CTET Exam 21 January 2024 Paper II (SST) Answer Key

CTET Exam 21 January 2024 Paper II (SST) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2024. This Paper held on 21 January 2024 Morning Shift. Here The CTET Paper – II (Junior Level Class 6 to 8), Part – III (Social Studies/Social Science) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET January 2024 Question Paper II with Answer Key.

CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – II Junior Level (Class 6 to Class 8)

परीक्षा (Exam)  CTET Paper II Junior Level (Class VI to VIII) 
भाग (Part) Part – III सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (Social Studies/Social Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) 
60
Paper Set P
परीक्षा तिथि (Exam Date)  21 January 2024 (Morning Shift)
CTET Exam 21 January 2024 Paper II (CDP) in English Answer Key

CTET Junior Level (January 2024)

CTET Exam Paper – II January 2024  Link
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – I (Child Development and Pedagogy)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – II (Mathematics and Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – III (Social Studies / Social Science)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – IV Language I (Hindi)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (English)  Click Here
CTET Paper II – 21 January 2024 Part – V Language II (Hindi)  Click Here

CTET Exam January 2024 Paper – II (Junior Level)
Part – III Social Studies/Social Science
(Answer Key)

भाग – III (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही / सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।

31. हमारा सौर परिवार निम्नलिखित खगोलीय पिंडों से बना है :
(1) ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, सप्तऋषि
(2) नक्षत्रमंडल, ग्रह, सूर्य
(3) उपग्रह, ग्रह, ध्रुव तारा
(4) सूर्य, ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, उल्कापिंड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. सातवीं शताब्दी के प्रारंभ से निम्नलिखित में से किस विचार पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया ?
(1) सामाजिक विशेषाधिकार किसी का जन्म का परिणाम है।
(2) केवल मानव जाति जीवन के अनंत चक्रों से गुजरते हैं।
(3) सभी व्यक्ति जन्म के समय समान होते हैं।
(4) व्यक्तिगत प्रयासों से पुनर्जन्म के चक्र से छुटकारा पाया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. ‘पेरियापूरणम’, एक तमिल कृति हमें किसके बारे में जानकारी देती है ?
(1) सिपाहियों और सैन्य- जनरलों के बारे में
(2) राजाओं और रानियों के बारे में
(3) विद्वानों और कवियों के बारे में
(4) साधारण पुरुषों और महिलाओं के बारे में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. ‘स्त्रीपुरुषतुलना’ नामक पुस्तक की रचना निम्नलिखित में से किस सुधारक द्वारा की गई थी ?
(1) ई.वी. रामास्वामी नायकर (पेरियार)
(2) पंडिता रमाबाई
(3) वीरेशलिंगम पंतुलु
(4) ताराबाई शिंदे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. पहाड़ी क्षेत्रों में अब रेलमार्ग का विस्तृत निर्माण हो रहा है। अति उपयुक्त कारण का चयन कीजिए ।
(1) इसे संभव करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है।
(2) पहाड़ों में रेलमार्गों का निर्माण आसान होता है।
(3) पहाड़ महा-क्षयित हैं।
(4) पहाड़ी लोग रेलमार्गों को बना रहे हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : दादाभाई नौरोजी, जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बड़े नेता थे, कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने।
कारण (R) : वह व्यवसायी और प्रचारक थे। वे लंदन में रहते थे और कुछ समय के लिए ब्रिटिश संसद के सदस्य भी रहे।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :

(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता ।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. निम्नलिखित में से वायुमंडल का अधिकांश कौन सी दो गैसें हैं?
(1) ओज़ोन और हीलियम
(2) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(4) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. हमारी पृथ्वी का वास्तविक निरूपक प्रतिरूप है:
(1) ग्लोब
(2) मानचित्र
(3) उपग्रह से प्राप्त चित्र
(4) रग्वी गेंद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. 1929 में बाल विवाह निषेध अधिनियम पारित किया गया। इस अधिनियम के अनुसार पुरुष तथा महिला के लिए शादी की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी रखी गई ?
(1) 17 वर्ष तथा 15 वर्ष
(2) 20 वर्ष तथा 18 वर्ष
(3) 18 वर्ष तथा 16 वर्ष
(4) 21 वर्ष तथा 18 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. ‘गेहूँ’ एवं ‘जौ’ जैसे फसल उगाने के सर्वप्रथम साक्ष्य निम्नलिखित में से किस स्थान में मिले हैं? सही विकल्प का चुनाव करें।
(1) नीलगिरी हिल्स
(2) गारो हिल्स
(3) मालाबार हिल्स
(4) सुलेमान और किरथर हिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

