:
(A) जाती
(B) जातीयां
(C) जातियाँ
(D) जातियों
Show Answer/Hide
20. ‘अम्बुज – अम्बुद’ शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
(A) कमल – बादल
(B) जल – कमल
(C) समुद्र – कमल
(D) बादल – समुद्र
Show Answer/Hide