70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

December 13, 2024

21. उस निर्वाचन क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ से ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में चुने गए थे ।
(A) लाइकेरा
(B) के ओनझर
(C) तेलकोड
(D) हिंजिली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. किसानों द्वारा विपत्तियों का सामना करने को उजागर करने के लिए सहजानंद सरस्वती ने किस समाचार पत्र को प्रकाशित किया ?
(A) लोक संग्रह
(B) द ब्रोकेन विंग
(C) इण्डियन नेशन
(D) निर्बल सेवक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. एक दिन में घड़ी की सूइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं ?
(A) 23
(B) 12
(C) 24
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहे का अवस्य है ?
(A) सिनेबार
(B) बॉक्साइट
(C) लिमोनाइट
(D) पाइरॉइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. फराजी आंदोलन के संस्थापक करें-
(A) हाजी शरीयतुल्लाह
(B) सैय्यद अहमद
(C) दूधू मियां
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिदेह की 31 जुलाई 2024 को कथित तौर पर इजरायली हवाई हमले में कहीं हत्या कर दी गई थी ?
(A) लेबनान
(B) फिलिस्तीन
(C) ईरान
(D) जॉर्डन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. क्रिसिल की रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2030 तक भारत में कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार कितना बढ़ने की उम्मीद है?
(A) ₹100 – 120 लाख करोड़,
(B) ₹50 – 70 लाख करोड़
(C) ₹120 – 150 लाख करोड़
(D) ₹70 – 80 लाख करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित भारत की पर्वत श्रेणियों हैं
1. गायें पहाडिय
2. नन्दादेवी
3. कामे
निम्नलिखित में से इनका पूर्व से पश्चिम सही क्रम क्या है ?
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. सूची-I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए
सूची – I – सूची – II
a. वैशाली – 1. रेशमी वस्त्र
b. भागलपुर – 2. सोना
c. जमुई – 3. रेल डिब्बा कारखाना
d. मधेपुरा – 4. पुष्प उत्पादन
दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए ।
.    a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 3 4 1 2
(C) 4 1 2 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. लगभग 200 वर्षों तक तटस्थ रहने के बाद, मार्च 2024 में निम्नलिखित में से कौन-सा देश आधिकारिक तौर पर नोटों में शामिल हो गया ?
(A) स्वीडन
(B) उत्तर मैसेडोनिया
(C) आइसलैंड
(D) फिनलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop