UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper – 25 February 2024 (Answer Key) – TheExamPillar
UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper - 25 February 2024 (Answer Key)

UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper – 25 February 2024 (Answer Key)

उत्तरखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखण्ड राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक (Dairy Supervisor & Sugar Cane Supervisor) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 फरवरी, 2024 को किया गया। यह गन्ना पर्यवेक्षक (Sugar Cane Supervisor) का प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand Dairy Supervisor & Sugar Cane Supervisor Exam Paper held on 25 February 2024. This Exam (Sugar Cane Supervisor) 2024 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – गन्ना पर्यवेक्षक (Sugar Cane Supervisor)
Exam Date –  25 February, 2024
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
A

UKPSC Sugar Cane Supervisor Exam Paper 2024
(Answer Key)

भाग – 1 (सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी)

1. ‘किस-किस का नाम सूची में है ?’ – इस वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का प्रयोग हुआ है ?
(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक तत्सम शब्द है ?
(a) मयंक
(b) केंचुली
(c) उच्च
(d) कपूर

Show Answer/Hide

3. ‘जानकी’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) की
(b) ई
(c) ईय
(d) इ

Show Answer/Hide

4. निम्नलिखित में से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद अशुद्ध है ?
(a) अब्धि – अब् + धि
(b) अजन्त – अच् + अन्त
(c) स्वर्ग – स्वः + ग
(d) यशोदा – यशः + दा

Show Answer/Hide

5. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द ‘विपिन’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(a) पुष्प
(b) कान्तार
(c) वृक्ष
(d) शाखा

Show Answer/Hide

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है ?
(a) आस्तिक
(b) सात्त्विक
(c) नास्तिक
(d) पाक्षिक

Show Answer/Hide

7. ‘जो इन्द्रियों की पहुँच से बाहर हो’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) जितेन्द्रिय
(b) अतीन्द्रिय
(c) ऐन्द्रिक
(d) अप्रमेय

Show Answer/Hide

8. ‘अंधे की लाठी’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(a) अंधा होना
(b) लाठी लेकर चलना
(c) आँखें कमज़ोर होना
(d) एकमात्र सहारा

Show Answer/Hide

9. उच्चारण-स्थान के आधार पर ‘फ’ ध्वनि निम्नलिखित में से किस वर्ग के अन्तर्गत आती है ?
(a) जिह्वामूलीय
(b) द्वयोष्ठय
(c) दंत्य
(d) तालव्य

Show Answer/Hide

10. निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है ?
(a) य
(b) र
(c) ल
(d) व

Show Answer/Hide

11. निम्नलिखित में से कौन 1966 में गठित प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) डॉ. वी.पी. राजमन्नार
(b) के. हनुमंथैया
(c) एम.सी. सीतलवाड़
(d) मोरारजी देसाई

Show Answer/Hide

12. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य चुनाव आयोग को पंचायतों के सभी चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन, नियंत्रण तथा संचालन की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 243 D
(b) अनुच्छेद 243 J
(c) अनुच्छेद 243 I
(d) अनुच्छेद 243 K

Show Answer/Hide

13. निम्नलिखित में से किस मामले में राज्यसभा को लोकसभा के समान शक्तियाँ प्राप्त हैं ?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाओं का सर्जन
(b) संविधान में संशोधन करना
(c) सरकार को हटाना
(d) कटौती प्रस्ताव करना

Show Answer/Hide

14. भारत के साथ निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से कौन अपनी सबसे अधिक सीमा साझा करता है ?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान

Show Answer/Hide

15. सामाजिक वानिकी एवं पर्यावरण केन्द्र स्थित है :
(a) देहरादून में
(b) बेंगलुरु में
(c) इलाहाबाद में
(d) जबलपुर में

Show Answer/Hide

16. निम्न में से कौन सर्वाधिक ताप विद्युत का उत्पादक है ?
(a) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

17. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद भारत में सबसे लम्बा है ?
(a) गंगोत्री
(b) हिस्पार
(c) सियाचिन
(d) बियाफो

Show Answer/Hide

18. उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड अम्बेसेडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एकता बिष्ट
(b) अनुकृति गुसाईं
(c) रजनी धामी
(d) वन्दना कटारिया

Show Answer/Hide

19. स्वदेश दर्शन योजना – 2.0 में उत्तराखंड राज्य के निम्न में से किन दो जिलों को शामिल किया गया है ?
(a) नैनीताल और हल्द्वानी
(b) चंपावत और पिथौरागढ़
(c) देहरादून और रुद्रपुर
(d) हरिद्वार और पौड़ी

Show Answer/Hide

20. नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन – 2023 कार्यक्रम के दौरान निम्न में से किन राज्यों ने सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण श्रेणी में पुरस्कार जीता ?
(a) सिक्किम, राजस्थान तथा केरल
(b) कर्नाटक, गोवा तथा बिहार
(c) ओडिशा, झारखंड तथा पंजाब
(d) असम, नागालैंड तथा जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer/Hide

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!