41. पवन सड़क पर गिरी सूखी पत्तियों को उड़ाती हैं। पवन कैसे बहती है ?
(1) पौधों और जीव-जंतुओं की गति ।
(2) निम्न दाब क्षेत्र से उच्च दाब क्षेत्र की ओर वायु की गति ।
(3) उच्च दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर वायु की गति ।
(4) संघनित वायु की गति ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : 1960 में द्विभाषी बम्बई प्रांत को मराठी और गुजराती भाषी लोगों के लिये दो अलग-अलग राज्यों में बाँटा गया।
कारण (R) : 1966 में पंजाब का भी विभाजन दो राज्यों में हुआ। पंजाब, पंजाबी भाषियों के लिए और हरियाणा, हरियाणवी या हिन्दी बोलने वालों के लिए।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है ।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. वे बीमारियाँ जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को जल, भोजन, वायु इत्यादि से फैलती है, उसे :
(1) जन्मजात बीमारियाँ कहते हैं।
(2) आनुवंशिक बीमारियाँ कहते हैं ।
(3) संचारणीय बीमारियाँ कहते हैं।
(4) उपार्जित बीमारियाँ कहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढ़ें:
(A) 1770 में बंगाल में एक भयानक अकाल ने लगभग एक करोड़ लोगों को मार डाला ।
(B) इस अकाल में बंगाल की एक-तिहाई आबादी खत्म हो गई।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही ।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन वर्तमान समय के संसाधन उपलब्धता के संदर्भ के साथ सततपोषणीय विकास में सहायता करता है ?
(a) संसाधनों की खपत को घटाना
(b) संसाधनों के उपयोग में वृद्धि
(c) संसाधनों का पुनः चक्रण
(d) वस्तुओं का पुनः उपयोग
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a), (b), (d)
(2) (a), (c), (d)
(3) (a), (b), (c)
(4) (b), (c), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. भारतीय उपमहाद्वीप में गंगा- ब्रह्मपुत्र बेसिन की व्याख्या करने वाले कथन का चयन कीजिए।
(a) इस प्रदेश में शंकुधारी वन उगते हैं।
(b) यह मेसिन उपोष्ण में स्थित है।
(c) इस क्षेत्र की जलवायु मुख्यतः मानसूनी है।
(d) बेसिन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की स्थलाकृति है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(1) (a), (c), (d)
(2) (a), (b), (c)
(3) (b), (c), (d)
(4) (a), (b), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. पृथ्वी पर उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त करते हैं क्योंकि
(1) यहाँ सूर्य की किरणें तिरछी होती हैं
(2) यह स्थलरुद्ध है
(3) यह महासागरों से घिरी है
(4) दोपहर का सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढ़ें:
(A) ‘वेद समाज’ की स्थापना 1864 में मद्रास में हुई।
(B) वेद समाज, आर्य समाज से प्रेरित था ।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें:
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. कथनों (A) तथा (B) को ध्यान से पढें:
(A) : जेम्स मिल ने 1817 में ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया’ तीन भागों में प्रकाशित किया ।
(B) : इसमें उन्होंने भारतीय इतिहास को तीन कालों प्राचीन, मध्य और आधुनिक में बाँटा है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (B) सही ।
(2) दोनों (A) तथा (B) सही हैं।
(3) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं।
(4) (A) सही है किन्तु (B) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़ें :
अभिकथन (A) : जनजातियों की सांस्कृतिक परम्पराएँ जिसमें उनकी भाषा तथा संगीत भी शामिल है बहुत समृद्ध तथा विशिष्ट होती हैं।
कारण (R) : जमीन, जंगल, घास के मैदान तथा पानी पूरे कुनबे की सम्पत्ति मानी जाती है। जिनका उपयोग सभी एक साथ मिलजुलकर करते हैं।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें :
(1) (A) गलत है किन्तु (R) सही ।
(2) दोनों (A) एवं (R) सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(3) दोनों (A) एवं (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता ।
(4) (A) सही है किन्तु (R) गलत ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!