उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 26 नवम्बर 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – गणित और विज्ञान की उत्तरकुंजी (Mathematics & Science) यहाँ पर उपलब्ध है।
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 26 November 2021. Here UTET Paper 2 (Mathematics & Science) Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 60
SET – B
Exam Date :– 26th November 2021
UTET 26 Nov 2021 (Junior Level)
UTET Junior Level Paper Official Answer Key | Link |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 2 (Mathematics & Science) | Click Here |
UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Junior Level)
गणित और विज्ञान
(Official Answer Key)
91. ‘तीन खरीदने पर दो मुफ्त’, यहाँ दी गयी छूट का प्रतिशत है –
(A) 20%
(B) 33%
(C) 40%
(D) 66%
Show Answer/Hide
92. यदि एक घण्टे का y%, 1 मिनट 12 सेकण्ड है तो y का मान है –
(A) 1 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 1/2 मिनट
(D) 1/4 मिनट
Show Answer/Hide
93. दिए गए चित्र में यदि O वृत्त का केन्द्र है तो x और y के बीच सम्बन्ध होगा –
Figure
(A) x – 2y = 0
(B) y – 2x = 0
(C) x + 2y = 270°
(D) x + 2y = 360°
Show Answer/Hide
94. यदि x, z से 50% बड़ा हो और y, z से 25% बड़ा हो, तो x, y से कितने प्रतिशत बड़ा होगा?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 75%
Show Answer/Hide
95. यदि p + q = 10 और pq = 5 है, तो p/q + q/p मान होगा
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 22
Show Answer/Hide
96. किसी समबाहु त्रिभुज के परिवृत्त त्रिज्या और अंतःवृत्त त्रिज्या का अनुपात होगा
(A) 1:2
(B) 3:1
(C) 2:1
(D) 1:3
Show Answer/Hide
97. मूल्यांकन के किस पहलू का प्रयोग किया जाता है जब एक अध्यापक यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों ने गणित में एक अभ्यास पूरा कर लिया है और यह भी सुनिश्चित करता है कि निर्देश स्पष्ट और विशिष्ट हैं?
(A) वैधता
(B) व्यावहारिकता
(C) विश्वसनीयता
(D) स्थिरता
Show Answer/Hide
98. एक छात्र गणित सीखने में कठिनाई महसूस करता है। उसके अधिगम से संबंधित समस्याओं के समाधान का सबसे सही उपचार है
(A) कठोर परिश्रम के लिए सुझाव
(B) पुस्तकालय में पर्यवेक्षित अध्ययन
(C) निजी शिक्षण (ट्यूशन) के लिए सुझाव
(D) निदानात्मक शिक्षण
Show Answer/Hide
99. गणित शिक्षण में अन्वेषणात्मक रणनीति के प्रयोग का मूल उद्देश्य है
(A) छात्रों को वैज्ञानिक विधि से सिखाने का प्रशिक्षण देना।
(B) छात्रों को अवलोकन कौशल का प्रशिक्षण देना।
(C) छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाना।
(D) छात्रों का स्मृति स्तर बढ़ाना।
Show Answer/Hide
100. एक सपाट सतह जो सभी दिशाओं में अनिश्चित रूप से बढ़ती है, वह कहलाती है
(A) समतल
(B) रेखा
(C) रेखाखण्ड
(D) बिन्दु
Show Answer/Hide
101. 14 सेमी. भुजा वाले एक वर्ग के अन्दर खींचे जा सकने वाले बड़े से बड़े वृत्त का क्षेत्रफल है
(A) 616 सेमी2.
(B) 308 सेमी2
(C) 154 सेमी2.
(D) 196 सेमी2
Show Answer/Hide
102. एक चोर 2:30 pm पर एक कार चुराकर 60 किमी./घं. की गति से भागता है। चोरी का पता 3.00 pm पर लगता है और कार मालिक दूसरी कार से 75 किमी./घं. की गति से उसका पीछा करता है। वह चोर को कब पकड़ पायेगा?
(A) 4:30 pm
(B) 4:45 pm
(C) 5:00 pm
(D) 5:15 pm
Show Answer/Hide
103. एक व्यक्ति को एक घड़ी ₹ 1140 में बेचने पर 5% का घाटा चुकाना पड़ता है। 5% लाभ कमाने हेत घड़ी को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(A) ₹ 1140
(B) ₹ 1197
(C) ₹ 1254
(D) ₹ 1260
Show Answer/Hide
104. एक समान्तर चतुर्भुज का एक आंतरिक कोण उसके सबसे छोटे कोण के दोगुने से 30° कम है। तब इसका सबसे बड़ा आंतरिक कोण होगा
(A) 70°
(B) 100°
(C) 110°
(D) 170°
Show Answer/Hide
105. x का मान ज्ञात कीजिए यदि नीचे दिये गये डाटा का समान्तर माध्य शून्य है
संख्या | आवृत्ति |
x + 3 |
3 |
x – 7 | 7 |
x – 4 | 11 |
(A) 8
(B) 7
(C) 21
(D) 4
Show Answer/Hide
106. यदि एक घन की प्रत्येक भुजा तीन गुना कर दी जाय तो इसका आयतन बढ़ेगा
(A) 800%
(B) 900%
(C) 2600%
(D) 2700%
Show Answer/Hide
107. एक ईंट की मापें 20 सेमी. x 10 सेमी. x 7.5 सेमी. है। 20 मी. x 2 मी. x 0.75 मी. माप वाली दीवार बनाने में कितनी ईंटें लगेंगी?
(A) 10,000
(B) 15,000
(C) 20,000
(D) 25,000
Show Answer/Hide
108. तीन वृत्त एक दूसरे को वाह्यतः स्पर्श करते हैं। उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 5 सेमी., 6 सेमी. और 7 सेमी. है। वृत्तों की त्रिज्याएं बताइए –
(A) 2 सेमी., 3 सेमी., 4 सेमी.
(B) 3 सेमी., 4 सेमी., 1 सेमी.
(C) 2.5 सेमी., 3 सेमी., 3.5 सेमी.
(D) 1 सेमी., 2 सेमी., 4 सेमी.
Show Answer/Hide
109. 2/5 , 3/10 और 4/15 का ल. स. प. है
(A) 2/5
(B) 1/15
(C) 9/5
(D) 12/5
Show Answer/Hide
110. दो वृत्तों पर खींची गई अधिक से अधिक उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाओं की संख्या बताइए, जबकि दोनों वृत्त एक दूसरे को बाह्य स्पर्श करते हैं –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
Kindly give the solution also for mathematics question