21. उस निर्वाचन क्षेत्र का नाम बताइए जहाँ से ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में चुने गए थे ।
(A) लाइकेरा
(B) के ओनझर
(C) तेलकोड
(D) हिंजिली
Show Answer/Hide
22. किसानों द्वारा विपत्तियों का सामना करने को उजागर करने के लिए सहजानंद सरस्वती ने किस समाचार पत्र को प्रकाशित किया ?
(A) लोक संग्रह
(B) द ब्रोकेन विंग
(C) इण्डियन नेशन
(D) निर्बल सेवक
Show Answer/Hide
23. एक दिन में घड़ी की सूइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं ?
(A) 23
(B) 12
(C) 24
(D) 22
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहे का अवस्य है ?
(A) सिनेबार
(B) बॉक्साइट
(C) लिमोनाइट
(D) पाइरॉइट
Show Answer/Hide
25. फराजी आंदोलन के संस्थापक करें-
(A) हाजी शरीयतुल्लाह
(B) सैय्यद अहमद
(C) दूधू मियां
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
28. हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिदेह की 31 जुलाई 2024 को कथित तौर पर इजरायली हवाई हमले में कहीं हत्या कर दी गई थी ?
(A) लेबनान
(B) फिलिस्तीन
(C) ईरान
(D) जॉर्डन
Show Answer/Hide
27. क्रिसिल की रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2030 तक भारत में कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार कितना बढ़ने की उम्मीद है?
(A) ₹100 – 120 लाख करोड़,
(B) ₹50 – 70 लाख करोड़
(C) ₹120 – 150 लाख करोड़
(D) ₹70 – 80 लाख करोड़
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित भारत की पर्वत श्रेणियों हैं
1. गायें पहाडिय
2. नन्दादेवी
3. कामे
निम्नलिखित में से इनका पूर्व से पश्चिम सही क्रम क्या है ?
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
29. सूची-I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए
सूची – I – सूची – II
a. वैशाली – 1. रेशमी वस्त्र
b. भागलपुर – 2. सोना
c. जमुई – 3. रेल डिब्बा कारखाना
d. मधेपुरा – 4. पुष्प उत्पादन
दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए ।
. a b c d
(A) 2 3 4 1
(B) 3 4 1 2
(C) 4 1 2 3
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
30. लगभग 200 वर्षों तक तटस्थ रहने के बाद, मार्च 2024 में निम्नलिखित में से कौन-सा देश आधिकारिक तौर पर नोटों में शामिल हो गया ?
(A) स्वीडन
(B) उत्तर मैसेडोनिया
(C) आइसलैंड
(D) फिनलैंड
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो