51. निम्नलिखित में से फर्श टाइल्स बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मेलामाइन एक उदाहरण है
(A) पॉलीथीन
(B) थर्मोप्लास्टिक
(C) पी बी सी
(D) थर्मों सेटिंग प्लास्टिक
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित आकृति PQRS में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 16
(B) 10
(C) 18
(D) 12
Show Answer/Hide
53. भारत में गाँव से नगर की ओर प्रवास का निम्नलिखित में से क्या कारण है ?
(A) शहरों में अधिक श्रम की माँग
(B) गाँव-शहर के बीच असंतुलित विकास
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में कम रोजगार
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
54. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के लिए हेडलाइन मुद्रास्फीति का अनुमान क्या है?
(A) 5.0%
(B) 4.1%
(C) 5.5%
(D) 4.5%
Show Answer/Hide
55. बिहार में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सौ वर्ष किसके द्वारा संपादित
(A) के. के. दत्त
(B) पी. एन. ओझा
(C) ए. आर. देसाई
(D) बी. बी. मिश्रा
Show Answer/Hide
56. किन जीवों में बीजाणु निर्माण द्वारा प्रजनन होता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) खमीर
(D) फर्न
Show Answer/Hide
57. अंग्रेजों ने राजधानी को दिल्ली कब स्थानांतरित किया ?
(A) 1912
(B) 1913
(C) 1911
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
58. जोजिला सुरंग निम्नलिखित में से किन स्थानों को जोड़ेगा ?
(A) मनाली एवं जम्मू
(B) मनाली एवं लाहौल-स्पिति घाटी
(C) श्रीनगर एवं लेह
(D) श्रीनगर एवं जम्मू
Show Answer/Hide
59. आत्मकथा “आई हैव द स्ट्रीट्स ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी” के लेखक कौन हैं ?
(A) एस. श्रीसंत
(B) सुरेश रैना
(C) राहुल द्रविड़
(D) आर. अश्विन और एस. मोंगा
Show Answer/Hide
60. फरवरी 2024 में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) अर्जेंटीना
(B) अबू धाबी
(C) इंडोनेशिया
(D) स्विट्ज़रलैंड
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो