उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी (Hindi) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
UPPSC Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) Exam on 11 February, 2024. This Exam UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) Exam Paper II (Hindi) with Answer Key Available Here.
Exam | समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी [RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer)] Exam 2023 |
Paper II | हिंदी (Hindi) |
Number Of Questions | 60 |
Date of Exam | 11 February, 2024 |
Booklet Series |
C |
UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key) |
UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer)
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी Exam 2024
Paper II (Hindi)
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से विलाम शब्दों का अशुद्ध युग्म है
(a) अधिकतम – अत्यल्प
(b) अघी – अनघ
(c) अधः – उपरि
(d) ईषत् – अलम्
Show Answer/Hide
Answer – (B)
2. ‘रात्रि’ का पर्यायवाची है
(a) सौदामिनी
(b) क्षणप्रभा
(c) चपला
(d) शर्वरी
Show Answer/Hide
Answer – (D)
3. बरसात बिल्कुल न होने को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त एक शब्द होता है
(a) अल्पवृष्टि
(b) अनावृष्टि
(c) अकाल
(d) अनवृष्टि
Show Answer/Hide
Answer – (B)
4. ‘अवसाद’ शब्द का विलोम है
(a) अनादरू
(b) उल्लास
(c) उदास
(d) अनुल्लास
Show Answer/Hide
Answer – (B)
5. ‘जो किसी कार्य के सम्पादन में मनोयोगपूर्वक लगा हुआ हो’ – इस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है
(a) स्थितिप्रज्ञ
(b) दत्तात्मा
(c) दत्तावधान
(d) दत्तचित्त
Show Answer/Hide
Answer – (D)
6. ‘क्वाथ’ शब्द का तद्भव है
(a) काढ़ा
(b) काच
(c) काठ
(d) काँटा
Show Answer/Hide
Answer – (A)
7. सूची-I (तद्भव शब्दों) को सूची – II ( तत्सम शब्दों) के साथ सुमेलित करते हुए सही कूट चुनिए
सूची-I | सूची -II |
(A) पत्थर | (i) प्रस्तर |
(B) भौजाई | (ii) धूम |
(C) सुहाग | (iii) भ्रातृजाया |
(D) धुआँ | (iv) सौभाग्य |
(v) सधवा |
कूट –
(a) (A)-i, (B)-ii, (C)-iii, (D)-iv
(b) (A)-i, (B)-iii, (C)-iv, (D)-ii
(c) (A)-v, (B)-ii, (C)-iii, (D)-iv
(d) (A)-iii, (B)-ii, (C)-i, (D)-v
Show Answer/Hide
Answer – (B)
8. निम्नलिखित दोनों कथनों पर ध्यानपूर्वक विचार करते हुए सही कूट को पहचानिए
A. संस्कृत और प्राकृत से विकृत होकर हिन्दी में आने वाले शब्द तद्भव कहलाते हैं।
B. तद्भव शब्द संस्कृत से उत्पन्न हैं।
कूट –
(a) A सही, B गलत
(b) A और B दोनों गलत
(c) A गलत, B सही
(d) A और B दोनों सही
Show Answer/Hide
Answer – (D)
9. विशेषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से अशुद्ध कथन है –
(a) यह सर्वनाम की विशेषता बताता है
(b) यह संज्ञा के लिंगानुसार सदैव परिवर्तित होता है।
(c) यह संज्ञा की विशेषता बताता है।
(d) यह संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित करता है।
Show Answer/Hide
Answer – (B)
10. ‘भीतर’ शब्द का तत्सम है।
(a) अन्तरंग
(b) अभिरंग
(c) वहिरंग
(d) अभ्यन्तर
Show Answer/Hide
Answer – (D)
11. ‘विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्द’ कहलाते हैं
(a) प्रविशेषण
(b) विशिष्ट विशेषण
(c) पद – विशेषण
(d) प्रति विशेषण
Show Answer/Hide
Answer – (A)
12. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है ?
(a) वचन – बैन
(b) गंभीर – गहरा
(c) पुराण – पुराना
(d) कपाट – कपड़ा
Show Answer/Hide
Answer – (D)
13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विपरीतार्थक नहीं है?
(a) कोमल – मृदुल
(b) तरल – ठोस
(c) कर्कश – मधुर
(d) कठिन – सरल
Show Answer/Hide
Answer – (A)
14. ‘मक्षिका’ किसका तत्सम शब्द है?
(a) मक्खी
(b) मिट्टी
(c) मछली
(d) मच्छर
Show Answer/Hide
Answer – (A)
15. ‘वह खम्भा गिर जाएगा’ – इस पंक्ति में कौन-सा विशेषण है?
(a) परिमाणवाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
Show Answer/Hide
Answer – (D)
16. ‘व्याकरण का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति’ के लिए प्रयुक्त होने वाले शब्द की शुद्ध वर्तनी है-
(a) वय्याकरण
(b) वैयाकरण
(c) व्याकरणज्ञ
(d) व्याकरणी
Show Answer/Hide
Answer – (B)
17. ‘प्रत्यक्ष’ का सटीक विलोम है
(a) प्रतिमुख
(b) परोक्ष
(c) सम्मुख
(d) मुखामुखम
Show Answer/Hide
Answer – (B)
18. ‘घोटक’ का सटीक पर्यायवाची है –
(a) अश्व
(b) शम्बूक
(c) अनलस
(d) श्वेतद्युति
Show Answer/Hide
Answer – (A)
19. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) अनुग्रहीत
(b) अनग्रहित
(c) अनग्रह
(d) अनुगृहीत
Show Answer/Hide
Answer – (D)
20. ‘समास’ शब्द का विलोम है –
(a) व्यास
(b) भेदक
(c) विभाजन
(d) संधि
Show Answer/Hide
Answer – (A)