बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (48-52वीं)(BPSC Prelims 48-52th Exam 2008) की परीक्षा का आयोजन 2008 में किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – BPSC Pre (48 – 52 th) – 2008
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
बिहार PCS 48-52वीं प्रारंभिक परीक्षा
(BPCS Pre Exam 48 – 52th) 2008 With Answer Key
सामान्य अध्ययन
1. मध्य काल में बंटाई शब्द का अर्थ था
(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) सम्पत्ति कर
Show Answer/Hide
2. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) महापद्मनन्द
Show Answer/Hide
3. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे
(a) मौलवी अहमदुल्लाह
(b) तात्या टोपे
(c) नाना साहिब
(d) कुंवर सिंह
Show Answer/Hide
4. अन्तिम मौर्य सम्राट था
(a) जालौक
(b) अवन्ति वर्मा
(c) नन्दीवर्धन
(d) वृहद्रथ
Show Answer/Hide
5. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
(a) ऐवज को
(b) नासिरुद्दीन महमूद को
(c) अलीमर्दान को
(d) मलिक-जानी को
Show Answer/Hide
6. पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गयी
(a) आर.के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जार्ज ओरवेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) प्रिन्सेप
(b) एच.डी. संकालिया
(c) एस.आर. गोयल
(d) वी.एन. मिश्रा
Show Answer/Hide
8. हुमायूं ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(a) 1532 ई. में
(b) 1531 ई. में
(c) 1533 ई. में
(d) 1536 ई. में
Show Answer/Hide
9. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया
(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार से ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(d) मद्रास प्रेसिडेंसी से मराठा
Show Answer/Hide
10. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(a) विलियम जोन्स
(b) वी. स्मिथ
(c) आर.के. मुखर्जी
(d) डी.आर. भण्डारकर
Show Answer/Hide
11. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया
(a) 1550 ई. में
(b) 1575 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) 1572 ई. में
Show Answer/Hide
12. विहार में ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू करने का कारण था
(a) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(d) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
Show Answer/Hide
13. कौटिल्यकृत अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित हैं ?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15
Show Answer/Hide
14. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहां
(d) शाहजहां
Show Answer/Hide
15. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गयी?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना
Show Answer/Hide
16. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिये विख्यात है?
(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पालि अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय
Show Answer/Hide
17. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(a) 1 नवम्बर, 1853 को
(b) 31 दिसम्बर, 1857 को
(c) 6 जनवरी, 1958 को
(d) 17 नवम्बर, 1859 को
Show Answer/Hide
18. विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहाँ है?
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) राजगीर
(d) पटना
Show Answer/Hide
19. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की
(a) 12 अगस्त, 1765
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765
Show Answer/Hide
20. भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.टी. रनदेव
(b) सत्य भक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन.एम. जोशी
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .