RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान ग्राम सेवक (Rajasthan VDO) की परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB VDO Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 held on 27 December 2021 Morning Shift. RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 exam paper with answer key available here.
Post — ग्राम सेवक (VDO)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 27, December 2021
Booklet Series – A
Total Question — 100
Read Also …
Rajasthan VDO (Gram Sevak) Exam Paper 27 Dec 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)
1. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(A) थली
(B) बरखान
(C) पैराबोलिक
(D) सीफ
Show Answer/Hide
2. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसम्बन्धित हैं?
(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन सा (नस्ल – पशु) सुमेलित नहीं है?
(A) सांचौरी – गाय
(B) मेहसाना – भैंस
(C) सोनाड़ी – भेड़
(D) खेरी – बकरी
Show Answer/Hide
4. राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
5. अनातोलिया का पठार अवस्थित है –
(A) न्यूज़ीलैण्ड में
(B) टर्की में
(C) ईरान में
(D) फ्रान्स में
Show Answer/Hide
6. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे?
(A) मुहम्मद नज़ीर तथा अब्दुस्समद
(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद
(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली
(D) मंसूर तथा सैयद अली
Show Answer/Hide
7. लोकनाट्य चारबैत किस शहर से संबंधित है?
(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) अलवर
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन सा युगल नृत्य है?
(A) चरी नृत्य
(B) गींदड़ नृत्य
(C) शंकरिया नृत्य
(D) मांदल नृत्य
Show Answer/Hide
9. ताजमहल का वास्तुकार था –
(A) उस्ताद मंसूर
(B) रहीम
(C) उस्ताद ईसा
(D) खफी खाँ
Show Answer/Hide
10. वाद्य यंत्र, जो कच्छी घोड़ी नृत्य में बजाया जाता
(A) कामायचा
(B) अलगोजा
(C) झांझ
(D) सुरनाई
Show Answer/Hide
11. मध्यकालीन शासक, जिसने शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया –
(A) इब्राहिम आदिल शाह
(B) फिरोज़ शाह तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) वाजिद अली शाह
Show Answer/Hide
12. टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है –
(A) पाण्डा
(B) सुमिन्सकी
(C) मिराईतोवा
(D) ईगल
Show Answer/Hide
13. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र : राज्य के संबंध में है –
(A) 50:50
(B) 80:20
(C) 60:40
(D) 70:30
Show Answer/Hide
14. राजस्थान राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल पुरुष प्रचालित जोतों की संख्या है –
(A) 7.75 लाख
(B) 196.6 लाख
(C) 68.66 लाख
(D) 6.86 लाख
Show Answer/Hide
15. 1822 ई. में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था –
(A) जहाजपुर
(B) नसीराबाद
(C) ब्यावर
(D) देवली
Show Answer/Hide
16. रॉकी पर्वतों की सर्वोच्च चोटी है –
(A) माउण्ट हुड
(B) एल्बर्ट
(C) ब्लांक
(D) रॉबसन
Show Answer/Hide
17. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है –
(A) प्रिंस एडवर्ड कटक
(B) मध्य अटलाण्टिक कटक
(C) सोकोत्रा कटक
(D) पूर्वी प्रशान्त कटक
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौनसा (उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात – प्रभावित क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?
(A) हरिकेन – अटलाण्टिक महासागर
(B) टायफून – पश्चिमी प्रशांत महासागर
(C) चक्रवात/सायक्लोन – हिन्द महासागर
(D) विली-विलीज़ – दक्षिण चीन सागर
Show Answer/Hide
19. ‘वन्दे भारत मिशन’ संबंधित है
(A) चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने से
(B) कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फंसे भारतियों को वापिस लाने से
(C) बुजुर्ग महिलाओं को गुजारा भत्ता देने से
(D) समस्त सिनेमाघरों में वंदे मातरम् गाने को अनिवार्य बनाने से
Show Answer/Hide
20. ‘अभंग’ का तात्पर्य है –
(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र
(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(C) भक्ति संतों के आवास
(D) निर्गुण संतों का साहित्य
Show Answer/Hide