HPSSC Executive Officer, Secretary Exam 27 Sep 2020 (Answer Key)

HPSSC Executive Officer, Secretary, Manager Exam 27 Sep 2020 (Official Answer Key)

HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कार्यकारी अधिकारी, सचिव (Executive Officer, Secretary)  की परीक्षा का आयोजन 27 सितम्बर 2020 को कराया गया। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) कार्यकारी अधिकारी, सचिव (Executive Officer, Secretary) परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Executive Officer, Secretary Exam Pap. HPSSC Executive Officer, Secretary Exam Held on 27 September 2020. Himachal Pradesh Staff Selection Commission Executive Officer, Secretary Exam Paper With Answer Key Available Here.   

Exam – Executive Officer, Secretary Exam 2020
Organizer – HPSSC 
Paper Code – A
Date – 27 September 2019 (Sunday)
Total Questions – 100

HPSSC Executive Officer, Secretary Exam Paper 2020
(Official Answer Key)

Click Here This Paper in English Language

1. रायसीना डायलॉग, 2020 के दौरान, भारत ने किस देश के साथ ‘ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) डेनमार्क
(b) फिनलैंड
(c) रूस
(d) मालदीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निधि कंपनियां क्या हैं?
(a) वे अपने सदस्यों को केवल अपने परस्पर लाभ हेतु राशि जमा करती और ऋण देती हैं
(b) वे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) हैं
(c) वे केवल अपने शेयर धारक सदस्यों से लेन देन करती हैं
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भूमि राशी पोर्टल’ किससे संबंधित नहीं है?
(a) यह राजस्व रिकॉर्ड के रखरखाव से संबंधित है
(b) इसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2018 में शुरू किया गया
(c) यह योजनाओं हेतु भूमि प्रक्रिया पूर्ति का एकल मंच है
(d) इसे सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘ROPAX’ सेवा क्या है?
(a) यह मुंबई और मांडवा (महाराष्ट्र) के बीच शुरु की गई एक नौका सेवा है
(b) इसके लिए ROPAX जलयान M2M-1 का इस्तेमाल किया जाएगा
(c) इसमें 200 कार और 1000 यात्री ले जा सकते हैं
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवने
(b) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया
(c) एडमिरल करमबीर सिंह
(d) जनरल बिपिन रावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण XIV’ किया?
(a) चीन
(d) नेपाल
(c) ऑस्ट्रेलिया
(b) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन बनी?
(a) शिवांगी स्वरूप
(b) अवनी चतुर्वेदी
(c) अनुश्री दत्ता
(d) शिवांशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. खादी के निर्यात के प्रोत्साहन के लिए सरकार ने कौन सा टैग में दिया गया है?
(a) वीआईपी टैग
(b) एचएस टैग
(c) बोनस टैग
(d) जीएम टैग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. हाल ही में भारत और पाकिस्तान में कौन से दो गुरुद्वारों में करतारपुर कॉरिडोर लिंक खोले गए?
(a) डेरा बाबा नानक और दरबार साहिब
(b) हरमिंदर साहिब और दरबार साहिब
(c) फतेहगढ़ साहिब और बाबा नानक
(d) तख्त श्री केशगढ़ साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. तवान्ग त्यौहार किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. किसकी अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किया गया था?
(a) अजीत कुमार
(b) के. कस्तूरीरंगन
(c) अभिजीत सेन
(d) प्रकाश जावड़ेकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘पूर्वोदय’ योजना पूर्वी क्षेत्र में किस क्षेत्र के विकास से संबंधित है?
(a) शिक्षा
(b) तेल और गैस
(c) परमाणु
(d) स्टील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘स्वच्छ निर्मल तट अभियान’ किस तरह की गतिविधि से संबंधित है?
(a) इसका उद्देश्य 50 चिन्हित समुद्र तटों को साफ करना है
(b) यह तटीय इको-सिस्टम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए है
(c) इन गतिविधियों का पर्यावरण क्लब के नोडल अफसर देख रेख करेंगे
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘टेक सागर’ क्या है?
(a) एक ऑनलाइन पोर्टल
(b) प्रौद्योगिकी केंद्र
(c) अत्याधुनिक तकनीक
(d) एक बैलिस्टिक मिसाइल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. संयुक्त राष्ट्र हैप्पीनेस रिपोर्ट, 2020 के बारे में कौन सा तथ्य सही नहीं है?
(a) फिनलैंड को विश्व के सबसे खुशहाल राज्य के रूप में स्थान दिया गया है
(b) भारत 144 वें स्थान पर है
(c) भारत की रैंकिंग उसके पड़ोसियों की तुलना में बेहतर है
(d) भारत अंतिम 15 के समूह में पहली बार आया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘डूमसडे वॉल्ट’ क्या है?
(a) यह नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्पिट्स बर्जर द्वीप में स्थित एक वाल्ट है
(b) यह विभिन्न प्रकार के फसल बीजों को संरक्षित करना है
(c) इसे कृत्रिम 18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ठंडा किया जाता है
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘मेकांग-गंगा सहयोग (MGC)’ का सदस्य कौन सा देश नहीं है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सूची-I और सूची-II का मिलान करें और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर दें:
सूची-I (सीईओ का नाम)   सूची-II (कंपनियां)
I. सुंदर पिचाई           a. एडोब)
II. शांतनु नारायण     b. माइक्रोसॉफ्ट
III. सत्य नडेला        c. सैनडिस्क
IV. संजय मेहरोत्रा   d. गूगल
(a) a b c d
(b) d a b c
(c) d c b a
(d) a c b d

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा दुनिया के 8 वें आश्चर्य के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) एस सी ओ
(b) यूरोपीय संघ
(c) सार्क
(d) आसियान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) जर्मनी
(b) नीदरलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!