मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies (CSAT) Paper – II) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 17 December, 2023. MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies (CSAT) Paper – II with Answer Key is available here.
परीक्षा (Exam) | MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023 |
विषय (Subject) | Paper – II – General Studies (CSAT) |
परीक्षा दिवस (Date of Exam) | 17 December 2023 (Second Shift) |
कुल प्रश्न (Number Of Questions) | 100 |
पेपर सेट (Paper Set) | D |
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key) |
Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – II (CSAT)
(Official Answer Key)
प्रश्न सं. 1 – 5 ( अवतरण – 1 पर आधारित)
अवतरण – 1
तनाव शारीरिक रोगों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह और यहाँ तक कि कैंसर भी उच्च तनाव से संबद्ध हैं । अतः, तनाव प्रबंधन की तकनीकों को जानना बहुत आवश्यक है ।
विश्रांति की तकनीक एक महत्त्वपूर्ण कौशल है, जो तनाव के लक्षणों को कम करता है । यह मन को शांति तथा शरीर को आराम देता है । इस तकनीक में गहन श्वसन का उपयोग किया जाता है। योग की ध्यान लगाने की प्रक्रिया में सीखी हुई तकनीकों की एक श्रृंखला है जिससे ध्यान को पुनः केन्द्रित कर चेतना की परिवर्तित स्थिति को प्राप्त किया जा सके । जैव – प्रतिप्राप्ति वह प्रक्रिया है जिसमें तनाव के शारीरिक पक्षों की वर्तमान शारीरिक क्रियाओं की सूचना की प्रतिप्राप्ति (feedback) के आधार पर उनकी निगरानी एवं नियंत्रण करने के प्रति जागरूकता विकसित की जाती है ।
सर्जनात्मक मानस – प्रत्यक्षीकरण एक आत्मनिष्ठ अनुभव है जिसमें प्रतिमा तथा कल्पना का उपयोग किया जाता है । संज्ञानात्मक व्यवहारात्मक तकनीक द्वारा व्यक्ति के नकारात्मक तथा अविवेकी विचारों के स्थान पर सकारात्मक एवं विवेकपूर्ण विचारों को प्रतिस्थापित किया जाता है ।
1. तनाव के शारीरिक पक्षों के प्रति जागरूकता विकसित करना क्या कहलाता है ?
(A) मानस- प्रत्यक्षीकरण
(B) अधिगम
(C) जैव- प्रतिप्राप्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. आत्मनिष्ठ अनुभव जिसमें कल्पना का उपयोग होता है –
(A) संज्ञान
(B) व्यक्तिगत अनुभव
(C) संवेग
(D) सर्जनात्मक मानस – प्रत्यक्षीकरण
Show Answer/Hide
3. एक उपागम जिसमें अविवेकी विचारों को विवेकपूर्ण विचारों से प्रतिस्थापित किया जाता है, कहते हैं
(A) ध्यान
(B) संज्ञानात्मक व्यवहारात्मक तकनीक
(C) सर्जनात्मकं मानस – प्रत्यक्षीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
4. मन को शांति प्रदान करने के लिए कौन-सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विश्रांति
(B) जैव-प्रतिप्राप्ति
(C) ध्यान
(D) साहस
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से किस तकनीक द्वारा ध्यान को पुनः केन्द्रित किया जाता है ?
(A) विश्रांति
(B) ध्यान
(C) व्यक्तित्व परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
प्रश्न सं. 6 – 10 ( अवतरण -2 पर आधारित )
अवतरण – 2
सभी चुनौतियाँ, समस्याएँ तथा कठिन परिस्थितियाँ हमें तनाव में डालती हैं । अतः यदि तनाव का ठीक से प्रबंधन किया जाए, तो वह व्यक्ति की जीवित रहने की संभावना में वृद्धि करता है । तनाव ऊर्जा प्रदान करते हैं, मानव भाव-प्रबोधन में वृद्धि करते हैं तथा निष्पादन को प्रभावित करते हैं । उच्च तनाव अप्रीतिकर प्रभाव उत्पन्न कर सकता है और हमारे निष्पादन को खराब कर सकता है । इसके विपरीत, बहुत कम तनाव के कारण व्यक्ति निम्न-स्तर की अभिप्रेरणा का अनुभव कर सकता है, जिसके कारण हम धीमी गति से तथा कम दक्षतापूर्ण निष्पादन कर पाते हैं । यह याद रखना महत्त्वपूर्ण है कि प्रत्येक तनाव खराब नहीं होता । तनाव का वह स्तर जो व्यक्ति के लिए लाभप्रद है तथा उच्चतम निष्पादन स्तर की उपलब्धि के लिए व्यक्ति के सर्वोत्तम गुणों में से एक है, को वर्णित करने के लिए ‘यूस्ट्रेस’ शब्द का उपयोग किया जाता है । तथापि, यूस्ट्रेस के व्यथा (distress) में. परिवर्तित हो जाने की संभावना रहती है। तनाव की यह बाद वाली अभिव्यक्ति ही हमारे शरीर के जीर्ण-शीर्ण होने का कारण होती है ।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक हमारे शरीर को जीर्ण-शीर्ण करता है ?
