उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा समूह उत्तराखंड वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 फरवरी, 2020 को किया गया । यह परीक्षा (102) वन आरक्षी/ वन रक्षक (Forest Guard) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (10:00 AM – 12:00 PM) में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
UKSSSC organized the Uttarakhand Forest Guard Exam Paper on 16th Feb 2020. This Exam Paper Forest Guard Exam Paper 2020 Question Paper with Answer Key.
Post Name – वन आरक्षी/ वन रक्षक (Forest Guard)
Post Code – 102
Exam Date – 16 Feb, 2020
Number of Questions – 100
Click Here to Download Official Answer Key
Read Also ….
Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 2020
First Shift (Official Answer Key)
1. स्रोत भाषा में व्यक्त विचारों को लक्ष्य भाषा में अभिव्यक्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षेपण
(B) पल्लवन
(C) प्रेषण
(D) अनुवाद
Show Answer/Hide
2. मनोहर श्याम जोशी की ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी का मुख्य पात्र है:
(A) वंशीधर
(B) भूषण
(C) दत्ता जी राव
(D) यशोधर बाबू
Show Answer/Hide
3. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने निम्न में से किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) मतवाला
(B) सरस्वती
(C) कल्पना
(D) प्रतीक
Show Answer/Hide
4. ‘पासपोर्ट’ को हिंदी में कहते हैं :
(A) हवाई पत्र
(B) निर्यात पत्र
(C) पारपत्र
(D) प्रेषण पत्र
Show Answer/Hide
5. ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) तमाल
(B) हय
(C) जम्बुक
(D) वायस
Show Answer/Hide
6. बघेली किस उपभाषा की बोली है ?
(A) पूर्वी हिन्दी की
(B) पश्चिमी हिन्दी की
(C) राजस्थानी की
(D) बिहारी की
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से क्रिया के सही भेद हैं :
(A) सकर्मक, अकर्मक
(B) विकर्मक , सकर्मक
(C) विकर्मक , अकर्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है:
(A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए।
(B) देश भर में यह बात फैल गई।
(C) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
(D) न जाने कितने जीव पैदा होते हैं।
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से दंतोष्ठय ध्वनियाँ हैं :
(A) य र
(B) ल व
(C) प फ
(D) व फ
Show Answer/Hide
10. ‘किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, मंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दिया जाता है’ को कहते हैं :
(A) निविदा
(B) टिप्पण
(C) विज्ञप्ति
(D) प्रतिवेदन
Show Answer/Hide
11. ‘कुश + आसन’ में संधि है :
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
Show Answer/Hide
12. जो शब्द लिंग, वचन तथा काल के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें कहते हैं :
(A) विकारी शब्द
(B) अविकारी शब्द
(C) रुढ़ शब्द
(D) योगरुढ़ शब्द
Show Answer/Hide
13. संबंधवाचक संज्ञा विशेषण का उदाहरण है :
(A) मौसेरा भाई
(B) तीन सेर
(C) मीठा फल
(D) कड़वी बात
Show Answer/Hide
14. ‘ई-मेल’ किस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ?
(A) श्रव्य माध्यम के
(B) मुद्रण माध्यम के
(C) परंपरागत माध्यम के
(D) आधुनिक दृश्य माध्यम के
Show Answer/Hide
15. अर्ध सरकारी पत्र के प्रारूप में प्रेषक का नाम एवं पदनाम होता है :
(A) बाई ओर अंत में
(B) दाई ओर अंत में
(C) बाई ओर शीर्ष पर
(D) दाई ओर शीर्ष पर
Show Answer/Hide
16. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(A) उज्जवल
(B) उजज्वल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्वल
Show Answer/Hide
17. ‘पूर्ववर्ती’ का विपरीतार्थक शब्द है :
(A) पश्चिमवर्ती
(B) दक्षिणवर्ती
(C) परवर्ती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. ‘नीलिमा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) इमा
(B) लिमा
(C) नी
(D) मा
Show Answer/Hide
19. अंडमान-निकोबार में शासन और शिक्षा की भाषा है :
(A) बंगाली
(B) निकोबारी
(C) हिंदी
(D) अंडमानी
Show Answer/Hide
20. ‘छात्र ने परिश्रम नहीं किया इसलिए वह अनुत्तीर्ण हो गया’ यह वाक्य है :
(A) सरल वाक्य
(B) जटिल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) निरर्थक वाक्य
Show Answer/Hide
Sir pdf milegi kya 2 no papers ki
Forest guard uk
Sir please upload answer paper in English also.