RPSC ACF And Forest Range Officer Exam Paper With Answer Key

RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC ACF (Assistant Forest Conservator) और FRO (Forest Range Officer) की परीक्षा 25 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC ACF and FRO परीक्षा का वानिकी (Forestry) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC ACF (Assistant Forest Conservator) and FRO (Forest Range Officer) Exam on 25 February 2021. This RPSC ACF and FRO Forestry Exam Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC ACF and FRO Exam 2021
विषय (Subject) : – वानिकी (Forestry)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 February 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC ACF & FRO Exam Paper 2021
Paper III (Forestry)
(Answer Key)

1. एक पुनरुत्पादन सर्वेक्षण सामान्यतः किस समय किया जाता है ?
(1) कार्य योजना का संशोधन
(2) स्टॉक नक्शा बनाने के लिए
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. उपभोक्ता अपनी आय किस सूत्र के अनुसार खर्च करता है ?
(1) बढ़ते दाम
(2) कुल उपयोगिता
(3) घटते दाम
(4) सम-सीमान्त उपयोगिता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. वन प्रबन्धन में निम्न में से कौन सा “ट्राइनिटी ऑफ नॉर्स” से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) सामान्य पुनरुत्पादन
(2) सामान्य आयु श्रेणी वितरण
(3) सामान्य वन निधि
(4) सामान्य संवृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. भारतीय वन अधिनियम में आरक्षित वनों को किस सेक्शन संख्या के अनुसार घोषित किया गया है ?
(1) तेरहवें
(2) बीसवें
(3) छब्बीसवें
(4) अट्ठाइसवें

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. कटाई तथा तटबंध के क्षेत्र को क्या रंग दिया है ?
(1) नीला
(2) गंबोज
(3) हरा
(4) काला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. एक काष्टा सिद्धान्त द्वारा प्रतिपादित किया
(1) अब्रिविले
(2) क्लिमेन्ट्स
(3) व्हीटेकर
(4) ब्रेन्डिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में, इनमें से क्रमशः कुल अध्याय एवं अनुभाग शामिल
(1) छः एवं साठ
(2) सात एवं छियासठ
(3) आठ एवं छियासठ
(4) पाँच एवं पचपन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. क्वाडरेंटल बियरिंग की संख्या किससे ज्यादा नहीं होती ?
(1) 120°
(2) 90°
(3) 60°
(4) 30°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र स्थित है
(1) देहरादून
(2) भोपाल
(3) हैदराबाद
(4) कोलकता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. भारतीय अनियमित आश्रय प्रणाली में उत्पादित फसल सामान्यतः होती है
(1) सम-आयु
(2) विषम-आयु
(3) प्रारम्भ में विषम तत्पश्चात् सम-आयु
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. सड़क निर्माण, स्ट्रीट, जलनिकास चैनल तथा पानी की पाइप बिछाने के लिए किया गया सर्वेक्षण :
(1) सिटी सर्वेक्षण
(2) इंजीनियरिंग सर्वेक्षण
(3) कडास्ट्रल सर्वेक्षण
(4) टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. दलबरजिया सिसो में पत्तियों को भक्षण करने वाले कीट को पहचानिये –
(1) प्लेकोप्टेरा रिफ्लेक्सा
(2) टोनिका निविफेराना
(3) हेपेलिया मेकेरेलिस
(4) हिप्सीपाइला रोबस्टा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. लोगों के बीच वृक्ष चेतना पैदा करने के लिए एवं, पर्याप्त उत्साह उत्पन्न करने को वृक्षारोपण का संयोजित आयोजन “वन महोत्सव” किस वर्ष में आरम्भ किया गया ?
(1) 1929
(2) 1952
(3) 1950
(4) 1988

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. केवड़ा तेल का क्या स्रोत है ?
(1) वलेरियाना ओफीसीनेल
(2) पैंडेनस टिक्टोरियस
(3) ससूरिया लापा
(4) सिंबोपोगोन मार्टिनी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्न में से असत्य कथन को चुनिए :
(1) प्राविधिक आवर्तन को सामान्यतः उद्योग पौधरोपण (वृक्षारोपण) में अपनाया जाता है।
(2) वनवर्धनीय आवर्तन को आस्यिक प्रबन्धन एवं मनोरंजन वनों में उपयोग किया जाता है।
(3) भौतिक आवर्तन, पूँजी लागत का सर्वाधिक औसत शुद्ध आय को प्राप्त करता है।
(4) अधिकतम आयतन उत्पादन आवर्तन में माध्य वार्षिक संवृद्धि का उपयोग किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. एक जंगल की क्षेत्रीय इकाई जो कि स्थाई रूप से प्रशासनिक एवं अभिलेख के उद्देश्य से परिभाषित की जाती है एवं कार्य योजना में प्रबन्धन की सबसे छोटी स्थायी इकाई है
(1) ब्लॉक
(2) कूप
(3) कम्पार्टमेंट
(4) कार्य वृत्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. वायुमंडल में कितने प्रतिशत (%) नाइट्रोजन है ?
(1) 78%
(2) 0.03%
(3) 20%
(4) 0.93%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सामयिक व्यवस्था के आधार पर टोन्गिया प्रणाली के अधीन सम्मिलित किया गया है
(1) कोनकोमिटेन्ट
(2) इन्टरपोलेटेड
(3) कोइन्सीडेन्ट
(4) इन्टरमिटेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. प्रबन्धन की एक लिखित योजना जो कि नीति और कार्रवाई की निरंतरता का उद्देश्य रखती है एवं एक वन के उपचार को नियंत्रित करती है, कहलाता है
(1) प्रबंधन योजना
(2) कार्य योजना
(3) वन संवर्धन प्रणाली
(4) अनुभाग विवरण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्न में से कौन सा सहभोजिता का उदाहरण है ?
(1) लिआना
(2) माइकोराइजा
(3) ब्राउजिंग
(4) परागण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!