(A) यूस्ट्रेस
(B) व्यथा (distress)
(C) सामान्य प्रभाव
(D) यूस्ट्रेस तथा व्यथा दोनों
Show Answer/Hide
7. थोड़ा तनाव कारण बन सकता है
(A) निम्न अभिप्रेरणा का
(B) उच्च अभिप्रेरणा का
(C) अभिप्रेरणा पर कोई प्रभाव नहीं
(D) अभिप्रेरणा पर निम्न और उच्च दोनों ही प्रभाव
Show Answer/Hide
8. यूस्ट्रेस है
(A) कभी-कभी अच्छा
(B) खराब
(C) हमेशा अच्छा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. बहुत उच्च स्तर का तनाव हमें अग्रसर करता है
(A) उच्च निष्पादन की ओर
(B) निम्न निष्पादन की ओर
(C) सुखद प्रभाव की ओर
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
10. तनाव, निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न नहीं होता है ?
(A) चुनौतियाँ
(B) समस्याएँ
(C) कठिन परिस्थितियाँ
(D) संसाधनों
Show Answer/Hide
11. यदि कोई दुकान 30% छूट देती है, फिर 20% और छूट देती है, तो कुल छूट होगी
(A) 50%
(B) 42%
(C) 44%
(D) 56%
Show Answer/Hide
12. यदि शहर P और शहर Q के बीच की दूरी x कि. मी. है और शहर Q और शहर R के बीच की दूरी y कि.मी. है, तो शहर P और शहर R के बीच की दूरी है
(A) x + y
(B) x + y से अधिक
(C) x + y से कम या बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. इस श्रृंखला में अगली संख्या होगी
71, 73, 79, 83, 89, ?
(A) 96
(B) 97
(C) 98
(D) 99
Show Answer/Hide
14. यदि सड़क के बीच में होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या, सड़क के किनारे होने वाली दुर्घटनाओं से कहीं अधिक है, तो है,
(A) नागरिकों को जागरूक करें एवं गति अवरोधक बनाएँ ।
(B) सेलिब्रिटी कार्यक्रम आयोजित करें ।
(C) अनुमान लगाएँ कि सड़क के बीच में चलना अधिक सुरक्षित है ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. किसी कार्यक्रम को स्थगित करना एक प्रशासनिक तरीका
(A) बेहतर तैयारी के लिए समय निकालने का
(B) जनता को सबक सिखाने का
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. यदि ‘कोई S, P नहीं हैं’ एक ग़लत कथन है, तो इनमें से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(A) सभी S, P हैं
(B) कुछ S, P हैं
(C) कुछ S, P नहीं हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. यदि आपको लगता है कि प्रश्न-पत्र बहुत कठिन है और पाठ्यक्रम से बाहर का लगता है, तो आप पहले क्या करेंगे ?
(A) परीक्षक को बताएँगे कि प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के हैं
(B) दूसरों से नकल करेंगे
(C) परीक्षा सदन से बाहर चले जाएँगे
(D) यथासंभव प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे
Show Answer/Hide
18. यदि 24 जुलाई, 1979 को मंगलवार है तो निम्नलिखित में से कौन-सी तिथि मंगलवार है ?
(A) 21 जुलाई, 1980
(B) 22 जुलाई, 1980
(C) 23 जुलाई, 1980
(D) 24 जुलाई, 1980
Show Answer/Hide
19. यदि दो गायों को एक ही खंभे से बाँधा जाता है और रस्सियों की लंबाई P और Q हैं, जहाँ P, Q से अधिक है, तो दोनों गायों द्वारा चरा गया कुल क्षेत्रफल ________ होगा ।
(A) πP2
(B) πQ2
(C) πP2 + πQ2
(D) πP2 – πQ2
Show Answer/Hide
20. निर्णय लेना एक ________ प्रक्रिया है ।
(A) संज्ञानात्मक
(B) सतही
(C) यादृच्छिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide