उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 व 5 दिसम्बर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Assistant Social Welfare Officer, Hostel Superintendent, Assistant Review Officer (State Election Commission), Assistant Consolidation Officer, Marten Care cum Hostel In-charge, Assistant Receptionist, Village Development Officer, Assistant Review Officer (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission), Assistant Management-Industry, Village Panchayat Development Officer Exam Paper held on 04th and 5th December 2021. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2021 Question Paper with Official Answer Key.
Post Name – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबंदी अधिकारी, मैट्रेन केयर सह हास्टल इंचार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक प्रबंधन उद्योग, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
Post Code – 520/454/29/2020/3, 122/454/29/2020/3, 526/012/29/2020/3, 485/652/29/2020/3, 296/455/29/2020/3, 550/820/29/2020/3, 190/101-113/29/2020/3, 526/024/29/2020/3, 513/406/29/2020/3, 187/201-213/29/2020/3
Exam Date – 05 December 2021 (Evening Shift)
Total Number of Questions – 100
Paper Set – A
Read Also..
Uttarakhand VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021
(Evening Shift)
(Official Answer Key)
1. परिचर्या शब्द का पर्यायवाची है :
(A) तृष्णा
(B) श्रद्धा
(C) मेधावी
(D) सेवा
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से अतीन्द्रिय’ शब्द में उपसर्ग जुड़ा है:
(A) अ
(B) अति
(C) अती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. ‘नेपथ्य में हँसी‘ काव्य संग्रह है:
(A) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का
(B) केदारनाथ अग्रवाल का
(C) कुँवर नारायण का
(D) राजेश जोशी का –
Show Answer/Hide
4. ‘ऑल इण्डिया रेडियो’ दिसम्बर, 1957 ई० के बाद निम्नलिखित में से किस नए नाम से पुकारा जाने लगा?
(A) आकाशवाणी
(B) रेडियो सीलोन
(C) उर्दू सर्विस0
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. ‘रमेश पुस्तक पढ़ता है।’ इस वाक्य में उद्देश्य है :
(A) रमेश
(B) पुस्तक
(C) पुस्तक पढ़ता है
(D) पढ़ता है
Show Answer/Hide
6. ‘निर्निमेष’ शब्द का अर्थ है:
(A) बिना पलक झपकाए
(B) पलक झपकाना
(C) आलस्य आना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. ‘लहरें व्योम चूमती’ उठती पंक्ति में अलंकार है ?
(A) प्रतीप
(B) दृष्टांत
(C) अतिश्योक्ति
(D) सन्देह
Show Answer/Hide
8. नाटक लेखन में संवाद से पूर्व निम्न में से किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कोलन
(B) कोष्ठक
(C) योजक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. ‘नदी नाव संयोग’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) दीर्घ मेल
(B) लघु मेल
(C) क्षणिक मेल
(D) विस्तार मेल
Show Answer/Hide
10. ‘पसीना’ शब्द का तत्सम रूप है :
(A) प्रस्वन
(B) प्रसिवन
(C) प्रस्विन
(D) प्रस्विन्न
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित शब्दों में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) गुरु
(B) सीधा-साधा
(C) ज्योत्स्ना
(D) प्रज्वलित
Show Answer/Hide
12. अंश का अर्थ होता है ‘भाग’ तो ‘अंस’ का अर्थ होगा:
(A) उभय
(B) आशा
(C) सहारा
(D) कंधा
Show Answer/Hide
13. ‘हस्ताक्षर’ शब्द है :
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) एकवचन एवं बहुवचन दोनों
(D) प्रसंग के अनुसार
Show Answer/Hide
14. आर्य भाषा परिवार में शामिल नहीं है :
(A) वैदिक संस्कृत
(B) फारसी (पहलवी)
(C) मंडारिन (चीनी)
(D) प्राकृत
Show Answer/Hide
15. ‘बच्चों को तेज बुखार था।’ इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) पूरक क्रिया का
(B) कर्म क्रिया का
(C) कर्म एवं पूरक क्रिया दोनों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. निम्न में से कौन-सी गद्य रचना महादेवी वर्मा द्वारा लिखित नहीं है ?
(A) अतीत के चलचित्र
(B) श्रृंखला की कड़ियाँ
(C) पथ के साथी
(D) अशोक के फूल
Show Answer/Hide
17. ‘आदि से अंत तक’ के लिए, एक शब्द होगा:
(A) अक्षरशः
(B) आदिअंत
(C) आद्योपांत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. स्वर सन्धि का भेद नहीं है :
(A) दीर्घ सन्धि
(B) जश्त्व सन्धि
(C) गुण सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
Show Answer/Hide
19. जो प्रत्यय संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों में जुड़कर नये शब्दों की रचना करते हैं, वह कहलाते हैं :
(A) अनीय प्रत्यय
(B) तद्धित प्रत्यय
(C) यत् प्रत्यय
(D) विन्तन प्रत्यय
Show Answer/Hide
20. ‘लोकोक्ति’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
Show Answer/Hide
Duration of municipalities 243v
Tyari chhod Raha hun